Chhoriyan Chali Gaon
vaidehi nair joins rannvijay singhas show Chhoriyan Chali Gaon

Overview: टीवी की सीता अब गांव की बेटी बनेंगी

‘छोरियां चली गांव’ में वैदेही नायर की एंट्री से शो को एक नया मोड़ मिलेगा। रणविजय सिंहा जैसे दमदार होस्ट के साथ वैदेही जैसे टैलेंटेड कलाकार की जोड़ी इस शो को दर्शकों के लिए और भी खास बना देगी। यह शो न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि समाज को जागरूकता और प्रेरणा भी देगा

‘Chhoriyan Chali Gaon’ Show : टीवी दर्शकों के बीच अपनी मासूम छवि से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री वैदेही नायर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘श्रीमद रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली वैदेही अब एकदम नए किरदार में नज़र आने वाली हैं। इस बार वह रणविजय सिंहा के अपकमिंग शो ‘छोरियां चली गांव’ में एंट्री लेने जा रही हैं। शो का कांसेप्ट ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां महिला सशक्तिकरण को लेकर एक खास संदेश दिया जाएगा।

श्रीमद रामायण की सीता अब नए अवतार में

वैदेही नायर को अभी तक लोगों ने पौराणिक और शांत किरदारों में ही देखा है। ‘श्रीमद रामायण’ में उन्होंने देवी सीता के रूप में दर्शकों का दिल जीता। अब ‘छोरियां चली गांव’ में उनका किरदार एकदम अलग और दमदार होने वाला है।

रणविजय सिंहा की मौजूदगी से शो में जुड़ा नया ट्विस्ट

रणविजय सिंहा जो कि रियलिटी शो के लिए जाने जाते हैं, अब इस नए फिक्शनल शो में नजर आएंगे। वैदेही और रणविजय की जोड़ी पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ आ रही है, जिससे शो को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

महिला सशक्तिकरण पर आधारित है शो की थीम

‘छोरियां चली गांव’ केवल एक एंटरटेनमेंट शो नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश देने वाला धारावाहिक है। यह कहानी है गांव की उन लड़कियों की जो अपने हक के लिए लड़ती हैं, और समाज की बंदिशों को तोड़कर आगे बढ़ती हैं।

वैदेही नायर का किरदार होगा प्रेरणादायक

सूत्रों की मानें तो वैदेही का किरदार एक ऐसी ग्रामीण लड़की का होगा, जो शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए संघर्ष करती है। इस रोल में उन्हें देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

शूटिंग हुई शुरू, जल्द होगा ऑनएयर

शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और वैदेही ने भी अपने हिस्से की शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। चैनल और प्रोडक्शन हाउस की मानें तो शो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।

फैंस में है जबरदस्त उत्साह

वैदेही के फैंस उन्हें एक नए रूप में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम से ट्रेंड भी शुरू हो चुका है, जहां लोग उनकी नई भूमिका को लेकर कयास लगा रहे हैं।

पहली बार साथ दिखेंगे वैदेही और रणविजय

यह पहली बार है जब वैदेही नायर और रणविजय सिंहा किसी शो में एक साथ नजर आएंगे। दोनों की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...