cooking directly on gas flame cancer
cooking directly on gas flame cancer

एक नए अध्ययन के अनुसार, गैस स्टोव कैंसर पैदा करने वाले कैमिकल बेंजीन रिलीज करता है। आपको जानकर हैरत होगी कि इस कैमिकल का लेवल सेकेंड हैंड तंबाकू के धुएं में पाए जाने वाले कैमिकल बेंजीन से भी ज्यादा है। आपका गैस स्टोव आपको स्मोकिंग से भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

आपको बता दें कि बेंजीन एक ऐसा कैमिकल है, जो ल्यूकेमिया और अन्य कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हुआ है। ये खतरनाक कैमिकल ना केवल आपके गैस स्टोव के साथ आपके घर में मौजूद है, बल्कि ये आपके एग्जॉस्ट फैन के जरिए घर के बाहर की हवा को भी खराब करता है।

क्या कहती है रिसर्च

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चस ने एक अध्ययन में पाया कि नेचुरल गैस कुकिंग स्टोव से कई तरह के हेल्थ प्रॉबल्मस होने का रिस्क बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने कैलिफोर्निया और कोलोराडो में 87 घरों में बेंजीन के स्तर का मूल्यांकन किया।

धुम्रपान से ज्यादा बेंजीन

more benzene than smoking
more benzene than smoking

उन्होंने अपनी रिसर्च में पाया कि बेंजीन का लेवल इलेक्ट्रिक स्टोव की तुलना में 10 से 25 गुना अधिक था। आपको ये जानकर हैरत होगी कि ये ना केवल खाना पकाने की वजह से बढ़ रहा है। बल्कि नए अध्ययन में पता चला कि बेंजीन का स्तर घरों में बिना जले हुए गैस के रिसाव के परिणामस्वरूप बढ़ता ही जा रहा है।

कैसे बनता है बेजीन कैमिकल

How is benzene chemical made?
How is benzene chemical made?

शोधकर्ता रॉब जैक्सन, पीएचडी, स्टैनफोर्ड डोर स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी में अर्थ सिस्टम साइंस का ये कहना है कि बेंजीन आग की लपटों और अन्य उच्च तापमान वाले वातावरणों में बनता है। जैसे कि तेल क्षेत्रों और रिफाइनरियों में पाए जाने वाले फ्लेयर्स से। अच्छा वेंटिलेशन प्रदूषक को कम करने में मदद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस गैस को कम करने में एग्जॉस्ट फैन भी असफल रहे हैं। ये आपके घर की इनडोर एयर क्वालिटी को भी कम कर सकता है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...