इंटरनेट पर वायरल हुए थे सलमान-शाहरुख के 5 मोमेंट्स: Salman and SRK
Salman and SRK Moments

इंटरनेट पर वायरल हुए थे सलमान-शाहरुख के 5 मोमेंट्स

इन दोनों की अटूट दोस्ती उनके फैन का हमेशा दिल जीत लेती है। कुछ सालों पहले बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरूख का एक दूसरे को गले लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

इस दौरान दोनों ने हाथ पकड़कर मीडिया के लिए एक साथ पोज़ भी दिया था। यह पहली बार नहीं है,जब सलमान और शाहरूख अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियों में आए हैं। आपको बता दे,शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान में सलमान कैमियो करेंगे।

Salman and SRK: सलमान खान और शाहरूख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता हैं। इन दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। शाहरूख खान और सलमान खान 1995 की फिल्म करण अर्जुन में दोनों ने पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इन दोनों की अटूट दोस्ती उनके फैन का हमेशा दिल जीत लेती है। कुछ सालों पहले बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरूख का एक दूसरे को गले लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

इस दौरान दोनों ने हाथ पकड़कर मीडिया के लिए एक साथ पोज़ भी दिया था। यह पहली बार नहीं है,जब सलमान और शाहरूख अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियों में आए हैं। आपको बता दे,शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान में सलमान कैमियो करेंगे। साथ ही शाहरूख सलमान खान की टाइगर 3 का भी हिस्सा होंगे। आइए इस लेख में करण अर्जुन की जोड़ी के सबसे खूबसूरत पलों पर नज़र डालते है।

Salman and SRK: शाहरुख और सलमान ने चलाई साइकिल

Salman and SRK in bicycle
Salman and SRK in Bicycle Moments

सलमान और शाहरूख को मुंबई की सड़कों पर साइकिल की सवारी करते हुए देखा गया था। 2016 में भाई – भाई वाला मोमेंट्स इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। शाहरूख ने अपनी साइकिल पर उनके साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्विट भी किया था, ‘भाई – भाई बाइक बाइक’ पर। नो पॉल्यूशन…भाई कहते हैं, ‘माइकल लाल साइकिल लाल’।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे को लगाया गले

Salman and SRK in Party
Salman and SRK in Party Moment

बाबा सिद्धिकी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं जिसमें सिनेमा जगत की हस्तियां शामिल होती हैं। सलमान और शाहरूख बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी को कभी भी मिस नहीं करते हैं। 2013 की इफ्तार पार्टी में एक- दूसरे को बधाई देने औऱ गले लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

शाहरुख और सलमान ने एक साथ देखी करण अर्जुन

2018 में सलमान और शाहरूख की फिल्म करण अर्जुन को दोनों ने एक साथ देखते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विट किया था, ‘करण+अर्जुन…खूबसूरत यादें’। वीडियो में टेलीविजन पर उनकी 1995 की फिल्म करण अर्जुन का गाना ये बंधन तो दिखाया गया है। इस वीडियो में दोनों मुसकुराते हुए नज़र आ रहे हैं।

अर्पिता के प्री-वेडिंग फंक्शन में दिखे साथ

2014 में शाहरुख खान और सलमान खान ने अर्पिता की मेहंदी सेरेमनी के मौके पर दोनों ने साथ में फोटो ली थीं। अतुल अग्निहोत्री द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में शाहरुख और सलमान अर्पिता के माथे को चूमते दिख रहे हैं। इसके बाद शाहरुख ने एक इवेंट में अपने रीयूनियन के बारे में बात की और कहा, ‘अहंकार के साथ नहीं बल्कि बेहद विनम्रता के साथ मैं कहता हूं कि सलमान और मेरे जीवन में खुशी के कई पल हैं और दुख के बहुत कम पल हैं, साथ ही उन्होंने कहा, हम जीवन में एक-दूसरे के सुख और दुख के पलों को साझा करने के लिए हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। साथ ही’उन्होंने आगे कहा,’अर्पिता मेरे भी करीब हैं। मैंने आँखों के सामने उन्हें बढ़ते हुए देखा है। इसलिए हमारी बहन की शादी हो रही थी और हमें वहां होना ही था’।

सोनम कपूर की शादी में

Salman and SRK
Salman and SRK in Sonam Wedding

सोनम कपूर और आनंद अहुजा की शादी के रिसेप्शन में सलमान खान और शाहरूख खान ने जमकर धमाल मचाया था। इसी दौरान दोनों को साथ में गाना गाते हुए देखा गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में जहां सलमान ने ‘जुम्मे की रात’ गाया,वहीं शाहरूख ने इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए।