इस फ्रेंडशिप डे पर अपने प्यारे दोस्त को दें कुछ ऐसा गिफ्ट की हर पल करें वह आपको याद: Special Gifts for Friends
Special Gifts for Friends

Overview:

भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में 4 अगस्त, 2024 को दोस्ती का यही खास दिन यानी 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाएगा। यह हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय करते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं।

Special Gifts for Friends: जिंदगी में अधिकांश रिश्ते हमें जन्म से मिलते हैं, लेकिन दोस्ती उन रिश्तों में से एक है जिसे हम खुद चुनते हैं। भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में 4 अगस्त, 2024 को दोस्ती का यही खास दिन यानी ‘फ्रेंडशिप डे‘ मनाया जाएगा। यह हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय करते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। अगर इस फ्रेंडशिप डे पर आप भी अपने दोस्तों को कुछ बजट फ्रेंडली और यूनिक गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो ये आइडिया आपके काम आ सकते हैं। ये गिफ्ट आपके दोस्त हर रोज काम में ले सकते हैं और जब-जब वे इन्हें काम में लेंगे वो आपको जरूर याद करेंगे।

आजकल हर शख्स लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करता है। लेकिन समय के साथ-साथ डेस्कटॉप और कीबोर्ड पर काफी गंदगी जमने लगती है, जिसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में डेस्कटॉप वैक्यूम क्लीनर आपके दोस्त के काफी काम आ सकता है। इस हैंडी वैक्यूम क्लीनर से मिनटों में डेस्कटॉप और कीबोर्ड साफ किया जा सकता है। ये इतना छोटा होता है कि इसे आसानी से आप बैग में कैरी कर सकते हैं। यह बहुत ही बजट फ्रेंडली और यूनिक गिफ्ट ऑप्शन है। इस मिनी वैक्यूम क्लीनर की रेंज 600 रुपए से शुरू हो जाती है।

आज का यूथ कॉफी का दीवाना है, लेकिन अक्सर बाजार जैसी झाग वाली कॉफी घर में बनाना काफी मुश्किल होता है। वहीं अगर आप परिवार से दूर रहकर जॉब या स्टडी कर रहे हैं तो प्रॉब्लम और भी बढ़ जाती है। अगर आपके किसी प्यारे दोस्त को भी कॉफी पीने का शौक है तो आप उसे इलेक्ट्रिक मिल्क फ्रॉदर गिफ्ट कर सकते हैं। इस शानदार गैजेट की मदद से आपके फ्रेंड्स चंद मिनटों में झाग वाली कॉफी घर में ही तैयार कर सकते हैं। शाम की मुलाकात और मूवी नाइट के लिए गरमा गरम कॉफी बेस्ट रहती है। यह इलेक्ट्रिक फ्रॉदर 800 रुपए की रेंज से शुरू हो जाते हैं।

कहते हैं पक्के वाले दोस्तों के ग्रुप में हमेशा तीन लोग शामिल होते हैं। अगर  आपके ग्रुप में भी तीन दोस्त हैं और आप तीनों को ही ट्रैवलिंग का शौक है तो आप अपने फ्रेंड को ये वैक्यूम फ्लास्क सेट जरूर गिफ्ट करें। ऑफिस हो या पिकनिक, यह फ्लास्क आपके दोस्त ही नहीं आपके ग्रुप के ही काफी काम आएगा। इसमें फ्लास्क के साथ 3 कप भी आते हैं। इस फ्लास्क में रखी चाय, कॉफी या सूप कई घंटों तक ठंडा नहीं होता है। क्वालिटी के अनुसार इस सेट की अलग-अलग कीमत है, हालांकि इसकी शुरुआत 1200 रुपए से हो जाती है।

अगर आप अपने दोस्त को कुछ ऐसा देना चाहते हैं जिससे आप उसे बार-बार याद आते रहें तो कार की-कवर आपके लिए बेस्ट हैं। ये गिफ्ट का अनोखा और बजट फ्रेंडली विकल्प है। इस कवर से आपके दोस्त की कार की चाबी सबसे अलग और लग्जरी नजर आ सकती है। खास बात ये है कि इन दिनों हर कार की चाबी के अनुसार ये कवर आसानी से मिल जाते हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे मोबाइल कवर मिलते हैं। आप अगर अपने फ्रेंड को यह की-कवर गिफ्ट करेंगे तो वह जब-जब कार चलाएंगे आपको जरूर याद करेंगे। इस यूनिक कवर्स की रेंज मात्र 500 रुपए से शुरू हो जाती है। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...