Sonali Bendre Looks For Rakshabandan
Sonali Bendre Traditional Saree Looks For Rakshabandan

Overview:

इस फेस्टिवल सीजन रक्षाबंधन के त्योहार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के क्लासिक साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर दिखें सुपर एलिगेंट और स्टाइलिश। आइए पेस्टल सिल्क साड़ी से लेकर हैंडलूम और कांजीवरम तक 5 बेस्ट फेस्टिव ऑप्शंसजानते हैं।

Sonali Bendre Traditional Saree for Rakshabandan: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि भाई बहन के प्यारे से रिश्ते और परंपरा को सेलिब्रेट करने का बेहद खूबसूरती और खास मौका है। रक्षाबंधन के दिन सभी लड़कियां खास तरह से तैयार होना और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर सिंपल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनाली बेंद्रे के साड़ी लुक्स में उनकी खूबसूरती से साथ उनकी नजाकत भी नजर आती है। जिसे आप चाहें तो इस रक्षाबंधन के त्योहार पर जरूर ट्राई कर सकती हैं। आइए सोनाली के लुक्स पर एक नजर डालते हैं।

इस रक्षाबंधन ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइल कर पाएं सोनाली बेंद्रे जैसा खूबसूरत और ग्लैमरस लुक

येलो मोनोक्रोमेटिक सिल्क साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और प्लेन येलो कलर की सिल्क साड़ी को मोनोक्रोमेटिक ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है। सोनाली इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, जैसे आप इस रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ सोनाली ने ट्रेडिशनल फुटवियर और सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को स्टाइल किया है। आप भी राखी पर ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश डुअल टोन साड़ी

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इस लुक में काफी खूबसूरत डुअल टोन साड़ी को स्टाइल किया हैं। जिसमें उन्होंने चेरी रेड और लाइट पिंक कलर की साडी को सुपर स्टाइलिश मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन और ट्रेंडी इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। सोनाली का ये स्टाइलिश साड़ी लुक रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट है। जिसे आप मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल और ग्लैम मेकअप लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्पार्कलिंग ब्लैक साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस खूबसूरत ब्लैक साड़ी में मैजिकल नजर आ रही हैं। प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ खूबसूरत फ्लॉवर एंब्रॉयडरी साड़ी को काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। आप भी इस फेस्टिवल सीजन कुछ स्टाइलिश और एलिगेंट साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं। तो सोनाली का ये स्पार्कलिंग लुक डायमंड ज्वेलरी और स्मोकी ब्राउन मेकअप लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।

खूबसूरत येलो टिश्यू साड़ी

फेस्टिवल सीजन में इस तरह की टिश्यू साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं। सोनाली बेंद्रे ने इस लुक में लाइट येलो कलर की बेहद खूबसूरत टिश्यू साड़ी को सिंपल हॉफ स्लीव्स आइवरी क्रीम ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साड़ी का ग्लिटरिंग बोर्डर काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है। जिसे आप रक्षाबंधन की खास मौके पर ट्रेडिशनल कुंदन ज्वेलरी और पिंक ग्लैम मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट ट्रेडिशनल चिकनकारी साड़ी

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्रेडीशनल लुक्स के चलते तारीफें बटोरती नजर आती हैं। ऐसे में सोनाली के इस लुक की बात करें, तो उन्होंने ट्रेडिशनल चिकनकारी प्रिंट के साथ बेहद खूबसूरत सफेद रंग की साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है। सोनाली का ये साड़ी लुक काफी खूबसूरत और रॉयल है। जिसे आप उन्हीं की तरह खूबसूरत मेकअप, कंट्रास्ट कुंदन ज्वेलरी और मेसी हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...