Keep Children Away from Mobile: आजकल मोबाइल किसी आम ज़रूरत की तरह हो गया है। यक़ीनन इसने आ म लोगों की ज़िन्दगी को आसान कर दिया है, मगर इसके कई नुकसान से भी लोगों को दो चार होना पड़ा है। फिर जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी परिवर्तन होता है कुछ नयी तकनीक आती है तो उसके फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं। जैसे आजकल इन्टरनेट के ज़माने में मोबाइल ने हर किसी की ज़िन्दगी को आसान बना दिया है। इसके साथ ही कई दिक्कतें भी सामने आयी हैं, जैसे बच्चों का मोबाइल की तरफ ज़्यादा झुकाव होना।
Also read: 63 साल बाद भी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म’ क्यों है दर्शकों की पसंद: Mughal-E-Azam Iconic Movie
बच्चों में मोबाइल के प्रति जो मोह है वो कभी खेलों में हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है बच्चे ऑनलाइन गेम्स को पसंद करते हैं या फिर सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते हैं। ये लगभग हर माता पिता की समस्या है कि उनके बच्चे ज्यादातर मोबाइल पर रहते हैं ऐसे न ही ठीक से खाना खाते हैं और न ही खेलना कूदना पसंद करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इन 5 सुझावों से अपने बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रख सकते हैं।
खेलों से करवाएं परिचय
बच्चों के कोमल मन को हमेशा कुछ न कुछ नया जानने की इच्छा रहती है। ऐसे में उनका ध्यान फ़ोन से हटाया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको अपने बचपन के खेलों से बच्चों का परिचय करवाना होगा। उन्हें बताना होगा कि आप बचपन में कौन से खेल खेलते थे। उनके साथ अपने बचपन के खेल खेलने से वो ज़रूर फ़ोन से दुरी बनाने लगेंगे।
मज़ेदार कॉमिक से लें मदद
बच्चों के उत्साह से भरे मन को कुछ न कुछ नया करने की इच्छा रहती है। ऐसे में जब आप उन्हें किताबों की आदत डालेंगे तो यक़ीनन ही उनका झुकाव मोबाइल की तरफ कम होने लगेगा। मज़ेदार कॉमिक्स पढ़ने से उनका मनोरंजन होगा और इसके साथ ही उनमें पढ़ने की आदत भी पैदा होगी। कॉमिक्स पढ़ने से उनकी सोचने की क्षमता भी बढ़ती है। इस तरह आप अपने बच्चों का ध्यान मोबाइल से हटा सकते हैं।
पेड़ पौधों की दें जानकारी
बढ़ते पर्यावरण संकट को ख़त्म करने के लिए पेड़ पौधों की बहुत ज़रूरत है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप उन्हें पौधों के जीवन के बारे में उन्हें बताएं और उन्हें प्रेरित करें कि वो भी पौधे लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कुछ न कुछ नया करते करें। ऐसा पेड़ पौधों के बारे में ऐसी जानकारी दें जिससे उन्हें पता चले कि किस पेड़ की क्या विशेषता है। इससे वो मोबाइल फ़ोन से दूर रहकर कुछ उपयोगी कर सकेंगे।
सिखाएं साफ़ सफाई के नियम
बच्चों को साफ सफाई के नियम सिखाना बेहद ज़रूरी है इसके कारण वो बिमारियों से दूर रहेंगे। अपने आस पास सफाई रखने से वो जागरूकता का भी काम करेंगे। ऐसा करने से उन्हें एक आदत पड़ेगी सफाई रखने की। जब आप उन्हें घर में थोड़ी बहुत सफाई करने में व्यस्त रखेंगे तो वो बिमारियों के साथ मोबाइल फ़ोन से भी दूर रहेंगे।
