प्लेन लहंगे में भी दिखना है स्टाइलिश तो ये टिप्स आएंगे आपके काम: Lehenga Styling Tips
Lehenga Styling Tips

Lehenga Styling Tips: लहंगा एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हम फेस्टिवल सीजन से लेकर वेडिंग या फिर किसी खास फंक्शन पर पहनना पसंद करती हैं। शायद यही कारण है कि हम लहंगे में बेहद ही स्टाइलिश और डिफरेंट नजर आना चाहती हैं। अमूमन लहंगा चुनते समय हम उसमें हैवी एंब्रायडरी से लेकर डिजाइन्स तक देखते हैं। लेकिन इस तरह के लहंगे काफी हैवी और महंगे पहनते हैं। यह काफी हद तक संभव है कि आपके लिए इस तरह के लहंगे को कैरी करना काफी मुश्किल हो।

ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं, जिन्हें सिंपल लुक कैरी करना अच्छा लगता है और वे स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट व पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश में होती हैं, इसलिए वे प्लेन लहंगे को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं। हालांकि, अगर आप प्लेन लहंगा पहन रही हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपका लुक काफी प्लेन व बोरिंग नजर आएगा। अगर आप खुद को स्मार्टली स्टाइल करती हैं तो ऐसे में प्लेन लहंगे में भी आपका लुक काफी स्टनिंग नजर आ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप प्लेन लहंगे में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं-

Also read: शादी से लेकर फेस्टिव सीजन तक, हर जगह फिट हैं ये लहंगे: Types of lehenga

यह प्लेन लहंगे को स्टाइलिश टच देने का एक बेहतरीन तरीका है। ब्लाउज़ आपके सिंपल लहंगे को हाईलाइट कर सकता है। आप अपने बॉडी टाइप, स्टाइल, पसंद व ओकेजन को ध्यान में रखकर ब्लाउज डिजाइन सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज़ जैसे सीक्विन, जरदोजी, बीड्स या मिरर वर्क वाला ब्लाउज़ सिंपल लहंगे को फेस्टिव बना देता है। अगर आप प्लेन लहंगे में एक मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डिज़ाइनर नेकलाइन जैसे स्वीटहार्ट, ऑफ-शोल्डर या हॉल्टर नेक जैसे यूनिक डिजाइन ट्राय करें। ब्लाउज़ में ट्रांसपेरेंट स्लीव्स या बैक कट्स सिंपल लुक को बेहद खास बना सकते हैं। कंट्रास्टेड प्रिंट्स भी आपके प्लेन लहंगे को स्टनिंग लुक देते हैं। मसलन, अगर सिंपल लहंगा है, तो ब्लाउज़ को फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट में ट्राय करें।

Lehenga Styling Tips
choose right fabric

बहुत सी लड़कियां यह सोचती हैं कि लहंगे का डिजाइन व एंबेलिश्डमेंट के जरिए ही उनका लुक एन्हान्स हो सकता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। लहंगे का कपड़ा उसकी पूरी वाइब सेट करता है। अगर वेडिंग जैसा बड़ा इवेंट है, तो लहंगे में आप रिच फैब्रिक चुनें और अगर हल्का-फुल्का फंक्शन है, तो सॉफ्ट और कम हैवी फैब्रिक लें। मसलन, सिल्क या वेलवेट फैब्रिक नाइट पार्टी और वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं। वहीं, शिफॉन या जॉर्जेट जैसे फैब्रिक काफी लाइट व फ्लोई होते हैं और आपको एक फेमिनिन लुक देते हैं। इसी तरह, अगर आप एक मॉडर्न और क्लासी फील चाहती हैं तो ऐसे ऑर्गेंजा को ट्राय किया जा सकता है।

