Saree with Sweater
Saree with Sweater

Saree with Sweater : शादियों का सीजन है और साथ ही सर्दियों का भी। ऐसे में आपके लिए स्टाइलिश दिखना और खूद को सर्दी से बचाना वाकई एक बड़ा टास्क हैं। ऐसे में जब लड़कियों का शादी में स्टाइलिश दिखने और सर्दी से बचने दोनों में से किसी को चुनना पड़े तो ज्यादातर लड़कियां स्टाइलिश दिखना ही पसंद करेंगी। लेकिन कैसा हो अगर हम आपको स्टाइलिश दिखने के साथ ही सर्दी से भी बचने का एक ही रास्ता बता दें। शादियों में जाना हो या किसी ट्रेडिशनल पार्टी में महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही रही है। साड़ी के साथ आपको जब स्वेटर पहनना हो तो आप इससे कतराती ही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आपको अब तक जो तरीका स्वेटर पहनना का पता है वह आपको काफी बोरिंग लुक देता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टाइल लेकर आए हैं जो कि आापको साड़ी के साथ स्वेटर को कैरी करना भी बताएंगे और साथ ही उस लुक में आप काफी स्टाइलिश भी नजर आएगी।

Saree with Sweater : हाई नेक टॉप के साथ

Saree with sweater
Saree with high neck top

 सर्दियों में साड़ी कैरी करने के लिए आपको ब्लाउज तो पहनना ही होता हैै। तो क्यों ना आप ब्लाउज के जगह स्वेटर ही कैरी कर लें। अपने अंदाज को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप चाहे तो साड़ी के साथ फुल स्लीव या हाई नेक स्वेटर ट्राई कर सकती हैं। आपको आसानी से ऐसे स्वेटर बाजार में मिल जाएंगे जिन्हें आप ब्लाउज की जगह साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

ब्लेज़र के साथ

Saree with Sweater
Saree with Blazer

आप अगर ऑफिस की किसी मीटिंग या फॉर्मल पार्टी में जा रही है। तो आपको साड़ी के साथ ब्लेजर का यूज कर लेना चाहिए। इससे आपको ना सिर्फ फॉर्मल लुक मिलेगा बल्कि आप इस लुक में काफी स्टाइलिश भी नजर आने वाली है। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप इसके साथ एक बेल्ट भी लगा सकती हैं। इससे आपके स्टाइलिश लुक में चार चांद ही लग जाएंगे।

पेप्लम कुर्ती के साथ

Saree with Sweater
Saree with peplum kurti

सर्दी से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए आप साड़ी को कुछ इस तरह भी पहन सकती है। अगर आपके पास कोई लॉन्ग स्लीव्स की पेप्लम कुर्ती है तो आप उसके साथ भी साड़ी को पेयर कर सकती है। इस लुक को कंपलीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स, ओपन हेयर, और लाइट मेकअप कर सकती है।

अनारकली सूट

Saree with Sweater
Anarkali suit

साड़ी को एक नया अंदाज देते हुए आप इसे कुछ इस तरह भी ड्रेप कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले साड़ी को अच्छे से बांध ले इसके बाद ब्लाउज के ऊपर अपना कोई भी पसंदीदा अनारकली कुर्ता पहन लें। साड़ी के पल्ले को अनारकली के बाहर से पिन करें। इस लुक में ना सिर्फ आप फैशनेबल दिखेेंगी बल्कि आपको ठंड से भी राहत मिल जाएगी।

लूज़ क्रॉप टॉप के साथ

Saree with Sweater
Loose crop top

आज के दिनों ये लुक काफी ट्रेंडी हैै। आज कल लड़कियां साड़ी को ब्लाउज की जगह टॉप के साथ पहनना ज्यादा पसंद कर रही है। आपके किसी भी लूज़ क्रॉप टॉप के साथ आप साड़ी को पेयर अप कर सकती हैं। अगर आपके पास कोई क्रॉप टॉप नहीं है तो आप अपने किसी भी पसंदीदा टॉप को बेल्ट लगा कर क्रॉप टॉप में कन्वर्ट कर सकती हैं।

Leave a comment