Summary: साउथ डायरेक्टर की फटकार ने कैसे बदल दी ईशा की किस्मत? बनीं 'खल्लास गर्ल'!
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर, जिन्हें आज लोग 'खल्लास गर्ल' के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम शुरू किया, तो उन्हें सिर्फ इस वजह से ताने सुनने पड़े क्योंकि वो बॉलीवुड से थीं।
Isha Koppikar: कहते हैं कि किसी मुकाम तक पहुंचने के लिए इंसान को बहुत कुछ सहना पड़ता है। कई बार अपमान, ताने और आंखों के आंसू भी बर्दाश्त करने पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर के साथ, जिन्हें आज लोग ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से जानते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के एक बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में सिर्फ बॉलीवुड से आने के कारण ताने मारे गए, जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची। तो चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला और कैसे ईशा को खल्लास गर्ल का टैग मिला।
पहली तेलुगु फिल्म में मौका
साल 1997 में ईशा को पहली बार तेलुगु फिल्म W/o V. Vara Prasad में एक गाने में काम करने का मौका मिला। वह बहुत खुश थीं कि उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला है। लेकिन जो अनुभव उन्हें वहां मिला, वो उनके लिए बहुत ही खराब था क्योंकि वो बॉलीवुड से आई थी।
ईशा कोप्पिकर का सेट पर हुआ अपमान
ईशा ने बताया कि फिल्म के एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर ने उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया। सबके सामने उसने कहा, “ये बॉलीवुड से लड़कियां आती हैं, इन्हें कुछ नहीं आता। डांस नहीं आता तो यहां क्यों आई?”यह सुनकर ईशा बहुत शर्मिंदा और आहत हो गईं। उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी काबिलियत पर सवाल उठाया जा रहा हो।
वैन में रोई ईशा
इस घटना से ईशा इतनी दुखी हो गईं कि वह तुरंत अपनी मेकअप वैन में चली गईं और वहां अकेले में खूब रोईं। वह खुद को बेइज़्ज़त और छोटा महसूस कर रही थीं। उस समय उन्हें बहुत तकलीफ हुई। लेकिन ईशा ने हार नहीं मानी। उन्होंने उस अपमान को अपनी ताकत बना लिया। उन्होंने मन में ठान लिया कि अगली बार जब वह साउथ में काम करेंगी, तो इतनी अच्छी डांसिंग करेंगी कि कोई उन्हें कुछ कह ही न सके।
डांस सीखने का फैसला
अपने इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि अपमान झेलने के बाद उन्होंने ठान लिया कि अब वो अच्छे से बॉलीवुड डांस सीखेंगी। इसके लिए उन्होंने सरोज खान की असिस्टेंट उषा जी से बात की और कहा कि सरोज जी उन्हें घर पर डांस सिखाएं। फिर सरोज खान हर दिन उनके घर आकर उन्हें डांस सिखाने लगीं। ईशा ने उनसे बॉलीवुड के कई डांस स्टेप्स सीखे और अपनी डांस स्किल्स को और अच्छा बना लिया।
खल्लास गर्ल का टैग
ईशा के मुताबिक, उनकी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म ‘कंपनी’ रिलीज़ हुई। इस फिल्म में उनका एक गाना था ‘खल्लास’। ईशा बताती हैं कि इस गाने में ज़्यादा डांस स्टेप्स नहीं थे, लेकिन फिर भी ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ और उन्हें ‘खल्लास गर्ल’ का टैग मिल गया। ईशा का मानना है कि यही वो गाना था जिसने उन्हें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक पहचान दिलाई। आज भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं।
ईशा कोप्पिकर का करियर
हम आपको बता दें कि ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में ज़्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन उनकी कुछ चुनिंदा फिल्में ऐसी हैं जिनकी वजह से लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। ईशा ने ‘विवाह’, ‘कंपनी’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
