फ्लॉलेस मेकअप के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग कैसे करें? अप्लाई करने की स्टेप बाई स्टेप गाइड: How to Use Face Powder
How To Apply Compact Powder Perfectly

How to use face powder: मेकअप के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें कॉम्पैक्ट पाउडर भी शामिल हैं, जिनको हम सालों से फेस पाउडर के नाम से जानते आ रहे हैं। इसको वैसे तो डेली यूज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह मेकअप का बेहद जरूरी पार्ट होता है। फेस पाउडर के इस्तेमाल से हमारा मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और यह सेटिंग पाउडर का काम भी करता है। फेस पाउडर एक मल्टीपरपज मेकअप प्रोडक्ट होता है, जो मेकअप से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करता है। चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल और पसीने से छुटकारा दिलाने में भी यह काफी हद तक काम करता है और इसके इस्तेमाल से नेचुरल ग्लो बढ़ता है। स्टेप बाय स्टेप गाइड से जान सकते हैं कि आपको कैसे कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपकी स्किन फ्लालेस नजर आए।

How to Use Face Powder-The Importance Of Cleansing, Toning And Moisturizing
The Importance Of Cleansing, Toning And Moisturizing

किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लीन करें और फिर हल्के मॉइश्चराइजर को लगाकर त्वचा को नमी युक्त बेस दें। यह स्टेप पैराबेन फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स को चिपकाने के लिए एक स्मूथ एवं बेस बनाने में मदद करेगा।

किसी भी तरह के मेकअप प्रोडक्ट को लगाने से पहले स्किन पर प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। यह एक जरूरी स्टेप है, जिससे चेहरे पर चिकना बेस बनाने और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

चेहरे के उन सभी जगहों पर कंसीलर का उपयोग करें जहां आपको कवरेज की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए आंखों के नीचे, मुंह के आसपास या चेहरे के किसी भी लाइट पार्ट पर इसे जरूर लगाएं। इसके बाद पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाकर इसे अच्छे से ब्लेंड करें।

apply compact powder perfectly
apply compact powder perfectly

अगर आपकी स्किन फेयर है तो अंडरटोन वाले कॉम्पैक्ट पाउडर को ही खरीदना चाहिए और डस्की स्किन के लिए ऑरेंज स्किन टोन वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। मेकअप ब्रश पर पाउडर की थोड़ी मात्रा लें और एक्स्ट्रा पाउडर को थपथपा कर उस पर से हटा दें। अब ब्रश से पाउडर को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे अप्लाई करें। इससे टी जोन से लगाने की शुरुआत करके चेहरे के कॉर्नर की ओर राउंड शेप में बाहर की ओर ब्लेंड करें। ‌नेचुरल और मैट फिनिश लुक पाने के लिए आप अपने फाउंडेशन में कॉम्पैक्ट पाउडर र को मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हो सके तो इसके लिए फ्लकी ब्रश का इस्तेमाल करें। ‌वैसे तो कॉम्पैक्ट पाउडर स्किन को स्मूथ लुक देने में मदद करता है लेकिन अधिक इस्तेमाल से आपको चेहरा ड्राई नजर आ सकता है।इसलिए थोड़ी मात्रा में ही इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

मेकअप कंप्लीट होने के बाद फेस पर सेटिंग स्प्रे से हल्का स्प्रे करें और इस दौरान स्प्रे की बोतल को कम से कम 9 से 10 इंच दूर ही रखें। स्प्रे करने के बाद इसे कुछ मिनट के लिए सेट होने के लिए छोड़ देंष यह तरीका आपके मेकअप को लॉक करने और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने में मदद करेगा।

  • इसके अलावा क्रीमी लिपस्टिक को मैट लुक देने के लिए आप अपने लिप्स पर थोड़ी मात्रा में कॉम्पैक्ट पाउडर अप्लाई करें। इससे लिपस्टिक का सारा क्रीम ऑब्जर्व हो जाएगा और आपके होंठ मैट फिनिश नजर आएंगे।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल आप आईशैडो के बेस के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आंखों के ऊपर पाउडर को लगाने के बाद मैट आईशैडो अप्लाई करके अच्छे तरीके से ब्लेंड करें। इससे आपको बेहतरीन लुक मिलेगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...