आजादी के जश्न में लगेगा चार चांद, ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए टीवी ऐक्ट्रेस से लें आइडियाज: Tv Celebs Looks
15 अगस्त के मौके पर इस बार महिलाएं टीवी अभिनेत्रियों के कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आउटफिट खरीद सकती हैं।
TV Celebrities Independence Day Look: स्वतंत्रता दिवस का इंतजार लोगों को साल भर रहता है। इस दिन के लिए स्कूल और या किसी ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल काम ये होता है कि आखिर वो ऐसा क्या पहनें जिनमें उन्हें बिल्कुल पारंपरिक लुक मिले। इसलिए 15 अगस्त के मौके पर इस बार महिलाएं टीवी अभिनेत्रियों के कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आउटफिट खरीद सकती हैं।
Also read: रक्षा बंधन पर लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन: Raksha Bandhan Looks
मौनी रॉय

इन तस्वीरों में मौनी रॉय ऑफ व्हाइट कुर्ती और सलवार में नजर आईं। मौनी रॉय ने व्हाइट कुर्ती के साथ मैचिंग प्रिंटेड ब्लू दुपट्टा भी कैरी किया, जो उनके लुक पर एक्स्ट्रा ग्रेस जोड़ने का काम कर रहा है। स्मोकी मेकअप के साथ ओपन हेयरस्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। मौनी का ये आउटफिट 15 अगस्त के मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया खूबसूरत ब्लश पिंक कलर के शरारा सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट में हेवी एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है। शरारा सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी लिया है। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन सर्कल इयररिंग्स और चौकोर आकार की अंगूठी के साथ पूरा किया है। उन्होंने पिंक मेकअप लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा है।
टीना दत्ता

टीना दत्ता ने इस फोटो में सफेद लखनऊ चिकनकारी सलवार सूट पहना है जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं। कुर्ते में चिकनकारी की कढ़ाई की गई है। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट चांदबाली से पूरा किया। मेकअप के लिए उन्होंने काजल से सजी आंखें, छोटी बिंदी और पिंक लिप शेड चुना है। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक जूती से पूरा किया।
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति लैवेंडर सलवार सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं, जिस पर छोटी-छोटी चिकनकारी डिज़ाइन थीं। उन्होंने इसे मैचिंग सलवार के साथ पहना और इसके साथ दुपट्टा भी लिया। अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने सिल्वर झुमके पहने हुए थे। इसके अलावा, उन्होंने हल्का मेकअप किया और अपने बालों को हाफ पोनीटेल में बांधकर लुक कंप्लीट किया है।
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ईद के मौके पर मिरर वर्क वाला पीच शरारा सूट पहना था। उन्होंने इसे मैचिंग लाइट पीच शेड दुपट्टे के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने लुक को झुमकों के साथ पूरा किया और हल्का मेकअप किया जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
हिना खान
हिना खान ने नियॉन कलर के प्लेन फुल स्लीव्स वाले अनारकली सूट के साथ फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा और प्लाजों कैरी किया है। हिना के कुर्ती के नेकलाइन पर गोल्डन एंब्रॉयडरी और वी नेक की डिटेलिंग है। मेकअप के लिए उन्होंने हाई-शाइन रोज़ गोल्ड फॉइल्ड से आई लिड्स को डिफाइन किया है। गालों पर उन्होंने रोज़ गोल्ड हाइलाइटर का इस्तेमाल किया है। इस लुक में इन्होंने अपने लिप को भी न्यूड टच दिया है।
