एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह 50 की उम्र में भी दिखें स्टाइलिश, सीखें साड़ी स्टाइल टिप्स: Bhagyashree Saree Style
Bhagyashree Saree Style

एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह 50 की उम्र में भी दिखें स्टाइलिश, सीखें साड़ी स्टाइल टिप्स : saree styling like Bhagyashree

अगर आप भी 50 के लपेटे में हैं तो एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह साड़ी स्टाइल करके खूबसूरत और युवा दिख सकती हैं।

Bhagyashree Saree Style: आपको एक्ट्रेस भाग्यश्री जरूर याद होंगी। भाग्यश्री ने 34 साल पहले ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। आज भाग्यश्री की उम्र करीब 55 साल है, लेकिन वे अपने साड़ी स्टाइल की वजह से आज भी बेहद चर्चा में रहते हैं। उनका स्टाइल 30 वर्ष की युवतियों को भी मात करता है।

अगर आप भी 50 के लपेटे में हैं तो एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह साड़ी स्टाइल करके खूबसूरत और युवा दिख सकती हैं। यह स्टाइल आपकी उम्र को कम दिखा सकता है। आप इस तरह उनके साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं –

Also read : बर्थडे गर्ल भाग्यश्री के यह लुक्स 50 प्लस महिलाओं के लिए हैं एकदम परफेक्ट

मल्टीपरपज ब्लाउज के साथ लाइट ग्रीन साड़ी  :

भाग्यश्री अक्सर लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आती हैं ‌ यह कलर उन पर खूब फबता भी है। भाग्यश्री इसके साथ मल्टीकलर ब्लाउज पेयर करके पहनती हैं। साड़ी में इससे मैच करता लेस वर्क भी दिखता है। अगर आप भी  सिंपल और सोबर दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो भाग्यश्री के इस साड़ी स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।

हैवी स्टोन वर्क ब्लाउज संग लाइट कलर की बनारसी साड़ी :

अगर आप अपने स्टाइल को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो लाइट कलर की बनारसी साड़ी इसके लिए परफेक्ट रहेगी। भाग्यश्री इस साड़ी को हैवी स्टोनवर्क ब्लाउज पेयर करके पहने हुए दिखती हैं। आप भी इस स्टाइल को फॉलो कर अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं।

ग्रीन कलर की ज्वेलरी के साथ नेट की साड़ी :

अगर आप पार्टियों में कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो हैं, तो भाग्यश्री के नेट साड़ी स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसे आप हर तरह के ओकेजन में कैरी कर सकती हैं। भाग्यश्री की ही तरह आप इस साड़ी पर ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ क्रैप की साड़ी :

भाग्यश्री क्रैप की साड़ी में कमाल लगती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वे सिंपल, सोबर नजर आती हैं । अगर आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो इस स्टाइल को आराम से फॉलो कर सकती हैं। अपनी उम्र को धोखा दे सकती हैं। 50 की उम्र में भी इससे काफी कम की दिख सकती हैं।

यदि आप एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह साड़ी स्टाइल करना चाहती है तो कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे कि आप वह साड़ी कैरी करें जो कि आपकी बॉडी शेप के अनुकूल हो।

इसके अतिरिक्त साड़ी का फैब्रिक वह सिलेक्ट करें, जिसमें आप अपने आप को कंफर्टेबल फील करें। देखा-देखी में कॉपी हरगिज ना करें। यह आप जानते ही हैं कि साड़ी का जमाना कभी पुराना नहीं होता।

आप किसी फंक्शन में, किसी पार्टी में, पूजा-पाठ में या किसी भी ओकेजन पर आराम से साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और फुटवियर आपको सबसे अलग स्टाइल देगा। जिसकी बदौलत आप देखने वालों और मिलने वालों की तारीफें आराम से बटोर सकती हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...