Overview: ये संकेत बताते हैं कि आप बन रहे हैं बुरे पेरेंट्स
signs of irresponsible parenting: बच्चों की परवरिश करना बहुत ही मुश्किल होता है। बच्चों को सही परवरिश देने के लिए मां-बाप को काफी मेहनत करनी पड़ती है। आजकल के पेरेंट्स के लिए बच्चों को संभावलना काफी मुश्किल हो गया है। आपकी छोटी सी गलती आपके बच्चे के व्यवहार को खराब कर सकती है। यदि आपके बच्चे में बुरी आदते आ रही हैं, तो ये आपकी गलती हो सकती है।
Signs of Irresponsible Parenting: बच्चों की परवरिश करना बहुत ही मुश्किल होता है। बच्चों को सही परवरिश देने के लिए story-बाप को काफी मेहनत करनी पड़ती है। आजकल के पेरेंट्स के लिए बच्चों को संभावलना काफी मुश्किल हो गया है। आपकी छोटी सी गलती आपके बच्चे के व्यवहार को खराब कर सकती है। यदि आपके बच्चे में बुरी आदते आ रही हैं, तो ये आपकी गलती हो सकती है।
इसके पीछे आपकी बैड पेरेंटिंग हो सकती है। कुछ ऐसे संकेत हैं, जिनसे ये पता चलता है कि आप एक बुरे पेरेंट्स हैं। आइए जानें ऐसे संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आप एक अच्छे पेरेट्ंस नहीं है।
बच्चों को बात-बात पर डांटना

क्या आप भी अपने बच्चों को बात-बात पर डांटना ही सही समझते हैं? अगर आप भी अपने बच्चे पर बार-बार गुस्सा होते हैं और उसे डांट-फटकारकर हर बात समझाते हैं, तो ये संकेत है कि आप एक बुरे पेरेंट्स हैं। बच्चों को हमेशा प्यार से बातें समझानी चाहिए।
अनुशासन का दिखावा करना
अक्सर लोग खुद को अच्छे पेरेट्स साबित करने के चक्कर में दूसरों के आगे खासकर घर के मेहमानों के आगे अनुशासन का दिखावा करने लगते हैं। वहीं अगर बच्चा सही से आपकी बात पर खरा ना उतरे, तो आप उसे डांटते हैं और उस पर चिल्लाते हैं, तो आप बुरे पेरेंट्स हैं। इससे आपका बच्चा लोगों के बीच शर्मिंदा महसूस कर सकता है।
प्रोत्साहित न करना

कुछ लोगों का आदत होती है, बच्चों को हर जगह बस बुरा बोलने की। ऐसे लोग अपने बच्चों को कभी प्रोत्साहित भी नहीं करते। इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ने की जगह लगातार कम हो जाता है और वो मां-बाप से दूर भागने लगता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आपकी पेरेंटिंग में कमी है।
हमेशा बच्चे की आलोचना करना
जब बच्चा कुछ अच्छा हासिल करे, तो उसकी तारीफ करें। आपको उसकी मेहनत पर गर्व करना चाहिए। इससे उनका हौंसला बढ़ता है। अगर आप बच्चे की किसी उपलब्धि में भी कमी ही देखने लगते हैं और उसकी आलोचना करते हैं, तो ये बुरे पेरेंट्स होने की निशानी है।
हर वक्त प्रोटेक्ट करना

कुछ मां-बाप अपने बच्चों को लेकर बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्टिव होते हैं। ऐसे बच्चे खुद में कभी आत्मविश्वास नहीं ला पाते और माता-पिता पर ही निर्भर रह जाते हैं। अगर आप भी जगह-जगह बच्चे को मुश्किलों और चुनौतियों से बचाते हैं और उसे खुद कुछ नहीं करने देते, तो ये अच्छे पेरेंट्स की निशानी नहीं है।
बेवजह के नियम बनाना
अगर आप बच्चे को अनुशासन में बांधने के लिए हर वक्त उस पर नियम थोपते रहते हैं, तो ये गलत है। आपको ये गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इससे बच्चा सीमाओं में ही बंधकर रह जाएगा और विकास नहीं कर पाएगा।
दूसरों बच्चों से न करें तुलना

बच्चों के कभी भी नीचा नहीं दिखाना चाहिए। अगर आप भी बार-बार अपने बच्चे की किसी और से तुलना करते रहते हैं, तो ये एक गलत पेरेंट होने की निशानी है। इससे बच्चा खुद में ही कमियां देखने लगेगा और आपसे भी दूर होने लगेगा।
