आज के टाइम में कौन है जो मोबाइल नहीं रखता हो। जैसे मोबाइल की हमारी लाइफ में इम्पोर्टेंस है ठीक उसी तरह उसके नंबर का भी बड़ा महत्च है। नंबर का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व होता है। आपको सुनने में अजीब लगेगा कि आपका मोबाइल नंबर आपकी किस्मत को प्रभावित करता है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार जीवन किस तरह से चलेगा, यह काफी हद तक नम्बर से प्रभावित होता है। एेसे में ये जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर ऐसा होना चाहिए कि आपकी किस्मत चमक जाए। इसलिए जरूरी है कि मोबाइल में जितने ज्यादा लकी नंबर हो या मोबाइल का टोटल लकी नंबर हो तो इंसान की किस्मत चमकने में टाइम नहीं लगता है। अलग-अलग राशि के जातकों के लिए अलग-अलग लकी नंबर होते हैं। 
 
राशि अनुसार ये होते है लकी नंबर
 
मेष राशि- इस राशि वालों के लिए योगांक 1 और 6 लकी माना जाता है, ऐसे में उन्हें इसी योगांक का मोबाइल नंबर लेना चाहिए। इस नंबर से इनकी किस्मत को रफ्तार मिलेगी।
 
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए योगांक 5 और 8 लकी होते है, इस योगांक का मोबाइल नंबर रखने से इनकी किस्मत तेजी से चमकती हैं।
 
मिथुन राशि- इस राशि के जातकों के लिए योगांक 4 और 8 बहुत लकी होता है। अगर आप चाहते है कि आपकी किस्मत आपका साथ दे तो ऐसे में इस योगांक का नंबर आपको लेना चाहिए। 
 
कर्क राशि- इस राशि के जातकोंं को किस्मत चमकाने के लिए योगांक 4 और 1 का मोबाइल नंबर लेना चाहिए। 
 
सिंह राशि- इन जातकोंं के लिए योगांक 1 और 9 लकी नंबर होते हैं। इस योगांक का मोबाइल नंबर रखने से इनकी किस्मत तेजी से चमकेगी।
 
कन्या राशि- इस राशि के जातकोंं को योगांक 4 और 8 का मोबाइल नंबर लेना चाहिए। इससे आपकी किस्मत में तेजी आएगी।
 
तुला राशि- इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 6 और 8 लकी होता है। इस नंबर का मोबाइल नबंर लेने से इन्हे काफी फायदा मिल सकता है।
 
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकोंं को अपनी किस्मत चमकाने के लिए योगांक 1 और 9 नंबर का मोबाइल नंबर लेना चाहिए। 
 
धनु राशि- योगांक 1 और 2 इस राशि के लोगों के लिए लकी माना जाता है, ऐसे में इन्हें यही मोबाइल नंबर लेना चाहिए। इससे इनकी किस्मत तेजी से चमकेगी।
 
मकर राशि- किस्मत का साथ पाने के लिए इस राशि के जातकोंं को योगांक 4 और 8 नंबर का मोबाइल नंबर लेना चाहिए। 
 
कुंभ राशि- योगांक 7 और 3 इस राशि के जातकोंं के लिए लकी माना जाता है, ऐसे में किस्मत को चमकने के लिए इन्हें यही मोबाइल नंबर लेना चाहिए। 
 
मीन राशि– इस राशि वालों के लिए योगांक 1 और 3 लकी होता है। इस नंबर का मोबाइल नंबर रखने से बंद किस्मत खुल जाती है।