लहंगे की फिटिंग और उसका स्टाइल आपका ओवर ऑल लुक बदल सकता है। अगर प्लेन लहंगे की फिटिंग और स्टाइल परफेक्ट होता है तो ऐसे में आपको एकदम स्टनिंग लुक मिलता है। उदाहरण के तौर पर, ए लाइन लहंगा देखने में बेहद ही क्लासी लगता है और अधिकतर बॉडी टाइप पर जंचता है। साथ ही साथ, आप इसे किसी भी फंक्शन में बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं। वहीं, फ्लेयर या सर्कुलर लहंगा ब्राइड के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है। आप अपने घर की शादी में इसे पहनने का मन बना सकती हैं। इसी तरह, मरमेड कट कर्व्स को उभारता है और ग्लैमरस दिखता है। मॉडर्न और मिनिमल लुक के लिए आप स्ट्रेट कट को चुन सकती हैं।

dupatta style
dupatta style

लहंगे के साथ अगर दुपट्टे को स्मार्टली चुना जाता है तो इससे आपका पूरा लुक बदल जाता है। यह आपके पूरे लुक में चार चांद लगा सकता है। मसलन, प्लेन लहंगे के साथ एम्ब्रॉयडरी, लेस या मिरर वर्क वाला हैवी दुपट्टा परफेक्ट बैलेंस क्रिएट करता है। अगर आप प्लेन लहंगे में अपने लुक को पॉप टच देना चाहते हैं तो ऐसे में आप कंट्रास्ट कलर चुनें। इससे आपका लुक काफी हाइलाइट होता है। दुपट्टे के कलर व डिजाइन के अलावा आपको उसके ड्रेपिंग स्टाइल पर भी फोकस करना चाहिए। मसलन, आप आप इसे शोल्डर पर, कमर पर बेल्ट के साथ या सिर पर ड्रेप कर सकती हैं। दुपट्टे के ड्रेपिंग स्टाइल को बदलने से भी आपका पूरा लुक बदल जाता है।

jewellery for lehenga
jewellery for lehenga

अधिकतर लड़कियां प्लेन लहंगे के साथ हैवी जूलरी पहनकर अपने लुक को पार्टी रेडी बनाती है। आप भी सिंपल लहंगे के साथ सही एक्सेसरीज़ चुनकर एक परफेक्ट लुक कैरी कर सकती हैं। लहंगे के साथ आप नेकपीस में बोल्ड चोकर या कुंदन सेट पहन सकती हैं। वहीं, इयररिंग्स में झुमके, चांदबाली या लंबे डैंगलर्स से पूरा लुक एलीगेंट लगता है। लहंगे में ट्रेडिशनल फील के लिए आप मांग टीका या माथा पट्टी कैरी कर सकती हैं। लहंगे के साथ आप चूड़ियां और बैंगल्स कैरी करना बिल्कुल भी ना भूलें। हैवी कड़े या पतली चूड़ियां आपके हाथों को खूबसूरत बनाती हैं। अगर आप अपने हाथों को और भी ज्यादा ग्रेसफुल दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में रिंग्स और हथफूल पहन सकती हैं।

प्लेन लहंगे में अगर आप अपने लुक को स्पाइसअप करना चाहती हैं और एक मॉडर्न व स्मार्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में लहंगे के साथ बेल्ट कैरी करना अच्छा आइडिया हो सकता है। आप अपने दुपट्टे को सिक्योर करने और वेस्ट को हाइलाइट करने के लिए एम्ब्रॉयडर्ड बेल्ट्स को पहन सकती हैं। इस तरह की बेल्ट प्लेन लहंगे में भी आपको एक पार्टी रेडी लुक देती हैं। वहीं, मेटल बेल्ट्स जैसे गोल्ड या सिल्वर बेल्ट्स मॉडर्न टच देती हैं। अगर आप प्लेन लहंगे में एक स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में यूनिक डिजाइन वाली स्टेटमेंट बेल्ट पहनें। बेल्ट ना केवल लहंगे में आपको एक डिफाइन लुक देती है, बल्कि इससे आपका स्टाइल भी काफी अच्छा लगता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...