सिर्फ कुछ ही दिनों की छुट्टी से मिलेगा लॉन्ग वीकेंड्स का मौका: 2023 Long Weekends
2023 Long Weekends Plan

साल 2023 में सैर-सपाटे का ले मजा! सिर्फ कुछ ही दिनों की छुट्टी से मिलेगा लॉन्ग वीकेंड्स का मौका

हम आपको इस लेख में 2023 के हर महीने वीकेंड हॉलिडे की पूरी लिस्ट बताएंगे, ताकि आप पहले से ही ट्रैवलिंग और छुट्टी का प्लान कर सकें।

2023 Long Weekends: अगर आप सैर-सपाटे में दिलचस्प रखते हैं, लेकिन छुट्टियां अधिक न होने की वजह से अपने मन को मार लेते हैं तो परेशान न हों। साल 2023 में आपको कई ऐसे मौके मिलेंगे, जिसमें आप अपनी सिर्फ 1 से 2 छुट्टियों में ही लॉन्ग ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। साल 2023 में हर माह आपको कुछ ऐसे मौके मिलेंगे, जिसमें आप लॉन्ग ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। ऐसे में ज्यादा सोचे नहीं, बस लॉन्ग वीकेंड के लिए अपना बैग तैयार रखिए। इसके लिए आपके ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है। हम आपको इस लेख में 2023 के हर महीने वीकेंड हॉलिडे की पूरी लिस्ट बताएंगे, ताकि आप पहले से ही ट्रैवलिंग और छुट्टी का प्लान कर सकें। आइए जानते हैं साल 2023 के लॉन्ग वीकेंड्स –

जनवरी में कर सकते हैं प्लान

January 2023 Long Weekends Plan
January 2023 Long Weekends Plan

साल 2023 में 14 जनवरी (शनिवार) को लोहड़ी है। वहीं, 15 जनवरी (रविवार) को मकर संक्रांति है। इस त्यौहार के मौके पर आपको सिर्फ 13 जनवरी (शुक्रवार) और 16 जनवरी (सोमवार) को छुट्टी लेने की जरूरत है। इसके बाद इस असवर पर शहर से बाहर ये खास दिन सेलेब्रेट करें। 

दूसरा प्लान आप 26 जनवरी को कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस वाले दिन गुरुवार है। ऐसे में आपको सिर्फ 27 जनवरी (शुक्रवार) को छुट्टी लेने की जरूरत है। इसके बाद आप 4 दिनों का लंबा वीकेंड प्लान कर सकते हैं। 

फरवरी में नहीं है कोई लॉन्ग वीकेंड

2023 Long Weekends in February
No Long Weekends in February

फरवरी माह में आपको कोई खास अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिल रही है। हालांकि, महाशिवरात्रि 18 फरवरी (शनिवार ) को पड़ रही है। ऐसे में अगर आप एक दिन पहले 17 फरवरी (शुक्रवार) को छुट्टी लेते हैं, तो इस खास दिन को अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं।

मार्च में करें 5 दिन का ट्रिप प्लान

2023 Long Weekends in March
March 2023 Long Weekends

साल 2023 में होली 8 मार्च (बुधवार) को है। यह आपके एक लंबे वीकेंड की काफी अच्छी शुरुआत हो सकती है। खासतौर पर अगर आप 9 और 10 मार्च (गुरुवार और शुक्रवार) को सिर्फ दो दिन छुट्टी लेते हैं, तो पूरे 5 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं तो देरी किस बात की जल्दी से 8 से 12 मार्च के लिए ट्रेवलिंग टिकट बुक कीजिए और अपने परिवार को सरप्राइज करें। 

अप्रैल में लॉन्ग वीकेंड का है खास मौका

2023 Long Weekends Idea
April 2023 Long Weekends

अप्रैल में गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में इन दिनों हिल स्टेशन पर जाने का मन करता है। अगर आपको भी हिल स्टेशन पर जानें का मन है तो इस महीने आप 6 दिनों के ट्रिप का मजा ले सकते हैं। दरअसल, अप्रैल में महावीर जयंती 4 अप्रैल (मंगलवार) को है। वहीं, गुड फ्राइडे 7 अप्रैल (शुक्रवार) को है। ऐसे में अगर आप सिर्फ 5 और 6 अप्रैल (बुधवार और गुरुवार) को छुट्टी लेते हैं, तो आपको पूरे 6 दिन की छुट्टी मिल सकती है। इन 6 दिनों में आप खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं।

मई में है 3 दिनों का लॉन्ग वीकेंड 

2023 Long Weekends Plan
May 2023 Long Weekends Plan

मई में बुद्ध पूर्णिमा 5 मई (शुक्रवार) को है। ऐसे में आपको मई में लगातार 3 दिन की छुट्टी मिल जाती है। यानि आप 5 से 7 मई तक के लिए लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त छुट्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

