कपड़ों का चुनाव व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है, जिसका चयन आयोजन, समारोह, स्थान या फिर मौसम के अनुसार किया जाता है। जैसे गर्मियों में हम मोटे या गर्मी पैदा करने वाले कपड़ों को पहनने से बचते हैं वहीं ठंड में मोटे कपड़े पहनते हैं और महीन व पतले कपड़ों से परहेज करते हैं, ताकि ठंड हमारे शरीर को प्रभावित न कर सके। उसी प्रकार बरसात के दिनों में भी कपड़ों का चयन सावधानी से करना चाहिए। कपड़ों का चयन इस प्रकार होना चाहिए जो शरीर के लिए आरामदेह हो और उमस भरे मौसम में शरीर को सुकून दें।
रेन इज फॉलिंग झमाझम.जी हां बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और लोग भीगे मदमस्त मौसम का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। इसके बावजूद यंगस्टर्स को फैशन की समस्या कुछ ज्यादा ही परेशान कर रही है। बरसात के मौसम में कैसे दिखाएं फैशन का जलवा
बरसात का मौसम और आपको बाहर पार्टी में या घूमने जाना है तो कपड़ों का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। पार्टी वियर ड्रेस पहनने पर जहां ड्रेस खराब होने की टेंशन रहती है। वहीं केजुएल ड्रेस पहनना थोड़ा अखरता है। ऐसे में कपड़ों का सही चुनाव करना वाकई बहुत मुश्किल हो जाता है। बरसात में कपड़ों के चयन को लेकर ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं
टी-शर्ट और शॉर्ट पहनें- बरसात के मौसम में लॉग ड्रेस पहनने का मतलब ड्रेस खराब करना है। ऐसे मौसम में जहां तक हो शॉट ड्रेस को तवज्जो देनी चाहिए। अगर आपके वार्डरोब में पार्टी वियर टी-शर्ट और शॉर्ट हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बरसात के लिहाज से ये बेस्ट आउटफिट है।
इसके अलावा चेंज के लिए आप टी-शर्ट के साथ रोल्ड बॉटम डेनिम भी पहन सकती है। खास बात यह है कि डेनिम बॉटम को अपनी इच्छानुसार फोल्ड किया जा सकता है।
सूट के साथ लेगिंग पहनें- आपका पार्टी में सूट पहनने का मन हो, लेकिन बरसात में भीगने की टेंशन है तो आप सूट के साथ लेंगिग का चयन कर सकती है। खास बात यह है कि बरसात आने पर इसे आसानी से फॉल्ड किया जा सकता है।
बरसात के मौसम में अपने लैदर के जूते-चप्पलों को पहनना मतलब उनको खराब करना है। भूलकर भी बरसात में इन्हें नहीं पहनें। बाजार में इन दिनों बरसात को लेकर कई डिजाइन में फुटवियर उपलब्ध है। बाहर जाने के लिए ऐसे फुटवियर इस्तेमाल करें जो पानी से खराब न हों।
फ्लिप-फ्लॉप और रंग-बिरंगे कैनवस शूज इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं। आप इनको पहनकर बरसात का मजा ले सकते हैं।
पार्टी में आपको खास दिखना है तो स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ जैकेट भी पहनी जा सकती है। ये जैकेट आपके स्टाइल को काफी कूल लुक देगा। इसमें आप स्मार्ट भी दिखेंगे।
विशेषज्ञ की राय
बरसात के मौसम में ढीले और कॉटन के कपड़ों को प्राथमिकता देनी चाहिए। बरसात में गहरे रंग के कपड़े पहन कर आप खुद को औरों से अलग दिखा सकते हैं।