भूत के किरदार में दर्शकों को डराने में कामयाब रहीं बॉलीवुड की यह 5 अभिनेत्रियां: Bollywood Horror Films
Bollywood Horror Films

Bollywood Horror Films: बॉलीवुड की अभिनेत्रियां सिनेमा के नए आयाम बुन रही हैं। वो केवल एक खूबसूरत अंदाज में खुद को पेश करना पसंद नहीं करती बल्कि अपने सशक्त अभिनय में वो नित नए प्रयोग करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में वो हॉरर सैगमेंट में भी खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं। ऐसा नहीं है कि बॉलवुड में हॉरर फिल्में नहीं होती थीं लेकिन बॉलीवुड में हॉरर का मतलब एक खाली वीरान बंगले में सिर्फ डारने वाली हवाएं और बिजली का न होना नहीं है। अब एक्ट्रेस अपनी आंखों से और अपनी आवाज से ही आपको डराने का माद्दा रखती है। इस आर्टीकल में हम जानेंगे बॉलीवुड की उन 5 ग्लैमरस अभिनेत्रियों के बारे में जो भूत बनकर अपने फैंस को डराने में कामयाब रहीं।

उर्मिला मातोंडकर

Urmila matondkar

उर्मिला मातोंडरकर वो अभिनेत्री हैं जो जब जिस किरदार में होती हैं ऐसा लगता है वो किरदार ही हैं। वो जब एक मस्त लड़की का किरदार निभाती हैं ऐसा लगता है उनसे ज्यादा हॉट एंड हैपनिंग कोई नहीं। वहीं अगर आप उनकी हॉरर फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें एक भूत के तौर पर उन्हें हल्के में लेने की गलती न करें। 2005 में उनकी फिल्म नैना में उनकी आंखों को देखकर ही आपको एक सिहरन सी पैदा हो जाएगी। यह एक ऐसी लड़की की कहानी थी जो कि कार एक्सीडेंट में अपने माता-पिता और आंखों की रौशनी खो देती है। लेकिन जब उसका ऑपरेशन कर उसकी रौशनी को वापस लाया जाता है तो वह कुछ अलग चीजें देखने लगती है। श्रीपाल मोरखिया ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। वहीं साल 2003 में आई उनकी फिल्म भूत को देखकर आप विश्वास करने लगेंगे कि भूत हमारे आस-पास ही कहीं हैं। दोनों ही फिल्मों के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।

शबाना आजमी

shabana azmi
shabana azmi

शबाना आजमी ने अपने आपको एक बॉलीवुड में सही मायनों में एक कलाकार के तौर पर खुद को स्थापित किया है। साल 2002 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म मकड़ी में उन्होंने मकड़ी नाम की चुडै़ल का किरदार निभाया था। विशाल भारद्वाज द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में शबाना आजमी , मकरंद देशपांडे , श्वेता बसु प्रसाद और अलाप मझगांवकर भी नजर आए थे। फिल्म एक युवा लड़की की कहानी बताती है और इलाके में एक पुरानी हवेली में एक कथित चुड़ैल के साथ उसका सामना करती है, जिसे स्थानीय लोग प्रेतवाधित मानते हैं। यह आधुनिक भारत में जादू-टोने और जादू-टोने में विश्वास की भी व्याख्या करता है । इस फिल्म को 2003 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्रिटिक्स वीक (स्पॉटलाइट ऑन इंडिया) सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था। शबान अजमी की यादगार फिल्मों में से यह भी एक फिल्म है। इस फिल्म का प्लॉट, एक्टिंग सभी कुछ शानदार था।

बिपाशा बसु

Bipasha Basu
Bipasha Basu

साल 2001 में फिल्म अजनबी से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली बिपाशा को एक एक्टर के तौर पर पहचान हॉरर फिल्म राज से। इस फिल्म में हालांकि उन्होंने भूत का किरदार नहीं निभाया था उन्होंने तो भूत का सामना किया था। वह बहुत सी हॉरर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह आत्मा, राज 3 क्रिएचर जैसी हॉरर फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इन सभी फिलमों में वो भूतों की वजह से परेशान नजर आई हैं लेकिन साल 2015 में आई उनकी मूवी अलोन में उन्होंने डबल रोल किया था। इसमें उन्होंने एक आत्मा का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया था। यह फिल्म दो जुड़वा बहनों की कहानी है। कहानी में एक बहन की आत्मा दूसरी बहन के अंदर उतर जाती है। आप इस फिल्म को रात में देखें यकीनन आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा।

ईशा कोप्पिकर

KRISHNA COTTAGE

2004 में आई एकता कपूर की फिल्म कृष्णा कॉटेज में ईशा कोप्पिकर ने एक भूत का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग को इसमें जबरदस्त सराहना मिली। इस फिल्म में उनका शरीर बर्फ में दबा था और वो अपने प्रेमी को अगले जन्म में हासिल करने की कोशिश करती हैं। व उनका भूत होना फिल्म का एक बड़ा सरप्राइज फैक्टर था। यह फिल्म कॉलेज गोइंग यंगस्टर पर बेस थी। हालांकि फिल्म में उनका एक सपोर्टिग रोल ही था लेकिन इस खल्लास गर्ल ने अपनी एक्टिंग के सामने सभी को खल्लास कर दिया था।

कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा सेन का नाम भी उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो कि एक एक्टर के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करने में कतराती नहीं हैं। भोली-भाली सी दिखने वाली कोंकणा डायन के तौर पर काफी डरावनी लगी थीं। साल 2013 में कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म

KONKONA SEN SHARMA
KONKONA SEN SHARMA

‘ में एक डायन का किरदार निभाया था। चेहरे की जरुरत ही नहीं हुई उनकी आंखें ही किसी को भी डराने के लिए काफी थीं। अगर आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको वह कोंकणा की वो आंखें कई दिनों तक याद आती रहेंगी।