Hairstyle
Hairstyle for Girls

Hairstyle किसी भी व्यक्ति के लुक का सबसे आज कितना होती है. पहना गया आउटफिट आप पर कितना जमेगा यह कहीं ना कहीं हेयर स्टाइल पर भी निर्भर करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल बताते हैं जिन्हें आप कहीं भी किसी भी मौके पर ट्राय कर शानदार स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 

हाफ बन

Hairstyle for Girls
Half Bun

यह स्टाइल दिखने में बहुत ही कूल लगती है. अगर आप भी खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो हाफ बन बना सकती हैं. आम लड़कियों से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी हाफ बन बनाए नजर आती हैं. इस तरह की हेयर स्टाइल बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगते बस आगे के बालों का बन बनाकर पीछे के बालों को खुला छोड़ देना होता है. किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ यह हेयर स्टाइल बहुत खूबसूरत लगेगी.

हाई पोनीटेल

Hairstyle for Girls
High Ponytail

हाई पोनीटेल हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती है. वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट आप इसे दोनों के साथ पहन सकती हैं. गर्मियों के मौसम में हाई पोनीटेल बनाकर आप कंफर्टेबल भी रह सकती हैं. फिलहाल गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में हाई पोनीटेल बेस्ट ऑप्शन है.

सिंपल चोटी

Hairstyle for Girls
Simple Braid

कुछ लड़कियों को पोनीटेल बनाना पसंद नहीं होता है, ऐसे में आप इस तरह के सिंपल चोटी बना सकती हैं. अगर आप पोनीटेल नहीं बनाना चाहती तो आप फ्री स्टाइल ब्रेड बना सकती हैं. इस स्टाइल की खासियत यह है कि आप इसे वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ बना सकती हैं. यह हेयर स्टाइल बहुत स्टाइलिश लगता है. 

स्टाइलिश ओपन हेयर

Hairstyle for Girls
Open hair style

खुले बाल हर किसी आउटफिट के साथ रखे जा सकते हैं यह हमेशा ही खूबसूरत लुक देते हैं. अगर आप पूरे बाल खुले नहीं करना चाहते हैं तो अपने बालों के कुछ हिस्से को लेकर उनमें ब्रेड बनाकर बाकी के बाल खुले रख सकती हैं.

इन हेयर स्टाइल्स में से कोई भी स्टाइल आप किसी भी मौके पर बना सकती हैं. ऑफिशियल कैजुअल या फिर पार्टी इस तरह की हेयर स्टाइल हर मौके पर स्टाइलिश लुक देती है.

Leave a comment