लिप एजिंग से हैं परेशान, तो ऐसे पाएं छुटकारा: Lip Aging Remedy
Lip Aging Remedy

होंठों की खूबसूरती ऐसे रखें बरकरार

उम्र के साथ होंठों के आसपास झुर्रियां नज़र आती हैं और होंठों का कालापन बढ़ता जाता हैI अक्सर हम इस पर कभी ध्यान नहीं देते हैंI लेकिन अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये तरीके अपना सकती हैंI

Lip Aging Remedy: बढ़ती उम्र के साथ स्किन का कोलेजन, नैचुरल ऑयल कम होने लगता हैI जिसके कारण त्वचा ड्राई हो जाती है और चेहरे पर फाइन लाइन्स एवं झुर्रियां ज्यादा नजर आने लगती हैं और त्वचा पहले की तरह यंग नजर नहीं आती हैI ऐसा नहीं है कि झुर्रियां सिर्फ हमारे आंखों के आस-पास ही दिखाई देती हैं, बल्कि इसका असर हमारे होंठों के आसपास भी नज़र आता है, जिसे लिप एजिंग की समस्या कहा जाता हैI इसमें उम्र के साथ होंठों के आसपास झुर्रियां नज़र आती हैं और होंठों का कालापन बढ़ता जाता हैI अक्सर हम इस पर कभी ध्यान नहीं देते हैंI लेकिन अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये तरीके अपना सकती हैंI

होंठों को भी जरूरत होती है स्क्रब की

Lip Aging Remedy
Lip Aging Remedy-Lip Scrub

हम अपने चेहरे पर तो स्क्रब करते हैं लेकिन होंठों पर स्क्रब करना जरूरी नहीं समझते हैंI होंठों पर हम लिपस्टिक व लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं, भले ही आपको लगता होगा कि पानी से साफ करने पर ये साफ हो गए होंगे लेकिन ऐसा नहीं होता हैI इसलिए होंठों की सफाई के लिए स्क्रब बहुत जरूरी हैI आप सप्ताह में एक बार अपने होंठों को साफ करने के लिए स्क्रब जरूर करेंI

मॉइस्चराइजिंग है जरूरी

Moisturizing
Moisturizing

अपने होंठों को जवां बनाए रखना है तो इन्हें रोज़ाना मॉइस्चराइज जरूर करेंI अपने डेली रूटीन में अपने लिप्स पर विटामिन ई तेल लगाएं या फिर ऐसा लिप बाम लगाएं, जिसमें पोषक तत्व हों, ताकि आपके होंठ नर्म व मुलायम बने रहेंI इसके अलावा होंठों पर सनस्क्रीन भी जरूर लगाएं, ताकि सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव हो सकेI

खुद को हाइड्रेटेड रखें

hyderation

होंठों की त्वचा बहुत पतली और मुलायम होती है, इसी कारण से आसानी से फटती हैI इस पर झुर्रियां भी आसानी से पड़ जाती हैंI हमेशा चेहरा धोने के बाद गीले होंठों को किसी मुलायम तौलिये से धीरे से रगड़ पर पोंछेI इससे डेड स्किन निकल जाती हैI साथ ही होंठों को मुलायम रखने के लिए दूध की मलाई लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद कॉटन से साफ कर लेंI रोजाना रात को होंठों पर बादाम का तेल लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें, इससे आपके होंठ मुलायम तो होंगे ही साथ ही झुरियाँ भी कम होने लगेगीI

लिप एजिंग से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

Lip Aging Remedy
Lip Aging Remedy
  • खराब क्वालिटी की लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचेंI हमेशा अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक का चुनाव करेंI
  • होंठों पर जीभ फेरने की आदत को छोड़ देंI ऐसा करने से होंठ ड्राई हो जाते हैंI
  • कोशिश करें होंठों पर बाम के बजाय शहद, मलाई और नारियल के तेल का इस्तेमाल करेंI ये सभी चीजें होंठों को नुकसान पहुंचाए बिना सॉफ्ट रखने में मदद करती हैंI
  • रात को सोने से पहले आप जिस तरह से अपने फेस की केयर करती हैं उसी तरह से होंठों की भी केयर करेंI इसके लिए दूध की मलाई व रोज वॉटर को मिक्स करके अपने होंठों पर लगाएंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...