How to Apply Highlighter with Steps: हाइलाइटर मेकअप प्रोडक्ट का ही एक हिस्सा होता है। सनकिस्ड ग्लो पाने के लिए इसको अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें। फेस को पतले से मोटा या मोटा से पतला दिखाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल आजकल काफी ट्रेंड में है। मेकअप के दौरान हाइलाइटर अप्लाई करने से स्किन को काफी अट्रैक्टिव कलर बूस्ट मिलता है और इसे लगाने से फेस के बोन स्ट्रक्चर उभर कर आते हैं। हाइलाइटर लगाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं लेकिन लाइट और नेचुरल ग्लो के लिए एयरब्रश का इस्तेमाल करना बेस्ट होता है। आप इसे मेकअप स्पंज की मदद से भी अप्लाई कर सकती हैं। हाइलाइटर आपकी स्किन को शाइनिंग टच देने में मदद करता है। यह क्रीम, पाउडर और लिक्विड फॉर्म में आसानी से मार्केट में मिल जाता हैं। महिलाएं इस प्रोडक्ट के बारे में जानकर इससे अपनाना तो चाहती हैं लेकिन उन्हें इसे सही तरीके से लगाने की जानकारी नहीं होती है। इसके लिए आप एक आसान स्टेप बाय स्टेप ट्यूटोरियल को फॉलो करके अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
Also read: 10+ अच्छी आदतें जो आपकी स्किन को बनाएंगी हेल्दी और ग्लोइंग: Glowing Skin Care
हाइलाइटर क्या है?

हाइलाइटर एक मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे आपके चेहरे के कुछ हिस्सों को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। हाइलाइटर अलग-अलग शेड में आता है और इसे चेहरे के उन एरिया पर लगाया जाता है, जहां सन रेज हाइलाइट होती है, जिससे आपका चेहरा उभरा हुआ और चमकदार नजर आता है।
स्टेप 1- हाइलाइटर का सही शेड चुनें
हाइलाइटर को स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदना चाहिए। वरना हाइलाइटर गलत के गलत शेड के कारण आपका कांप्लेक्शन डल दिखाई दे सकता है। अगर आपकी स्किन फेयर है तो आपको स्टिक हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही जिन महिलाओं की स्किन टैन होती है। उन्हें गोल्ड या पीच हाइलाइटर को अप्लाई करना चाहिए, जिससे आपकी स्किन नेचुरल ग्लो करेगी।
स्टेप 2- फाउंडेशन में करें मिक्स
हाइलाइटर को आप फाउंडेशन में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप जितना फाउंडेशन ले रही हैं उसके अनुसार हाइलाइटर की क्वांटिटी कम होनी चाहिए। स्मूथ लुक पाने के लिए हाइलाइटर को पूरे चेहरे पर प्रॉपर तरीके से अप्लाई करें।
स्टेप 3- ब्लशर के साथ मिलाएं

आप ब्लशर लगाते समय या इससे पहले भी हाइलाइटर का उपयोग कर सकती हैं। हाइलाइटर को ब्लश के ऊपर लगाने के लिए सबसे पहले चीक बोन्स पर ब्लशर अप्लाई करें और अब उसके ऊपर हाइलाइटर की एक पतली परत लगाएं।
स्टेप 4- इन जगहों पर लगाएं हाइलाइटर (Apply Highlighter Makeup Tips)
- हाइलाइटर को कंसीलर में थोड़ी मात्रा में मिलाकर स्पंज से आंखों के नीचे अप्लाई करें। इससे आपकी आंखें आकर्षक नजर आएंगी। वहीं सेटिंग पाउडर और फाउंडेशन को मिक्स करके लगाने से आपकी आंखें खूबसूरत और बड़ी नजर आएंगी।
- हाइलाइटर को उन हिस्सों पर लगाएं, जहां रोशनी पड़ती हो। यानी अपने नाक के ब्रिज के नीचे, चीक बोन्स पर, ठोढ़ी और माथे पर इसे जरूर अप्लाई करें। हाइलाइटर को अधिक मात्रा में लगाने से बचें वरना आपका मेकअप नेचुरल नजर नहीं आएगा।
- इसके अलावा आंखो को शिमरी लुक देने के लिए भी हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले आंखों पर थोड़ी मात्रा में लाइट हाललाइटर लगाएं । इसके बाद आइलाइनर और काजल अप्लाई करके आई मेकअप पूरा करें।
- होठों के बीच वाले हिस्से को क्यूपिड बो कहते हैं, जिसे हाईलाइट करने से आपके होट खूबसूरत नजर आ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लिपस्टिक को होठों पर अप्लाई करें। इसके बाद फिंगर टिप्स पर हाइलाइटर की थोड़ी मात्रा लें और अपने क्यूपिड बो पर इसे अप्लाई करें।
