अगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: August OTT Release 2024
August OTT Release 2024

अगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: August OTT Release 2024

दर्शकों के लिए अगस्त महीने में ओटीटी पर रोमांस और थ्रिलर से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हैं।

August OTT Release 2024: जुलाई महीने के खत्म होने के साथ ही अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही एक के बाद एक ओटीपी प्लेटफार्म पर फिल्मों और वेब सीरीज की कतार लग जाएगी, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। दर्शकों के लिए अगस्त महीने में ओटीटी पर रोमांस और थ्रिलर से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हैं। चलिए जानते हैं अगस्त के महीनें में कौन-कौन सी फिल्में और वेब-सीरीज ओटीटी पर रिलीज होगी।

Also read: इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें टॉप स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की हसीन दिलरूबा का सीक्वल फिर आई हसीन दिलरूबा 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में तापसी, विक्रांत के अलावा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगने वाला है।

राघव जुयाल किल के मेकर्स के साथ एक नई वेब-सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ग्यारह-ग्यारह है। इस वेब-सीरीज में राघव के साथ कृतिका कामरा और धर्य करवा भी लीड रोल में दिखेंगे। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 9 अगस्त को रिलीज़ होगी।


90s के सुपरस्टार रवीना टंडन और संजय दत्त की जोड़ी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है। ये दोनों एकसाथ स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में ये जोड़ी अपना कमाल दिखाएगी। ये फिल्म आगामी 9 अगस्त 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज़ होने वाली है।

कुशा कपिला और दिव्येंदु शर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज ‘लाइफ हिल जाएगी’ 9 अगस्त 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह एक लाइट हार्टेड कॉमेडी वेब सीरीज है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है।

August OTT Release 2024
Manoranthagal

कमल हासन और फहाद फासिल की वेब सीरीज ‘मनोरंथगल’ आगामी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में 9 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी, जिन्हें 8 अलग अलग डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। आप ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मुफ्त में देख सकते हैं।

लक्ष्य और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ फिलहाल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है। आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...