Monsoon Bag Essentials
Monsoon Bag Essentials

Monsoon Bag Essentials: तपती गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है तो हम सभी को काफी अच्छा लगता है। बारिश की बूंदे मन को बेहद राहत पहुंचाती है। लेकिन यह एक ऐसा मौसम होता है, जब आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि कब अचानक से बारिश शुरू हो जाए। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय आपकी तैयारी पूरी होनी चाहिए। हो सकता है कि आपको कहीं बाहर जाना हो और घर से बाहर निकलते के साथ ही अचानक से बरसात होने लग जाए। ऐसे में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी किसी भी परेशानी से बाहर निकलने के लिए जरूरी है कि आप पूरी तैयारी के साथ ही घर से बाहर निकलें। कोशिश करें कि आप बैग में कुछ जरूरी आइटम्स अवश्य कैरी करें, जिससे आपको किसी भी परिस्थिति में पछताना ना पड़े। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मानसून में अपने बैग में अवश्य रखना चाहिए-

रखें छाता या रेनकोट

मानसून के मौसम में जब आप बाहर होते हैं और बारिश एकदम से शुरू हो जाती है तो आप पूरी तरह से भीग जाते हैं। अगर आपको ऑफिस जाना है या फिर आपकी कोई मीटिंग प्लॉन है तो यकीनन आप भीगते हुए वहां नहीं जाना चाहेंगे। इसलिए, हमेशा अपने बैग में एक कॉम्पैक्ट छाता या लाइट रेनकोट रखें। जरूरत पड़ने पर ये आइटम्स आपको बारिश की बौछारों से बचाने में मदद करेगी। 

वाटरप्रूफ बैग

हम सभी अपने बैग में हमेशा ही कुछ वैल्यूलेबल चीजें जैसे अपना फोन, छोटा पर्स या अन्य जरूरी कागज अपने साथ कैरी करते हैं। लेकिन अगर बाहर एकदम से बारिश शुरू हो जाती है तो आपका सामान भीगकर खराब हो जाएगा। जिससे आपको बाद में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने सिंपल बैग को वाटरप्रूफ बैग से स्विच कर दें। वाटरप्रूफ बैग आपके सामान को बारिश से काफी हद तक प्रोटेक्ट करने में आपकी मदद करेगा।

रखें जिपलॉक बैग

Ziplock bag
Monsoon Bag Essentials – Ziplock bag

कई बार बारिश में हम ना चाहते हुए भी गीले हो ही जाते हैं या फिर हमारा कुछ सामान भीग जाता है। ऐसे में उन आइटम्स को कैरी करना काफी मुश्किल हो जाता है। आप उसे यूं ही फेंक भी नहीं सकते हैं। इसलिए, हमेशा अपने बैग में जिपलॉक बैग अवश्य कैरी करें। जरूरत पड़ने पर आप इन जिपलॉक बैग उन गीली आइटम्स को रख लेंगे और उनमें से पानी नहीं टपकेगा। साथ ही साथ, इससे अन्य चीजों के भी गीले या खराब होने की संभावना नहीं रहेगी।

रखें रूमाल

मानसून में जब आप बाहर होते हैं और एकदम से बारिश होती है तो आप ना चाहते हुए भी हल्का सा भीग ही जाते हैं। ऐसे में आपको अपने हाथों व चेहरे को पोंछने की जरूरत महसूस होती है। इसलिए, अगर आपके बैग में रूमाल या छोटा हैंड टॉवल होगा तो आपको काफी आसानी होगी।

ना भूलें हैंड सैनिटाइजर

Hand Sanitizer
Hand Sanitizer Monsoon – Hand Sanitizer

मानसून में बैग में हैंड सैनिटाइजर रखना बेहद आवश्यक होता है। दरअसल, इस मौसम में कई तरह के वायरस या बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं। आप उनसे कम से कम प्रभावित हो, इसलिए अपने बैग में हैंड सैनिटाइजर रखें। घर से बाहर पानी और साबुन आसानी से उपलब्ध न होने की स्थिति में भी आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस स्थिति में हैंड सैनिटाइज़र आपके बेहद काम आएगा।

पोर्टेबल पावर बैंक है बेहद जरूरी

मानसून के मौसम में जब आप काफी देर तक घर से बाहर है तो पानी के कारण सड़क पर जाम लगने से लेकर जल भराव जैसी कई स्थितियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। इस स्थिति में आपको किसी की मदद की जरूरत होगी। लेकिन अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो आप यकीनन काफी बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे। इसलिए, किसी भी आपातकालीन स्थिति में खुद की मदद करने के लिए आप अपने बैग में एक पोर्टेबल पावर बैंक रखें। इससे आप अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे और किसी से मदद ले पाएंगे।

रखें अतिरिक्त फुटवियर

यदि आप भारी बारिश के दौरान बाहर जा रहे हैं, तो गीले पैर आपको परेशान कर सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आप फ्लिप-फ्लॉप की एक अतिरिक्त जोड़ी अपने बैग में अवश्य रखें। अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद आप अपने पैरों को धोकर अपने फुटवियर को आसानी से बदल पाएंगे। इससे यकीनन आपको काफी अच्छा लगेगा और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।

रखें कुछ मेकअप आइटम्स भी

किसी भी महिला को हमेशा यही लगता है कि उसे हमेशा प्रेजेंटेबल दिखना चाहिए। इसमें मेकअप उनकी काफी मदद करता है। खासतौर से, मानसून में आप मेकअप करके घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं, क्योंकि बारिश की बूंदों के कारण यह बिल्कुल खराब हो जाएगा। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ मेकअप आइटम्स अपने साथ कैरी करें और फिर आप अपने गंतव्य पर पहुंचकर 10 मिनट में रेडी हो सकती हैं। इसमें सबसे जरूरी है फेस वॉश कैरी करना। फेस वॉश से आपका चेहरा साफ और स्वच्छ रहेगा। यह कीटाणुओं को भी दूर रखेगा। आप केवल चेहरे को पोंछकर अपना काम नहीं चला सकती हैं। इसके अलावा, एक क्रीम ब्लश, ब्राइट लिपस्टिक और वाटरप्रूफ काजल आपके लुक को खास बनाएगा।