Thread Work Blouse
Thread Work Blouse Design

Thread Work Blouse: जब बात एथनिक वियर को कैरी करने की होती है, तो महिलाएं उसके साथ ब्लाउज को पेयर करती हैं। फिर चाहे बात लहंगे की हो या फिर साड़ी की, अगर आप उसके साथ एक स्टाइलिश ब्लाउज को कैरी करती हैं तो इससे आपको एक अलग ही लुक मिलता है। कुछ महिलाएं तो प्लेन साड़ी व लहंगे के साथ हैवी ब्लाउज को कैरी करती हैं और अपने लुक को खास बनाती हैं।

कुछ समय पहले तक महिलाएं ब्लाउज को एक डिजाइनर टच देने के लिए बैकलेस या डोरी स्टाइल ब्लाउज को कैरी करती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से थ्रेड वर्क ब्लाउज काफी चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज की खासियत यह होती है कि इसमें डिफरेंट फैब्रिक के ब्लाउज पर थ्रेड वर्क किया जाता है, जो आपके लुक को खास बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन थ्रेड वर्क ब्लाउज के बारे में बता रहे हैं, जिससे इंस्पायर होकर आप अपना खुद का एक लुक भी क्रिएट कर सकती हैं-

फ्लोरल थ्रेड वर्क ब्लाउज

Thread Work Blouse
Floral Blouse

इस तरह के ब्लाउज आपको एक एलीगेंट और बेहद ही ब्यूटीफुल लुक देते हैं। इसमें आउटफिट से मैचिंग थ्रेड की मदद से फूल व पत्तियों का पैटर्न फैब्रिक पर उकेरा जाता है। छोटे-छोटे फ्लोरल पैटर्न के कारण यह आपके लुक को बेहद ही खास बनाते हैं। वहीं, इस तरह के ब्लाउज में कॉन्ट्रास्टिंग पैटर्न भी काफी अच्छा लगता है। मसलन, आप अपने बॉटम से मैचिंग कलर या फिर मल्टीकलर थ्रेड की मदद से फूलों व ब्लाउज की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं।

थ्रेड वर्क विद सीक्वेंस ब्लाउज

Thread Work Blouse
Thread work With Sequence Blouse

अगर आप पार्टीवियर के लिए किसी थ्रेड वर्क ब्लाउज को सलेक्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप थ्रेड वर्क विद सीक्वेंस ब्लाउज का आइडिया पिक कर सकती हैं। इसमें थ्रेड वर्क के साथ-साथ मिनिमल सीक्वेंस लुक को भी शामिल किया जाता है। जो आपके स्टाइल को पार्टी रेडी बनाता है। आप इसे सिंपल साड़ी या फिर लाइट सीक्वेंस लहंगे के साथ बेहद आसानी से पहन सकती हैं।

ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क ब्लाउज़

Thread Work Blouse
Traditional Blouse

अगर आप एक ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क ब्लाउज़ को कैरी करना चाहती हैं तो इस लुक से आइडिया लें। इसमें शीयर सिल्क ऑर्गेन्जा पर सिग्नेचर डोरिया वर्क के साथ तैयार किया गया है। ग्रीन के साथ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन बेहद ही अच्छा लगता है। आप इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

सिल्वर थ्रेड वर्क ब्लाउज़

Thread Work Blouse
Silver Work Blouse

थ्रेड वर्क ब्लाउज़ में सिल्वर टोन बेहद ही अच्छा लगता है। अगर आप थ्रेड वर्क में एक हैवी पार्टी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में ज़रदोजी टेक्निक के साथ सिल्वर थ्रेड वर्क बेहद ही अच्छा लगता है। आप इस तरह के ब्लाउज को रेड साड़ी या रेड लहंगे के साथ बेहद आसानी से पेयर कर सकती हैं।

गोल्डन थ्रेड वर्क ब्लाउज़

Thread Work Blouse
Golden Thread Work

सिल्वर की तरह ही गोल्डन थ्रेड वर्क ब्लाउज़ का भी अपना एक चार्म है। थ्रेड वर्क में यह एक ऐसा ब्लाउज है जो आपको किसी भी पार्टी में सबसे अलग व खास बनाएगा। इतना ही नहीं, गोल्डन थ्रेड वर्क ब्लाउज का चलन कभी भी आउट नहीं होता है, इसलिए आप इसे पहनकर लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप एक गोल्डन थ्रेड वर्क में एक रॉयल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसे वेलवेट फैब्रिक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हैवी थ्रेड वर्क ब्लाउज़

Thread Work Blouse
Heavy Blouse

ज़री का वर्क एक ऑल टाइम फेवरिट वर्क है। इसमें आप सिंपल थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन से भी अपने लुक को हैवी बना सकती हैं। अगर आप एक थ्रेड वर्क में एक हैवी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इस लुक से आइडिया लेना चाहिए। हैंड एंब्रायडिउ बूट, पाइपिंग और बीडवर्क आपके ब्लाउज को और भी अधिक स्टनिंग व गार्जियस लुक देंगे। लहंगे के साथ इस हैवी वर्क ब्लाउज को स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

थ्रेड वर्क स्लीवलेस ब्लाउज़

Thread Work Blouse
Sleeveless blouse

यह भी एक तरीका है थ्रेड वर्क ब्लाउज को स्टाइल करने का। ब्लाउज में स्लीवलेस लुक काफी अच्छा लगता है। आप वेडिंग्स या फिर किसी खास फंक्शन के लिए स्लीवलेस थ्रेड वर्क ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में मुगल आर्टवर्क के मोटिफ आपके स्टाइल को एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएंगे। वहीं आप थ्रेड वर्क के साथ सीक्वेंस, बीडवर्क आदि को भी बेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया जा सकता है।

मिरर थ्रेड वर्क ब्लाउज़

Thread Work Blouse
Mirror Work Blouse

थ्रेड वर्क ब्लाउज को एक बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करने का आसान तरीका है थ्रेड वर्क के साथ मिरर वर्क को मिक्स करके कैरी करना। खासतौर से, डे टाइम में आप इस तरह के थ्रेड वर्क ब्लाउज को बेहद आसानी से पहना जाता है। इस ब्लाउज में आप हैंड एंब्रायडी पैटर्न में मोटिफ को सलेक्ट करें। इन दिनों फ्लोरल सिंपल थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। आप इसमें छोटे-छोटे मिरर को भी स्टिच कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज किसी खास फंक्शन के लिए बेहद अच्छे माने जाते हैं। आप इसे लहंगे से लेकर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मिरर वर्क और थ्रेड वर्क ब्लाउज में अपने लुक को खास बनाने के लिए आप अपनी एक्सेसरीज पर भी अवश्य फोकस करें। 

तो अब आप किस थ्रेड वर्क ब्लाउज़ को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करेंगी? यह हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment