'स्त्री 2' की श्रद्धा कपूर के ये स्टाइलिश एथिनक ऑउटफिट गणेश चतुर्थी पर आपको बनाएंंगे हिट: Ganesh Chaturthi Outfits Ideas
Ganesh Chaturthi Outfits Ideas

Ganesh Chaturthi Outfits Ideas: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी सुपर-डुपर हिट घोषित फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग, खूबसूरती और फिटनेस के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी लोगों के बीच चर्चे में बनी रहती हैं। श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन कोई ना कोई तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं। कुछ ही दिनों में गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला है, जिसे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर के कुछ एथनिक लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

श्रद्धा कपूर के इस बदले हुए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने रेड और गोल्डन कलर की साड़ी पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप कैरी किया है और कानों में छोटी सी झुमकी कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिंपल ब्रैड हेयरस्टाइल को गोटे के साथ क्रिएट करके अपने लुक को एकदम इंडियन स्टाइल में कंप्लीट किया है। वह इसमें एकदम ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं, जिसे आप भी गणेश चतुर्थी के मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं।

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अगर आप कुछ अलग स्टाइलिश आउटफिट कैरी करने की सोच रही हैं तो आपके लिए यह शरारा सूट बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। ‌ यह आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देगा। एक्ट्रेस इस आउटफिट में काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इस तरह के एलिगेंट आउटफिट को वियर करके आप सबसे अलग और सुंदर दिख सकती हैं। उन्होंने इसके साथ अपने बालों में लो पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है लेकिन आप अपने बालों को वेवी हेयर स्टाइल लुक भी दे सकती हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप और छोटी बिंदी ट्राई करके अपने लुक को कंप्लीट करें।

आप देख सकती हैं कि श्रद्धा कपूर इस लाइम ग्रीन कलर के सूट सेट में कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह इसमें एकदम मराठी मुलगी की तरह दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने गुलाबी बॉर्डर और सिल्वर एंब्रॉयडरी वाले लाइन ग्रीन कलर के सलवार सूट को कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने बालों में फ्लॉवर बन हेयर स्टाइल क्रिएट किया है और अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने झुमकों और नथ के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। गणेश चतुर्थी पर मराठी मुलगी वाइब्स पाने के लिए आप इस लुक को जरूर कॉपी करें।

श्रद्धा कपूर किसी भी तरह के आउटफिट में कमाल ही लगती हैं। वह अपने आउटफिट में जान डालने के लिए हर वह ट्रिक अपनाती हैं, जो उनके लुक को चार चांद लगा सके। उनका यह लुक देखने में बेहद जबरदस्त लग रहा है। अगर आप गणेश चतुर्थी पर कुछ डिफरेंट लुक ट्राई चाहती हैं तो आप इस तरह की इंडो वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसे ट्रेंडी लुक देने के लिए कमर बंद और प्लेन ब्लाउज ऐड किया जा सकता है। यह आपके लुक को निखारने में मदद करेंगे। इसके साथ चोकर स्टाइल नेकलेस पेयर करें और बालों को लाइट कर्ल या स्ट्रेट हेयर लुक दें।

श्रद्धा कपूर की यह बेहद खूबसूरत प्लेन मैरून जॉर्जेट साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। प्लेन साड़ी को स्कैलप्ड बॉर्डर के साथ बनाया गया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ अजरख प्रिंट वाला ब्लाउज कैरी किया है, जो इस लुक में जान डालने के लिए काफी है। इस स्टनिंग लुक के साथ उन्होंने कर्ली लॉन्ग हेयर के साथ लाइट मेकअप ट्राई किया है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...