जून में भी मिलेगा खास मौका

2023 Long Weekends in June
June Weekend Plan

जून में भी आपको वीकेंड का खास मौका मिल सकता है। दरअसल, 20 जून (मंगलवार ) को रथ है। अगर आपको इस दिन छुट्टी मिलती है, तो आपको सिर्फ 19 जून (सोमवार) को छुट्टी लेने की जरूरत है। ऐसे में आप 17 जून, 18 (रविवार, रविवार), 19 और 20 जून की छुट्टी का प्लान कर सकते हैं। 

जुलाई में नहीं है कोई अवकाश

2023 Long Weekends in july
July 2023 Long Weekends Idea

जुलाई में आपको लॉन्ग वीकेंड का कोई अवसर नहीं मिलेगा। क्योंकि इस माह में कोई सार्वजनिक या फिर त्यौहार का अवकाश नहीं है। इसलिए इस माह में किसी भी तरह के लॉन्ग वीकेंड की गुंजाइश नहीं है।

अगस्त में लें लॉन्ग वीकेंड का मजा

August 2023 Long Weekends
Enjoy long weekend in august

अगस्त में आपको लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है। दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (मंगलवार) है। ऐसे में आपको सिर्फ 1 दिन यानी सोमवार (14 अगस्त) को छुट्टी लेने की जरूरत है। ऐसे में आप 12 अगस्त से 15 अगस्त तक का लंबा वीकेंड प्लान कर सकते हैं। 

अगस्त में आपको लॉन्ग वीकेंड का दूसरा मौका भी मिल सकता है। यह मौका आपको ओणम के दिन मिल सकता है। अगर आपको ओणम की छुट्टी मिलती है, तो 29 अगस्त (मंगलवार) को छुट्टी मिलेगी। वहीं, अगले ही दिन 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। ऐसे में आपको सिर्फ 1 दिन की छुट्टी यानी सोमवार (28 अगस्त) को लेने की जरूरत है। इस तरह आप 26 अगस्त से 30 अगस्त तक का वीकेंड प्लान कर सकते हैं।

सितंबर में करें 4 दिन का वीकेंड प्लान

September 2023 Long Weekends
September 2023 Long Weekends

सितंबर में जन्माष्टमी 7 सितंबर (गुरुवार) को है। ऐसे में आपको सिर्फ 1 दिन की छुट्टी 8 सितंबर  (शुक्रवार) को लेने की जरूरत है। इस तरह आप एक साथ 7 से 10 सितंबर तक का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

वहीं, गणेश चतुर्थी 19 सितंबर (मंगलवार) को है। अगर आपको गणेश चतुर्थी की छुट्टी मिलती है, तो आप सिर्फ 1 दिन की छुट्टी (18 दिसंबर) लेकर 16 से 19 सितंबर तक लंबा वीकेंड प्लान कर सकते हैं। 

अक्टूबर में दो बार मिलेंगे लॉन्ग वीकेंड के मौके

Long Weekends Plan
Long weekend will be available twice in October

अक्टूबर में भी आपको लॉन्ग वीकेंड का मजा मिल सकता है। दरअसल, इस साल 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) सोमवार को पड़ेगी। ऐसे में आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल रही है।

वहीं, अगला वीकेंड आपको दशहरा 24 अक्टूबर (मंगलवार) को मिलेगा। इस मौके पर आपको 1 दिन की छुट्टी लेनी है और आप एक लंबा वीकेंड प्लान कर सकते हैं। आपको इस मौके पर 21 से 24 अक्टूबर तक का लंबा ट्रिप प्लान करने का अवसर मिल रहा है। 

नवंबर में दिवाली पर ऐसे प्लान करें छुट्टियां

November 2023 Long Weekend
November 2023 Long Weekend Idea

साल 2023 में दिवाली की छुट्टी आपकी चली जाएगी, लेकिन परेशान न हों। दीपावली 12 नवंबर (रविवार) को है। ऐसे में गोवर्धन पूजा 13 नवंबर (सोमवार) को पड़ेगा। इस तरह आपको इस माह में 10 नवंबर (शुक्रवार) से 13 नवंबर (सोमवार) की छुट्टी का मौका मिल सकता है। इसके लिए बस आपको शुक्रवार यानी 10 नवंबर को छुट्टी लेने की जरूरत है। 

वहीं, अगर आपको गुरु नानक जयंती 27 नवंबर (सोमवार) पर छुट्टी मिलती है, तो आप अगला वीकेंड प्लान 25 से 27 नवंबर तक का कर सकते हैं। 

दिसंबर में क्रिसमस भी हैं मौके

December Weekends Plan
December Weekends Plan

दिसंबर में हर कोई बाहर घूमने का प्लान करता है। दरअसल, 2023 में क्रिसमस डे 25 दिसंबर को सोमवार को पड़ रहा है। ऐसे मे आपको 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हॉलिडे प्लान करने का मौका मिल सकता है। 

साल 2023 में आपको कई ऐसे मौके मिल रहे हैं, जिसमें आप एक लॉन्ग ट्रिप का मजा ले सकते हैं। ऐसे में परेशान न हों, बल्कि पूरे साल का खुलकर मजा लें। साथ ही अपने परिवार के साथ लाइफ को एंजॉय करें।