Homemade Highlighter: जब बात मेकअप की होती है तो महिलाएं फेस पर ग्लो पाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल अवश्य करती हैं। हाइलाइटर की मदद से महिलाओं के चेहरे पर एक गजब की शाइन आती है। यह हर महिला की मेकअप किट में अवश्य होता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाएं बाजार से हाइलाइटर खरीदती हैं, जो उन्हें काफी महंगा पड़ता है। लेकिन अगर आप बेहद ही कम दाम में हाइलाइटर लेना चाहती हैं और साथ ही साथ अपनी स्किन का भी ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में घर पर ही हाइलाइटर बनाएं। घर पर हाइलाइटर को बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही हाइलाइटर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
एलोवेरा जेल की मदद से बनाएं हाइलाइटर

एलोवेरा जेल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने के साथ-साथ अन्य स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है। आप चाहें तो इससे हाइलाइटर भी तैयार कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक छोटा कंटेनर
- एलोवेरा जेल
- अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर
- प्राइमर
- कॉम्पैक्ट पाउडर
हाइलाइटर बनाने का तरीका-
- हाइलाइटर बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे कंटेनर में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
- इसमें थोड़ा सा कॉम्पैक्ट पाउडर अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान दें कि इसमें कोई गांठ ना रह जाए।
- अब इस पेस्ट में थोड़ा सा प्राइमर और मॉइश्चराइजर डालकर इसे क्रीमी बना लें।
- आपका होममेड हाइलाइटर बनकर तैयार है। आप इसे मेकअप के दौरान इस्तेमाल कर सकती हैं।
बादाम के तेल से बनाएं हाइलाइटर

बादाम के तेल की मदद से एक हाइड्रेटिंग हाइलाइटर तैयार कर सकती हैं। इस हाइलाइटर को बनाने के लिए आपको बेहद ही कम सामग्री की आवश्यता होगी।
आवश्यक सामग्री-
- बादाम के तेल की कुछ बूंदे
- 4 चम्मच बीसवैक्स
- 2 छोटा चम्मच पिगमेंट पाउडर
हाइलाइटर बनाने का तरीका
- हाइलाइटर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 3 कप पानी डालकर उबाल लें।
- अब इसे ऊपर कांच का बाउल रखें और उसमें बादाम का तेल, बीसवैक्स और पिगमेंट पाउडर डालें।
- आपको पिगमेंट पाउडर ऑनलाइन बेहद ही आसानी से मिल जाएगा।
- अब इन सभी सामग्रियों को एक साथ धीमी आंच में पिघला लें।
- जब ये सारी चीजें पिघल जाएं तो आप इस मिश्रण को एक छोटे टिन या कांच के कंटेनर में डाल दें।
- अब आप इसे एक बार अच्छी तरह से हिलाएं और फिर ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह सेट हो जाए।
- आपका होममेड हाइलाइटर बन गया है। आप इसे अपने फेस पर अप्लाई करके अपने लुक को और भी अधिक ग्लोइंग बना सकती हैं।
नारियल के तेल और गोल्ड डस्ट पाउडर से बनाएं हाइलाइटर

नारियल का तेल स्किन के लिए एक चमत्कार की तरह काम करता है। आप इसमें गोल्ड डस्ट पाउडर मिलाकर एक हाइलाइटर बना सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक छोटा कंटेनर
- 2-3 बूंद नारियल का तेल
- मॉइश्चराइजर
- गोल्ड डस्ट पाउडर
- पिंक आई शैडो
हाइलाइटर बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच पिंक आईशैडो लें। अब इसमें गोल्ड डस्ट पाउडर और नारियल के तेल की 2-3 बूंद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- आप इसे तब तक मिलाएं जब तक कि इसमें मौजूद सभी गांठें खत्म ना हो जाएं।
- इसके बाद इसे क्रीमी बनाने के लिए अपनी पसंद का मॉइस्चराइजर मिलाएं।
- आप इसे स्मॉल कंटेनर में डालें और हर बार मेकअप के दौरान इस्तेमाल करें।
लिक्विड फाउंडेशन और सिल्वर आईशैडो से बनाएं हाइलाइटर

लिक्विड फाउंडेशन तो हर किसी की मेकअप किट में होता है। आप सिल्वर आईशैडो को इसमें मिक्स करके एक हाइलाइटर तैयार कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- एक छोटा जार
- लिक्विड फाउंडेशन
- सिल्वर आईशैडो
हाइलाइटर बनाने का तरीका-
- सबसे पहले आप जार में अपने रेग्युलर फाउंडेशन को डालें।
- अब आप इसमें सिल्वर फाउंडेशन डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
- आप अपनी आवश्यकतानुसार इसकी मात्रा ले सकते हैं।
- बस आपका होममेड हाइलाइटर बनकर तैयार है। हाइलाइटर बनाने का यह तरीका बेहद ही आसान है।
मॉइश्चराइजिंग क्रीम और विटामिन ई ऑयल से बनाएं हाइलाइटर

मॉइश्चराइजिंग क्रीम और विटामिन ई ऑयल की मदद से आप हाइलाइटर बना सकती है। इसे बनाने के लिए आपको बेहद कम सामग्री की जरूरत होगी।
आवश्यक सामग्री-
- मॉइश्चराइजिंग क्रीम
- आईशैडो पैलेट
- विटामिन ई तेल
- एक छोटा कंटेनर
- स्क्रैप आउट करने के लिए एक नेल फाइलर
हाइलाइटर बनाने का तरीका-
- हाइलाइटर बनाने के लिए आप पहले एक खाली कंटेनर लें और उसमें लगभग आधा चम्मच मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाएं।
- अब इसमें विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे शामिल करें।
- अब आप अपने पसंद के आईशैडो शेड को नेल फाइलर की मदद से हल्का स्क्रैप करें।
- आप इसे अपने आईशैडो बाउल में डालें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं।
- ध्यान दें कि इससे आपके मिश्रण को एक स्मूद फिनिश मिले।
- जब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करते हैं तो गांठ आसानी से खत्म हो जाती है।
- बस आपका हाइलाइटर बनकर तैयार है। आप इस तरह कई अलग-अलग शेड से हाइलाइटर बना सकती हैं और अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं।
