
वहीं करिश्मा कपूर ने भी लाइट वेट लहंगे के साथ ब्यूटीफुल चोकर ज्वैलरी को कैरी कर रखा था। इससे साफ है कि इसबार चोकर ज्वैलरी का ट्रेंड दिखाई देने वाला है। ऐसे में आप भला कैसे फ्यूजन से भरे इस नए कॉन्सेप्ट से अछूती रह सकती हैं!

जोड़े गए नए आइडिया
- चोकर ज्वैलरी में धातु की बजाय मोतियों का इस्तेमाल किया गया है जिससे ज्वैलरी का वजन पहले से भी हल्का हो गया है और आउट लाइन पर मोतियों का इस्तेमाल होने से वह स्किन में चुभती नही है।
- ज्वैलरी में कुंदन से की गई कारीगरी दिखाई देती है। जिसका कलर अपनी ड्रेस से मैच कर सकता है। ज्वैलरी के बेस में गोल्डन के अलावा सिल्वर कलर का यूज किया गया है ताकि इसे हर तरह के ड्रेस के साथ कैरी किया जा सके।
- मोतियों में केवल सफेद ही नही बल्कि काले, नीले और गुलाबी रंग का नया कॉम्बीनेशन देखने मिलेगा हालांकि इसकी पारंपरिक पहचान बनाएं रखने के लिए नक्काशी के पैटर्न से कोई छेड़छाड़ नही की गई है।

फंकी लुक के लिए मिक्स सिल्वर व बीड वाला चोकर पहना जा सकता है जबकि शादी के लिए ट्राइबल फ्यूजन चोकर सेट खूबसूरत लगेगा। मेटल बेस पर होने के कारण इनसे किसी तरह के स्किन प्रॉब्लम होने की गुंजाइश भी नही है इसलिए बिना किसी डर के चोकर कैरी करें और समर सीजन में स्टाइलिश दिखें।
ये भी पढ़ें –
मैशी हेयर स्टाइल बनाने के ईज़ी स्टेप्स
कर्ल ट्विस्टिंग ब्रेड बनाने के ईज़ी स्टेप्स
दिखना है स्टाइलिश तो चूज़ करें ये ट्रेंडी टेसल्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
