बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ग्रीन आउटफिट्स को महाशिवरात्रि की पूजा में पहनें: Mahashivratri Green Outfits
Mahashivratri Green Outfits

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ग्रीन आउटफिट्स को महाशिवरात्रि की पूजा में पहनें: Mahashivratri Green Outfits

आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ग्रीन आउटफिट लुक्स को महाशिवरात्रि पर रीक्रिएट कर सकती हैं।

Mahashivratri Green Outfits: महाशिवरात्रि 8 मार्च को इस बार मनाई जाएगी। इस दिन पुरुष से लेकर महिलाएं भोलेनाथ को प्रसन्न रखने के लिए व्रत रखते हैं। इसके साथ ही महिलाएं इस दिन हरे रंग के कपड़े भी पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस महाशिवरात्रि पर अपने लिए हरे रंग के आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऑप्शंस लेकर आए हैं। आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ग्रीन आउटफिट लुक्स को महाशिवरात्रि पर रीक्रिएट कर सकती हैं।

Also read: इस महाशिवरात्रि पर इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह कैरी करें हरे रंग की ये साड़ियां

Mahashivratri Green Outfits
Kangana Ranaut

अगर आप महाशिवरात्रि पर अपने लुक को बेहतरीन बनाना चाहती हैं, तो कंगना रनौत के इस ग्रीन साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। प्लेन ग्रीन साड़ी में गोल्डन गोटा पट्टी बार्डर उन्हें एक स्टाइलिश टच दे रहा है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है, लेकिन आप इसके साथ थोड़ा बोल्ड मेकअप करें। एक्ट्रेस ने अपने खुले बालों में ब्रेडेड बैंड हेयर स्टाइल बनाया है।

Vidya Balan
Vidya Balan

अगर आप महाशिवरात्रि पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो विद्या बालन की तरह व्हाइट और ग्रीन कलर में स्ट्राइप्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस फोटो में विद्या ने ग्रीन स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ मैचिंग हाईनेक ब्लाउज़ पेयर किया है। गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स और बन उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। आप चाहें तो बालों को खुला भी रख सकती हैं। कोहल आईज और कानों में गोल्डन झुमके जच रहे हैं।

Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

महाशिवरात्रि की पूजा में आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो श्रद्धा कपूर की तरह हर लहंगा पहन सकती हैं। श्रद्धा ने इस फोटो में स्लीवलेस सेक्विन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को पेयर किया है। इसके साथ ग्रीन कलर की जैकेट की लेयरिंग उनके लुक को एक ट्विस्ट दे रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन हूप्स इयरिंग्स पहना है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है। आप भी उनकी तरह एथनिक वियर को इंडो-वेस्टर्न टच देकर कैरी करें।

Deepika Padukone
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण का ये हरा गरारा काफी स्टाइलिश है। उन्होंने शॉर्ट ग्रीन कुर्ती के साथ गरारा पहना है। आउटफिट में गोल्डन धागों से एंब्रॉयडरी की गई है। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने विंग्ड आईलाइनर लुक क्रिएट किया है। साथ ही कानों में झुमका पहना है। आप चाहें तो ऐसे आउटफिट के साथ बालों को कर्ल करके ओपन रख सकती हैं या रोप हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

टेसल्स डिटेलिंग वाले ग्रीन साड़ी के साथ पूजा हेगड़े ने मैचिंग सेक्विन वर्क वाला प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ड्यूई बेस मेकअप किया है। खुले बालों के साथ माथे पर काली बिंदी जच रही हैं। आप चाहें तो ऐसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...