Hairstyle for Short Hair: साड़ी हो या सूट, हर आउटफिट में आप बेहद खूबसूरत दिखना डिजर्व करती है। फैशन वर्ल्ड के जाने पहचाने नामों से लेकर बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं तक, हर कोई इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर जान छिड़कता है। दरअसल खूबसूरती, तहजीब और शानदार स्टाइल वाले इन आउटफिट्स में भारतीय नारी और भी ज्यादा बेहतर दिखती हैं। अगर आप भी किसी खास मौके पर ऐसा ही कोई ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट कैरी करना चाहती हैं, तो आपको अपने बालों का भी खास लुक देना जरूरी है। दरअसल आपके हेयर स्टाइल से आपका नॉर्मल लुक भी काफी ग्लैमरस हो जाता है, और आप सबसे खास दिखती हैं। अगर आपके बालों की लेंथ ज्यादा लंबी नहीं है, तो ये सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल इंस्पो फॉलो कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
Also read:दिशा परमार की कलरफुल फ्लोई ड्रेसेज हैं, समर सीजन के लिए परफेक्ट: Disha Parmar Dress
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के यूनिक लुक्स से लें छोटे बालों को स्टाइल करने के आइडियाज : Celebrity Hairstyles For Short Hair
कंगना रनौत का खास स्टाइल
बॉलीवुड की क्वीन और राजनीति में अपना नाम बनाने के लिए उतरी इस फिल्मी एक्ट्रेस के लाखों दीवाने हैं, लेकिन ये दीवानी है ट्रेडिशनल आउटफिट्स की। कई खास मौके पर कंगना ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आती हैं, और बेहद खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। उनका फेवरेट लूज बन स्टाइल अपनाकर आप भी बेहद शानदार दिखेंगी। कंगना की ही तरह उनका ये स्टाइल आप अपना सकती हैं।
आलिया का स्लीक बन है शानदार
इस जैन ज़ी जेनरेशन के दिलों पर राज करने वाली आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत हैं। बॉलीवुड की रानी और गंगुबाई के फैशन स्टाइल का हर कोई दीवाना है। ये कई खास मौकों पर साड़ी में नजर आकर सबको हैरान कर देती हैं। अगर आप चाहें तो आलिया के इन्ही खास लुक्स को अपनाकर बेहद शानदार दिख सकती हैं। आलिया का स्लीक बन काफी कूल दिखता है, आप भी इसको जरूर ट्राई करें।
उफ्फ दीपिका भी न
जब कभी बॉलीवुड की ये अभिनेत्री सज संवरकर बाहर आती हैं, तो हर कोई कह उठता है “उफ्फ ये दीपिका भी कितनी खूबसूरत है!” बॉलीवुड की इस हसीना के वैसे तो हर आउटफिट के साथ काफी यूनिक हेयर स्टाइल होते हैं, लेकिन गोटा टाइड प्लीट वाला ये लुक दीपिका पर खूब जच रहा है। अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ये एक दम परफेक्ट है।
सोहा की अदाओं का क्या कहना
लिविंग लीजेंड शर्मिला टैगोर के तो कई दीवाने हैं, लेकिन उनकी बेटी के लुक्स और अदाओं का भी क्या कहना। जब कभी सोहा अपनी तस्वीरें इंस्टा पर साझा करती हैं तो फैंस तारीफों के पुलिंदे बांध देते हैं। आखिर इतनी खूबसूरती को देखकर कोई तारीफ कैसे न करे। सिंपल साड़ी के साथ ओपन क्रिम्प्ड हेयर गो में ये हसीना काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
बेबो मैं बेबो!
स्टाइल और फैशन की बात हो और बॉलीवुड की डीवा बेबो का नाम न आए, नॉट पॉसिबल। हर किसी के दिल को अपना बना चुकी जनरेशनल स्टार करीना कपूर का फैशन सेंस काफी कूल है। सिंपल पोनी टेल में भी आप किस तरह से खूबसूरत दिख सकती हैं, इसकी परफेक्ट इनस्पो दे रही हैं करीना। आप चाहें तो इसी तरह का एक लुक कैरी कर किसी भी खास मौके पर तहलका मचा सकती हैं।
