Style with White Color: व्हाइट कलर को अक्सर उबाऊ समझा जाता है। लेकिन यह आपके लुक को बेहद ही एलीगेंट और ग्रेसफुल बना सकता है। आप व्हाइट कलर को कई अलग-अलग तरीकों से अपने लुक को शामिल कर सकती हैं।
Read Also: व्हाइट लहंगे को इस तरह खूबसूरती से करें स्टाइल: White Lehenga Styling
पहनें कुर्ता सेट

यह एक थ्री-पीस कुर्ता सेट है, इसमें शीयर एंब्रायडरी वर्क काफी अच्छा लग रहा है। इस कुर्ता सेट के साथ आप चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहन सकती हैं। लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट करें।
पहनें व्हाइट सिल्क साड़ी

अगर आप पार्टी में एक सटल लुक कैरी करना चाहती हैं तो प्लेन व्हाइट सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को पेयर करें। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके, चोकर व स्टेटमेंट रिंग्स आपके लुक को खास बनाएंगे।
पहनें व्हाइट नेट साड़ी

अगर आप नाइट पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में व्हाइट नेट साड़ी को पहना जा सकता है। इसके साथ हाई नेक सीक्वेंस या मिरर वर्क ब्लाउज आपके लुक को पार्टी रेडी बनाएगा। इसके साथ एक्सेसरीज को मिनिमल ही रखें।
पहनें व्हाइट लहंगा

पार्टी या वेडिंग फंक्शन में व्हाइट लहंगा पहनकर आप अपने लुक को खास बना सकती हैं। लहंगे में जरी वर्क और डिजाइन ब्लाउज आपके लुक को बेहद खास बनाएगा। इसके साथ सटल मेकअप और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट करें।
पहनें व्हाइट इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

पार्टी के लिए आप कुछ इंडो-वेस्टर्न भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह बॉडी सूट लहंगे के साथ जैकेट पेयर करके आप अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी आपके लुक को और भी खास बनाएगी।
पहनें व्हाइट अनारकली

व्हाइट अनारकली सूट किसी भी फंक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप चिकनकारी एंब्रायडिड अनारकली सूट पहन रही हैं तो इसके साथ सटल ज्वैलरी ही कैरी करें। एमरेल्ड इयररिंग्स आपके लुक को खास बनाएंगे।
व्हाइट लहंगे के साथ ग्रीन एक्सेसरीज

अगर आप व्हाइट आउटफिट में कलर कंट्रास्टिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में आप व्हाइट लहंगे के साथ ग्रीन कलर चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ सटल मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स काफी अच्छा लगेगा।
पहनें व्हाइट सीक्वेंस लहंगा

अगर आप सिर्फ व्हाइट कलर ही कैरी नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में लहंगे में मल्टीकलर सीक्वेंस, मिरर वर्क व टैसल्स को भी शामिल करें। यह लहंगा देखने में बेहद ही स्टनिंग लगता है। आप इसके साथ लॉन्ग इयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं।
पहनें व्हाइट शिफॉन साड़ी

पार्टी के लिए व्हाइट शिफॉन साड़ी यकीनन एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें फ्लोरल बॉर्डर काफी अच्छा लगेगा। आप इसके साथ चोकर और इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। हेयर को आप ओपन या बन लुक किसी तरह भी स्टाइल कर सकती हैं।
