रक्षा बंधन पर पहनें गुलाबी रंग की ये साड़ियां, लगेंगी खूबसूरत: Celebs Pink Saree Looks
Celebs Pink Saree Looks

रक्षा बंधन पर पहनें गुलाबी रंग की ये साड़ियां, लगेंगी खूबसूरत: Celebs Pink Saree Looks

रक्षा बंधन के मौके पर आप बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा अभिनेत्री के पिंक साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Celebs Pink Saree Looks: रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। ऐसे में महिलाओं ने अपने लिए कपड़ों की खरीदारी करनी शुरू कर दी होगी। अगर आप रक्षाबंधन पर बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं, तो गुलाबी रंग की मस्त साड़ियां पहन सकती हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा अभिनेत्री के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अभिनेत्रियों की ये साड़ियां आपको उमस भरी गर्मी में बिल्कुल क्लासी लुक देगी। इसके अलावा इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान है। चलिए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर आप किन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के पिंक साड़ी लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Also read: सावन में ऑर्गेंजा साड़ी के ताजा डिजाइन आपको देंगे स्टाइलिश लुक

ब्लू और पिंक कलर की बांधनी सिल्क साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने जरी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ पहना है। उनके साड़ी के बॉर्डर को गोल्डन चौड़े लेस से सजाया गया है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने हाथों में जड़ाऊ कंगन और गले में जड़ाऊ नेकलेस पहना है। ग्लॉसी लिपशेड के साथ उन्होंने बालों में मैसी बन बनाया है। उनका ये ट्रेडिशनल लुक रक्षा बंधन के मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। मार्केट में ऐसी साड़ियां 1000 रूपये तक मिल जाएगी।

ब्लश पिंक कलर के नेट साड़ी के साथ तृप्ति ने व्हाइट डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनके साड़ी में छोटे छोटे फूलों की एंब्रॉयडरी भी है और बॉर्डर को सफेद सेक्विन लेस से सजाया गया है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने शाइनी मेकअप किया है। जो लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों में स्लीक बन बनाया है।


रेड और पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रेड डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। इस आउटफिट में वो बेहद स्टनिंग पोज देती नजर आ रही है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ आलिया ने कानों में सिल्वर झुमका झुमका पहना है और माथे पर बिंदी लगाई है। जो काफी अच्छा लग रहा है। आप चाहें तो ऐसे प्लेन साड़ी के साथ हेवी एंब्रॉयडरी वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं। ये आपके ओवर ऑल लुक को बैलेंस करेगा।

Celebs Pink Saree Looks
Rakul Preet Singh

गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी में न्यूली वेड रकुल प्रीत सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सिंपल साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज़ डिज़ाइन लुक को इंडो वेस्टर्न टच दे रहा है। आउटफिट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स बिल्कुल परफेक्ट लग रहे हैं। मेकअप के लिए पिंक ब्लश, मस्कारा और न्यूड मेकअप शामिल किया गया है। साड़ी के साथ उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल कैरी किया है। एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए बैंगल्स और रिंग भी कैरी की है, जो उनके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रहा है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...