Raincoat Styles: बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियां आती है कि हम बाहर कैसे निकलें। बाहर निकलते ही पता नहीं कि कब मौसम बारिश का हो जाए। ऐसे में आपने जो भी ड्रेस पहन रखी होती है तो वो गीली होने के कारण भद्दी नजर आने लगती है। आपको समझ नहीं आता कि बारिश में कैसे घर से बाहर निकला जाए क्योंकि आप छाते में भी अपने आपको बचा नहीं पाते है। हो सकता है आपको वैल ड्रेस अप होकर भी जाना पड़े इसके लिए एक सही विकल्प है रेनकोट जो आपको बारिश से भी बचाएगा साथ ही आपकी ड्रेस भीगने से भी बच सकेंगी। आजकल रेनकोट में भी बहुत सारे स्टाइल आ रहे है आईए जानिए इनके बारे में –
पेंट लोंग रेनकोट

यदि आपको रेनकोट के साथ स्टाइलिश नजर आना है तो आप नियाॅन कलर में रेनकोट पहनें। इनमें बहुत सारे स्टाइल भी आते है जैसा आप फोटो में देख रहे हैं इस तरह के पेंट और लौंग रेनकोट बहुत ही स्टाइलिश लगते है साथ ही आपकी पूरी ड्रेस कवर हो जाती है। लेकिन ध्यान रखें ऐसे रेनकोट आप पेंट,प्लाजो,जम्प सूटस आदि पर ही वियर कर सकती है।
प्रिंटेड रेनकोट

स्टाइलिश रेनकोट के लिए जरूरी है कि आप प्रिंटेड टाइप के रेनकोट पहन सकती हैं। ये भी काफी स्टाइलिश लगते है साथ ही इनमें बहुत सारे स्टाइल और पैटर्न आपको मिल जाएंगे। ये ए लाइन में नी लेंथ होते है जो एक ड्रेस की तरह नजर आते हैं। इनमें ट्रांसपेरेंट प्रिंटेड रेनकोट भी आते है जिसमें आपकी ड्रेस अंदर से दिखती हुई बेहद आकर्षित लगती है। इसमें फ्रंट में या तो बटन होते है या चेन लगी होती है। साथ ही वेस्ट को टाइट रखने के लिए बैल्ट दी जाती है।
लैदर लुक रेनकोट

आपने देखा होगा कि आजकल लैदर लुक में बेहद डिफरेंट नजर आने वाले रेनकोट चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि लैदर का कोट वियर कर रखा है जबकि वो रेनकोट होता है। फोटो से ही आपको अंदाजा लग रहा होगा कि इनमें कितनी शाइन होती है। साथ ही इनका फैब्रिक थोड़ा मोटा होता है जिसमें बारिश की एक बूंद अंदर नहीं जा सकती है। इनमें कलर्स की तो जैसे भरमार है। रेड,ब्लू,यलो,ब्लैक,ग्रीन आदि कलर्स इनमें बेहद पसंद किए जाते है।
लौंग रेनकोट

लौंग रेनकोट हमेशा से ही स्टाइलिश नजर आता है। इसमें आपकी पूरी ड्रेस आसानी से कवर हो जाती है। इसमें बहुत सारी वैरायिटी आती है। महिलाएं इनमें ज्यादा पिंक कलर को पसंद करती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिंक कलर अपने आप में ही बेहद सुंदर और सोबर होता है। आपने अगर बैग कैरी कर रखा है तो उसके उपर से ये रेनकोट आप आसानी से पहन सकते हैं। साथ ही इनमें कैप भी लगी होती है जिससे आपका सिर भी भिगने से बच पाता है।
जैकेटनुमा रेनकोट

जैकेट के स्टाइल में रेनकोट को कैरी करना आसान होता है क्योंकि ये शॉर्ट होने की वजह से बैग में जगह भी कम घेरता है। इनमें बहुत सारी वैरायिटी मौजूद है। आप इन्हें किसी भी ड्रेस पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। इनमें कलर्स भी आपको काफी सारे मिल जाएंगे। इसकी सबसे खास बात ये है इसे लेडिज और जैंटस दोनों ही पहन सकते हैं।
