Salman Khan's B'day Wish For Atul Agnihotri
Salman Khan Birthday Wish Sparks Marriage Buzz

Overview:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जीजा यानी अतुल अग्निहोत्री को एक खास पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। इसमें कैंडिड कैप्शन के साथ सलमान ने अपनी शादी और पिता बनने के फ्यूचर प्लान्स शेयर किए हैं।

Salman Khan Birthday Wish Sparks Marriage Buzz: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भले ही अपनी दमदार और ऑन-स्क्रीन इंटेंस पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हों, लेकिन हाल ही में अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन पर उनकी खास पोस्ट और कैप्शन इस बात का सबूत हैं कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बेहतरीन है। आपको बता दें, हाल ही में सलमान का एक इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने दोस्त और जीजा अतुल अग्निहोत्री को कैंडिड फोटो के साथ जन्मदिन पर बधाई दी है। आइए, सलमान की इस खास पोस्ट पर नजर डालते हैं।

अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन पर सलमान ने शेयर की खास पोस्ट

सुपरस्टार सलमान खान ने अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन पर बधाई देते हुए बेहद खूबसूरत कैंडिड फोटो शेयर की है, जिसमें अतुल अपनी पत्नी यानी अलवीरा खान के कंधे पर सिर रखकर सोए हुए हैं। फोटो के साथ सलमान ने एक ऐसा मैसेज लिखा है, जिसने उनके फैंस के दिलों में अटकलें बढ़ा दी हैं। सलमान खान ने अतुल को बर्थडे विश करते हुए उन्हें बेस्ट हसबैंड और फादर बताया है, जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर सब हैरान रह गए।

सलमान के खास कैप्शन को देख एक्साइटेड हो गए उनके फैंस

सलमान ने कैप्शन में लिखा है –
“Happy Birthday Atul my BIL means brother-in-law, thank you for taking care of my sister. I love you man, best Husband and father, now can u plz be u – the man in knee. 1 day I will be the man u r. Wake up brother.”

कैप्शन में सलमान ने लिखा है, “one day I will be the man you are”, जिसे देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर अब आखिरकार शादी के लिए तैयार हैं। फैंस लगातार उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं- जिसमें कोई लिख रहा है, ‘मतलब अब भाई शादी करना चाहते हैं’ तो कोई उन्हें ‘क्यूट’ बताते हुए कमेंट कर रहा है।

आपको बता दें, सलमान खान जल्द ही “बैटल ऑफ गलवान” में नजर आने वाले हैं, जिसके पहले पार्ट की शूटिंग अगस्त में लद्दाख में शुरू होने वाली है। ऐसे में भाईजान के फैंस उनके नए लुक और ‘Battle Of Galwan’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...