Accessories with Silk Saree
Accessories with Silk Saree

Accessories with Silk Saree: सर्दियों में जब भी आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाते हैं तो आपको साड़ियों में सिल्क की साड़ी ही याद आती है। क्योंकि सिल्क की साड़ी विंटर में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही यह साड़ी एवरग्रीन है। लेकिन जब आप सिल्क की साड़ी पहनने के लिए निकाल तो लेती है लेकिन अब आपको समझ नहीं आता है कि इस पर ज्वलेरी कौन सी किस कलर की पहनी जाएं ।तो यहां हम आपको बता दें कि आपको सबसे पहले ध्यान देना है कि आपकी साड़ी में किस कलर का वर्क हो रखा है। या फिर उस गोल्डन या सिल्वर क्या ज्यादा फबेगा। आईए जानिए किस तरह की ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में है।

टेम्पल ज्वेलरी

Accessories with Silk Saree
Accessories with Silk Saree-Temple Jewellery

आजकल टेम्पल ज्वेलरी खासा पसंद की जा रही है। इनमें आपको खूब सारे डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। डिपेंट करता है कि आपको हैवी लुक में इन्हे पहनना है या फिर थोड़ा लाइट में। वैसे देखा जाए तो टैम्पल ज्वलेरी का लुक थोड़ा हैवी ही नजर आता है। टैम्पल ज्वलेरी सिल्क की साड़ी पर तो बेहद खुबसूरत नजर आती है। और यदि इसमें आप लम्बी माला के साथ पेंडेड लेती है तो वह भी बहुत आकर्षित लगता है। इनमे जो मालाएं डली होती है। उन्हे आप अपनी साड़ी की मैचिंग का भी ले सकते है। साथ ही टैम्पल ज्वलेरी के सेट के साथ टैम्पल ज्वलेरी पहनना न भूलें।

एंटीक ज्वेलरी भी हमेशा से ही फैशन में रही है। इनमें आप चोकर सेट भी अगर सिल्क की साड़ी पर पहनती है। तो आपका लुक बेहद डिफरेंट नजर आता है। एंटीक लुक की ज्वेलरी आपको एक रॉयल लुक देती है। एंटीक ज्वेलरी में भी आपको बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इनमे कलरफुल स्टोन लगी ज्वलेरी भी आप ले सकती है। यह आपकी सभी साड़ियों पर चल जाएगी। इनमें आप लम्बा सेट भी ले सकती है वह भी पहना हुआ बेहद सुंदर नजर आता है।

आजकल आपने देखा होगा कि बीड्स भी काफी फैशन में है। इनमे बहुत सुंदर मालाएं आती है साथ ही ये बीड्स अगर आप रीयल क्वालिटी में लेती है तो पहनी हुई बेहद आकर्षित नजर आती है। इन्हे आप अपनी साड़ी के हिसाब से बनवा भी सकती है। इन बीड्स ज्वलेरी आपको बहुत सारी वैरायिटी और क्वालिटी देखने को मिल जाती है। लेकिन आप इनमे क्वालिटी अच्छी ही खरीदें जिससे आपकी सिल्क की साड़ी ज्यादातर आकर्षित लगे। बीड्स ज्वलेरी में बड़े बड़े बीड्स की मालाएं भी बेहद सुंदर नजर आती है।

यदि आपका मन कुछ गोल्ड में पहनने का नहीं है तो आप डायमंड लुक में ज्वलेरी को अपनी सिल्क की साड़ी पर पहन सकती है। डायमंड ज्वलेरी तो वैसे भी आपको एलिगेंट के साथ रॉयल लुक देती है। इनमे आप बहुत सारी वैरायिटी मार्केट में देख सकती है। और यदि आपका मन डायमंड का नही है तो आजकल रोडियम पॉलिश में भी ज्वलेरी काफी मार्केट में देखी जा रही है जो दूर से देखने में डायमंड का लुक ही देती है। डायमंड पहने या रोडियम पॉलिश में ज्वलेरी बस आपको ध्यान देना है कि आपकी साड़ी पर ज्यादा क्या फबेगा।