Summary: अनीता हसनंदानी बनीं ‘छोरियां चली गांव’ की विनर, सादगी ने जीता दिल
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का खिताब जीता। उन्होंने मेहनत, सादगी और सकारात्मक सोच से ग्रामीण जीवन का असली अर्थ दर्शाया।
Chhoriyan Chali Gaon Winner: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस शो में 12 शहरी महिलाएं शहर की चकाचौंध से दूर गांव की मिट्टी, सादगी और परंपराओं से रूबरू हुईं। दो महीनों के इस सफर ने न सिर्फ उन्हें एक नया अनुभव दिया, बल्कि दर्शकों को भी ग्रामीण जीवन की खूबसूरती से जोड़ा।
शो की थीम: शहरी से ग्रामीण सफर
जी-टीवी का यह अनोखा रियलिटी शो “छोरियां चली गांव” ग्रामीण भारत की सादगी, संघर्ष और आत्मनिर्भरता को उजागर करता है। इसमें भाग लेने वाली सभी सेलिब्रिटीज़ को 60 दिनों तक एक गांव में बिना किसी लक्जरी, गैजेट या आराम के रहना था। उन्हें गांव के लोगों के साथ रहना, उनके कामों में मदद करना और पारंपरिक जीवनशैली अपनानी थी।
अनीता हसनंदानी का जीत तक का सफर
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘काव्यांजलि’, और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसी हिट सीरियल्स से घर-घर में मशहूर अनीता हसनंदानी ने इस शो में अपनी सादगी, मेहनत और कॉन्फिडेंस से सबका दिल जीत लिया।
अनीता ने शुरुआत से ही पूरे डेडिकेशन के साथ काम किया। उन्होंने गांव की महिलाओं से जुड़ाव बनाया, उनके कामों में हाथ बंटाया और हर टास्क को दिल से निभाया। शो के दौरान उनकी विनम्रता और सकारात्मक सोच ने दर्शकों और ग्रामीणों दोनों का दिल जीत लिया।
अनीता ने कही दिल छू लेने वाली बात
विजेता बनने के बाद अनीता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब मैंने ‘छोरियां चली गांव’ शो में हिस्सा लेने का निर्णय लिया था, तब मुझे एहसास था कि यह सफर मुझे मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर ले जाएगा। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा मुझे इतनी गहराई से सिखाएगी। यह अनुभव मेरे लिए भावनात्मक, प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उनके परिवार की है। “मैंने यह शो अपने बेटे आरव और पति रोहित के लिए जीता है। जब भी मैं थकती या हताश होती थी, तो उन्हीं के बारे में सोचकर खुद को प्रेरित करती थी।”
ग्रैंड फिनाले बना यादगार पल
शो के फिनाले में धमाकेदार परफॉर्मेंस, हंसी, खुशी और भावनाओं का मिश्रण देखने को मिला। रणविजय सिंघा द्वारा होस्ट किए गए इस शो के लास्ट एपिसोड में सभी फाइनलिस्ट ने शानदार परफॉर्मेंस दी। फिनाले में इंटरनेट सेंसेशन डॉली जावेद की बहन ऊर्फी और कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड अज़ीम ने भी अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगा दिए।
अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी जीता दिल
अनीता के साथ शो में कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, सुमुखी सुरेश, अंजुम फकीह, रमीत संधू, रेहा सुखेजा, एरिका पैकर्ड, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, और डॉली जावेद जैसी हस्तियां शामिल थीं।
गांव से मिली सीख
अनीता ने कहा कि इस शो ने उन्हें जीवन के असली मायने सिखाए। “हम अक्सर शहरों में छोटी-छोटी चीजों की कद्र नहीं करते, लेकिन गांव के लोगों ने सिखाया कि सादगी में भी सुख छिपा है। यहां के लोग कम में खुश रहना जानते हैं और यही बात मेरे दिल को छू गई।”
