Monsoon Dressing Tips: अगर आप वर्किंग वीमेन है ं तो कैसी हो आपकी मॉनसूनी ड्रेसिंग, पेश हैं कुछ टिप्स इसी बारे में –
मॉनसून में गर्मागर्म चाय और पकौड़ों का ख्याल सिफ़र् तभी आ सकता है, जब बात घर पर बैठकर बारिश की फुहारों का मज़ा लेने की हो। किसी वर्किंग वीमेन के लिए तो इस मौसम से जुड़ी पहली सोच यही होगी कि क्या पहनकर ऑफिस जाएं, ताकि बारिश का नमी भरा मौसम सरदर्द न बन जाए। इस मौसम में जहां कपड़े सुखाए रखना एक बड़ी चुनौती होता है, वही स्किन रेशेस और इंफेक्शन से बचना भी जरूरी है। इसके लिए ज़रूरी है कुछ बातों पर ध्यान देना।
Also read: पहले घर-गृहलक्ष्मी की कहानियां
1.हील्स वाली सेंडल्स बारिश के पानी में चलने में परेशानी पैदा करेगी और इससे पड़ने वाली छींटें भी कपड़ों को गंदा करती हैं। अच्छा होगा कि आप इसे अवॉइड करें।

2. मॉनसून में जहां तक हो सके, जींस, लॉन्ग स्कर्ट जैसी ड्रेसेज़ से भी बचें, क्योंकि भीग जाने पर जहां जींस जल्दी से सूखेगी नहीं, वहीं लॉन्ग स्कर्ट नीचे से बहुत ही जल्दी भीग भी जाएगी और भीगी होने से गंदी भी बहुत जल्दी-जल्दी होगी। इसकी बजाय आप शॉर्ट स्कर्ट या नी-लेंथ स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

3. अब आती है बात इस मौसम में सही रंगों के चयन की। कोशिश कीजिए कि बारिश के मौसम में ऑफिस जाते समय पहने जाने वाले कपड़ों के लिए डार्क कलर ही चुनें। बहुत हल्के रंग या फि र सफ़े द रंग के कपड़ों को जहां तक संभव हो सके, न पहनें। इस रंग के कपड़े जहां एक तरफ़ बारिश के पानी के छींटों से बहुत ही जल्दी गंदे हो जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ भीग जाने पर ये कपड़े शरीर से चिपक जाते हैं और ट्रांसपेरेंट भी हो जाते हैं। ऐसे में ये शर्मिंदगी का कारण भी बन सकते हैं। बेहतर होगा कि आप ऑफि स वॉर्डरोब से पेस्टल शेड या व्हॉइट कलर की ड्रेसेज़ को मॉनसून के लिए अलविदा कह दें और सिफ़र् डार्क कलर ही पहनें।

4. लंबी-बड़ी शलवार, ख़ासतौर पर पटियाला शलवार को तो इस मौसम में भूल ही जाए। ये भीग जाने पर जल्दी सूखती नहीं हैं। इससे पूरे दिन अनकंफ र्टेबलनेस तो बनी ही रहेगी, साथ ही स्किन इंफेक्शन का ख़तरा भी, बना रहेगा। भीगी हुई साड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भले ही जंचे, मगर ऑफि स में ये आपको अनजाने में ही कई निगाहों का निशाना बना देगी। बेहतर होगा कि आप मॉनसूनी वेदर में साड़ी को अवॉइड करें। अगर आप साड़ी ही पहनना चाहती हैं तो फि र उसका मैटीरियल ऐसा चुनें, जो जल्दी से सूख जाए, जैसे कि शिफ ॉन, नायलॉन, पॉलिस्टर वगैरह। ये फेब्रिक जल्दी तो सूखते ही हैं, बाद में इन पर भीगने की वजह से लाइनिंग वगैरह भी नहीं पड़ती।

5. एक बड़ी प्रेक्टिकल सलाह आपको ये है कि मॉनसून में कोशिश चाहे जितनी कर लीजिए, अचानक पड़ने वाली बौछारों पर तो आपका कोई कंट्रोल है नहीं। भीगे हुए कपड़े-जूते पहनकर भी पूरे दिन ऑफि स में नहीं बैठा जा सकता, इसलिए बहुत अच्छा होगा कि आप एक पेयर ड्रेस और फु टवेयर अपने ऑफि स की अलमारी में रख लीजिए। आज़मा कर देख लीजिए, ये आपके लिए मॉनसून में एक बड़ी राहत साबित हो सकते हैं।

6. मॉनसून-ड्रेसिंग में आपको कपड़ों के साथ-साथ अपने फु टवियर का भी ध्यान रखना होगा। इस मौसल में फं गल इंफेक्शन बहुत आम बात है, इसलिए लेदर शूज़-सैंडिल्स पहनने से भी बचें। ये पानी में बहुत जल्दी ख़राब होकर आपके पैसों के साथ-साथ सेहत को भी नुकसान पहुंचाएंगे।

7. इस मौसम में आप लंबे कुर्ते, चूड़ीदार, शलवार वगैरह पहनने की बजाय शॉर्ट कुर्ता स्कार्फ के साथ ट्राई करके देखिए। ये आपको स्मार्ट लुक देने के साथ-साथ स्टायलिश
भी रखेगा।

