गर्मियों की पार्टीज अक्सर अखर जाती है क्योंकि इस मौसम में न तो हैवी मेकअप टिकता है और न ही हैवी ज्वैलरी या ड्रेस अच्छी लगती है। ऐसे में समस्या तब हो जाती है जब आपको किसी शादी जैसे बड़े फंग्शन को अटैंड करना पड़ता है क्योंकि ऐसे मौकों पर खास दिखने के साथ कम्फ़र्टेबल रहना भी जरूरी होता है। यहां एक आइडिया काम आ सकता है, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को बरकरार भी रखेगा और कम्फर्ट भी। आप भी इसे ट्राई करें- 
 
सेलेब्स के गले में दिखा चोकर का जलवा 
 
सोनम कपूर की शादी में श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर और जान्हवी कपूर लहंगे के साथ चोकर ज्वैलरी सेट पहने दिखी। 
 

वहीं करिश्मा कपूर ने भी लाइट वेट लहंगे के साथ ब्यूटीफुल चोकर ज्वैलरी को कैरी कर रखा था। इससे साफ है कि इसबार चोकर ज्वैलरी का ट्रेंड दिखाई देने वाला है। ऐसे में आप भला कैसे फ्यूजन से भरे इस नए कॉन्सेप्ट से अछूती रह सकती हैं!

 

जोड़े गए नए आइडिया

 
चोकर ज्वैलरी का ट्रेडिशनल ज्वैलरी का ही एक रूप है लेकिन इसके पारंपरिक पैटर्न को बदल दिया है। अब न्यू चोकर ज्वैलरी में डिजाइनर्स ने कुछ वेरिएशन किए हैं। 
 
  • चोकर ज्वैलरी में धातु की बजाय मोतियों का इस्तेमाल किया गया है जिससे ज्वैलरी का वजन पहले से भी हल्का हो गया है और आउट लाइन पर मोतियों का इस्तेमाल होने से वह स्किन में चुभती नही है।
  • ज्वैलरी में कुंदन से की गई कारीगरी दिखाई देती है। जिसका कलर अपनी ड्रेस से मैच कर सकता है। ज्वैलरी के बेस में गोल्डन के अलावा सिल्वर कलर का यूज किया गया है ताकि इसे हर तरह के ड्रेस के साथ कैरी किया जा सके।
  • मोतियों में केवल सफेद ही नही बल्कि काले, नीले और गुलाबी रंग का नया कॉम्बीनेशन देखने मिलेगा हालांकि इसकी पारंपरिक पहचान बनाएं रखने के लिए नक्काशी के पैटर्न से कोई छेड़छाड़ नही की गई है।
 
वेस्टर्न पर भी फिट होगी ज्वैलरी
 
ऐसा नही है कि चोकर ज्वैलरी को केवल इंडियन आउटफिट के साथ ही कैरी किया जाता है, बल्कि इस साल के नए कलेक्शन में कुछ ऐसे डिजाइन भी तैयार किए गए हैं जो वेस्टर्न आउटफिट पर भी जंचेंगे। ये इतने लाइटवेट है कि नॉर्मल गेट टू गेदर पार्टी, किटी और आॅफिस में भी पहने जा सकते है। वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पहने जाने वाली चोकर ज्वैलरी के डिजाइन में टेम्पल ज्वैलरी का फ्यूजन दिखाई देता है। इन्हें ब्लैक—सिल्वर धातु प्लेट पर डिजाइन किया गया है। जो हॉफ शोल्डर टॉप—जींस, कॉटन टॉप, स्कर्ट—टॉप और लांग—शॉर्ट फ्रॉक के साथ भी अच्छे लग रही है।
 

फंकी लुक के लिए मिक्स सिल्वर व बीड वाला चोकर पहना जा सकता है जबकि शादी के लिए ट्राइबल फ्यूजन चोकर सेट खूबसूरत लगेगा। मेटल बेस पर होने के कारण इनसे किसी तरह के स्किन प्रॉब्लम होने की गुंजाइश भी नही है इसलिए बिना किसी डर के चोकर कैरी करें और समर सीजन में स्टाइलिश दिखें।

ये भी पढ़ें –  

मैशी हेयर स्टाइल बनाने के ईज़ी स्टेप्स

कर्ल ट्विस्टिंग ब्रेड बनाने के ईज़ी स्टेप्स

दिखना है स्टाइलिश तो चूज़ करें ये ट्रेंडी टेसल्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।