Krishna Shroff Elimination: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 अपनी शुरुआत के साथ चर्चा में बना हुआ है। इस स्टंट बेस रियलिटी शो की शूटिंग रोमानिया में हो रही है। आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो चुके हैं। अब शो में बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
लाईट एपिसोड में सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी, निम्रित कौर अहलुवालिया, अदिति शर्मा और कृष्णा श्रॉफ इन सभी महिला कंटेस्टेंट के बीच एलिमिनेशन को लेकर मुकाबला देखा गया। इसमें कृष्णा श्रॉफ टास्क हार गयीं और उनकी इस हार पर रोहित शेट्टी को दुख जताते हुए देखा गया।
Also read: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ना लिए जाने पर नाराज हैं सुमोना?: Sumona Chakravarti News
नहीं जीत पायीं कृष्णा
लेटेस्ट एपिसोड के स्टंट में कृष्णा श्रॉफ को खतरनाक स्टंट करने से बचते हुए देखा जा रहा था हालांकि कोई ऑप्शन ना होने की वजह से उन्हें सांपों के साथ टास्क करना पड़ा। स्टंट के दौरान रोहित ने सुमोना और अदिति को भी बुलाया और नियति ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया।
लास्ट स्टंट भी नहीं कर पायीं कृष्णा
सांपों को देख कर कृष्णा काफी ज्यादा डर गई थी और रोहित की मदद से वो केवल एक ही सांप बॉक्स में डाल पाई। इसके बाद उन्हें कार स्टंट दिया गया जिसमें सुमोना उनकी पार्टनर थी और उन्हें निमृत और अदिति से मुकाबला करना था। यहां सुमोना से पहली ही बार में कार टूट गई और दोनों डेंजर जोन में चले गए।
सुमोना से हारी कृष्णा
यहां पर आखिरी टास्क सुमोना और कृष्ण के बीच हुआ। यहां इन दोनों को करेंट वाली जंजीरों से चाबियां निकालनी थी। तेज झटके लगने के बावजूद सुमोना ने टास्क किया लेकिन कृष्णा ने डर के मारे टास्क छोड़ दिया।
रोहित से मांगी माफ़ी
कृष्णा एक के बाद एक हुए तीनों टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई। उनको परफॉर्मेंस को देख कर रोहित शेट्टी ने कहा कि आप जब शो में आयीं थी तो मुझे आपसे बहुत उम्मीदें थी। इसके बाद कृष्णा ने रोहित से माफी मांगी और शो को अलविदा कह दिया।
