Raveena Tondon
Raveena Tondon Credit: Instagram/Raveena Tondon

Celebrity Blouse Design: अगर आप 50 से अधिक उम्र की हैं और अपने लिए ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आज इस लेख में हम रवीना टंडन के 7 ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जो 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट हैं। वैसे इन ब्लाउज को कम उम्र की महिलाएं भी बनवा सकती हैं, जिनसे आप सबको सेलेब वाला लुक मिल सकता है। 

अगर आपको ठंड के मौसम में साड़ी पहननी है लेकिन आप स्वेटर नहीं पहनना चाहती हैं और ठंड से भी खुद को बचाना चाहती हैं, तो यह लुक बेस्ट है। रवीना ने यहां साड़ी से मैच करता ब्लाउज और उसके साथ श्रग पहना है। यह काफी खूबसूरत दिख रहा है, क्योंकि इस पर हेवी जरी वर्क किया गया है। 

यदि आप अपने लिए कुछ ग्लैमरस डिजाइन ढूंढ रही हैं लेकिन ठंड से भी खुद को बचना चाहती हैं, तो रवीना का यह ब्लाउज बेस्ट है। इस ब्लाउज को यूं तो रवीना ने स्कर्ट के साथ पहना है लेकिन आप इसे लहंगा और साड़ी दोनों के साथ बनवा सकती हैं। यह बहुत खूबसूरत दिखने के साथ ट्रेंडी और हटके लुक में भी है। 

यह सिम्पल और सोबर डिजाइन वाला ब्लाउज कॉटन या सिल्क की साड़ियों के साथ बेस्ट दिखेगा। इसे बनवाना बहुत आसान भी है, कोई भी टेलर बना देगा। आप चाहें तो इसकी स्लीव्स पर लेस बबही लगवा सकती हैं, जिससे इस ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

फ्रन्ट में बटन वाला यह ब्लाउज लिनेन, कॉटन, मलमल जैसी साड़ियों के साथ ग्रेसफुल और प्यार लुक देता है। आप इस तरह के ब्लाउज को स्कर्ट और लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं, यह काफी खूबसूरत दिखता है। 

रवीना का यह डूअल कलर ब्लाउज सुंदर और प्यारा है। इसकी स्लीव्स लाइट ब्लू और बॉडी ग्रीन कलर में यही, जो अपने आपमें एकदम हटके कलर कॉम्बिनेशन है। यह फुल स्लीव्स स्टाइल में बना हुआ है तो और सुंदर दिख रहा है। 

गोल्डन ब्लाउज तो अमूमन सबके पास होता है, इस बार रवीना टंडन की तरह एक डल गोल्ड ब्लाउज बनवाकर देखिए। यह किसी भी सिल्क की साड़ी को सटल लुक देने में कामयाब है और असल में बहुत ग्रेसफुल भी दिखता है। आप इसे किसी भी सिल्क की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

पर्ल ब्लाउज ट्रेंड में लगातार बना हुआ है। अगर आप इसे बनवाना नहीं चाहती हैं, तो मार्केट से रेडीमेड खरीद लें। यह बहुत क्लासी दिखता है। यह जरूरी नहीं है कि आप इसे पर्ल वर्क वाली साड़ी के साथ ही पहनें, आप इसे किसी भी प्लेन शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...