हेलोवीन डे
हेलोवीन डे (Halloween Day) अब सिर्फ फॉरेन में ही नहीं बल्कि इंडिया के लोगों में भी इसे सेलिब्रेट करने का फितूर चड़ गया है। इस फेस्टिव का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहने लगा है और भला हो भी क्यों न यह है हि इतना यूनिक और मजेदार दिन। 
अगर आप हेलोवीन के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं। इन दिनों में लोग अजीब और डरावनी कोसटयूम पहनते हैं और अपना हुलिया भी डरावना बना कर रखते हैं। हेलोवीन डे पर लोग अपने सिर के बालों से लेकर पैरों के नाखून तक को अलग लुक देते हैं और हेलोवीन पार्टी में जाते हैं। ऐसा लुक इस तरह की पार्टिज में काफी कूल लगता है। 
तो अगर आप भी किसी ऐसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही है तो अपने नेल्स का भी खास ध्यान रखिए। आप अपने लुक को खास बनाने के लिए हेलोवीन थीम का नेलपेंट लगा सकती हैं। नेल्स पर भूत, मकड़ी, बिल्ली, स्कैलटन, लाइटेन, कुछ डरावने चेहरे बना सकते है। आईए नजर डालते हैं कुछ तस्वीरों पर-