Kangana Ranaut Ethnic Wear: रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जो किसी भी भाई-बहन के लिए बेहद खास है। इस दिन बहनें ना केवल भाईयों को राखी बांधती है और उनसे गिफ्ट मांगती हैं। बल्कि वे इस त्योहार पर खासतौर से तैयार होना भी पसंद करती हैं। यूं तो इस त्यौहार पर आप एथनिक और वेस्टर्न वियर दोनों में ही खुद को स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन एथनिक वियर में आपका लुक बेहद ही अलग नजर आता है।
जब बात एथनिक वियर को स्टाइल करने की हो तो ऐसे में आप बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स से आइडिया लेना अच्छा विचार हो सकता है। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत स्टाइल की भी क्वीन है। वह हर आउटफिट को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। आप उनके एथनिक वियर से इंस्पिरेशन लेकर अपना राखी आउटफिट तैयार करवा सकती हैं-
प्रिंटेड साड़ी को करें स्टाइल
अगर आप राखी पर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में प्रिंटेड साड़ी पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है। मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी आपके लुक को बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक देती हैं। हालांकि, अगर आप प्रिंटेड साड़ी में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप कंगना रनौत की तरह एक स्टनिंग एंब्रायडिड जैकेट को पेयर कर सकती हैं। अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आप एक्सेसरीज को मिनिमम ही रखें। आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
सिल्क सूट लगेगा खूबसूरत
अगर आप राखी के मौके पर अपने लुक को सिर्फ एक ही कलर तक सीमित नहीं रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप मल्टीकलर सूट को स्टाइल करें। मसलन, आप लाइट पिंक के साथ येलो कलर को पेयर कर सकती हैं। अगर आपके सूट का नेकलाइन वी है तो उसके साथ चोकर को पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है। अपने लुक को बैलेंस व ग्रेसफुल बनाने के लिए आप मेकअप को थोड़ा लाइट ही रखें।
पहनें हैवी एंब्रायडिड सूट
राखी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए आप हैवी एंब्रायडिड सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर से, मैरिड वुमन राखी के त्योहार पर इस तरह के स्टाइलिश हैवी एंब्रायडिड सूट आपके लुक को कैरी कर सकती हैं। हैवी एंब्रायडिड सूट के साथ आप एक्सेसरीज को मिनिमम ही रखें। अगर आप अपने लुक को बैलेंस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप डार्क शेड लिपस्टिक अप्लाई करें।
पहनें क्रीमी साड़ी
अगर आप राखी पर अपने लुक को बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में क्रीमी या फिर ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को स्टाइल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। यह एक ऐसा कलर है, जो हर किसी पर अच्छा लगता है। आप शीयर साड़ी के साथ एंब्रायडिड मैचिंग ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को खास बनाएगा। खुद को स्टाइल करते हुए आप एक्सेसरीज को मिनिमम रखें। हेयरस्टाइल को आप ओपन लुक ही दें।
लहंगे को करें स्टाइल
त्योहार के अवसर पर लहंगे को पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। राखी के मौके पर अधिकतर हम साड़ी या सूट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन इस बार अगर आपने खुद को एक डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने का मन बनाया है तो ऐसे में आप लहंगा पहन सकती हैं। अपने लुक को और भी हैवी बनाने के लिए आप हैवी चोकर या नेकपीस कैरी कर सकती हैं। मेकअप को आप लाइट ही रखें।
ब्लाउज को बनाएं खास
अक्सर महिलाओं की यह शिकायत होती है कि साड़ी में उनका लुक हर बार एक ही तरह का नजर आता है। लेकिन अगर आप साड़ी में भी डिफरेंट स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लाउज को एक अलग तरह से स्टिच करवाने की कोशिश करें। मसलन, आप पफ स्लीव्स से लेकर फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप साड़ी के साथ डिफरेंट ब्लाउज को कैरी करती हैं तो इससे आपका लुक खुद ब खुद अलग नजर आता है।
स्टाइल करें ब्लू लहंगा
ब्लू एक ऐसा कलर है, जो आपके लुक को और भी स्पेशल बना सकता है। ब्लू में डिफरेंट शेड्स हर लड़की पर अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आपने भी राखी पर स्पेशल दिखने का मन बनाया है तो आप ब्लू लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। कंगना ने भी इस लुक में ब्लू लहंगे को स्टाइल किया है। इसमें स्लीवलेस ब्लाउज में कट लुक काफी अच्छा लग रहा है। अपने लुक को और भी अधिक स्टनिंग बनाने के लिए आप डायमंड ज्वैलरी को पेयर करें। यह आपके लुक को खास बनाएगा। मेकअप को आप लाइट रखने की कोशिश करें। अगर आपने राखी पर शाम को फैमिली के साथ बाहर जाने का मन बनाया है तो ऐसे में आप स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती हैं।
पहनें शरारा सूट
शरारा सूट एक ऐसा स्टाइल है, जो यकीनन आपके लुक को बेहद ही स्टाइलिश और फेस्टिवल रेडी बनाएगा। इस तरह के सूट के साथ आप चोकर पहन सकती हैं। अगर आप एक स्टनिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो कंगना के इस शरारा सूट लुक्स को रिक्रिएट करने की कोशिश करें। लाइट मेकअप के साथ बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। एक्सेसरीज में आप स्टाइलिश इयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। शरारा सूट में आप कलर कॉम्बिनेशन से लेकर एंब्रायडरी मंे कई तरह के वैरिएशन को ट्राई कर सकती हैं।
