Janmashtami Gopi Looks: जन्माष्टमी यानिकि भगवान श्री कृष्ण के प्रकट होने का पावन दिवस आने वाला है, ऐसे में सभी वैष्णव और भक्तजन अपने भगवान के स्वागत को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। एक तरफ जहां कान्हा जी के बढ़िया ड्रेसेज को लेकर बाजार में मांग बढ़ गई है, वहीं साथ ही दूसरी तरफ जन्माष्टमी में भगवान के स्वागत में भक्त खुद को भी बेहतरीन ड्रेसेज से सजाना चाहतें हैं। मान्यता है, जब भगवान श्री विष्णु का कृष्ण अवतार हुआ, उस समय अनेकानेक देवों ने ग्वालों और देवियों ने गोपियों का स्वरूप धारण किया था। इस जन्माष्टमी अगर आप चाहें तो अपने भगवान के स्वागत में, आप भी गोपी का स्वरूप धारण कर सकती हैं। आइए कुछ बेहतरीन गोपी लुक्स को डिटेल में जानते हैं।
यह भी देखे-ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं 8 कोरियन ब्यूटी टिप्स: Korean Beauty Tips
कृष्ण भक्ति में मगन गोपियों का ये लुक है बेहद खास, आप भी लें आउटफिट इंस्पिरेशन : Special Gopi Look
असीस कौर का खुबसूरत गोपी लुक
असीस कौर बॉलीवुड की एक मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने हाल ही में भगवान कृष्ण पर आधारित एक भजन रिलीज किया है। इस भजन वीडियो में असीस कौर कई खास लुक्स में नजर आई थी। असीस ने गोपी के बेहद सिंपल लुक लिए जिनमें असीस ना सिर्फ सिंपल और एलिगेंट लग रही थी, बल्कि साथ ही उनकी छवि काफी दिव्य नजर आ रही थी। अगर आप चाहें तो ऑनलाइन इस तरह की पोशाक ऑर्डर कर सकती हैं। और फ्लोरल ज्वेलरी और तुलसी माला से आप अपने इस सिंपल लुक को खास बना सकती हैं।
मुस्कान रघुवंशी का खास गोपी स्वरूप
अध्यात्म जगत की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो बेहद सादगी भरा जीवन जीती हैं, ऐसे में जब उन्होंने अपने एक खास वीडियो शूट के लिए गोपी स्वरूप धारण किया, तो उनके फैंस और दर्शकों ने उनकी खूब सराहना की। मुस्कान ने इस खास गोपी लुक में क्लासिक व्हाइट ब्लाउज के साथ व्हाइट स्कर्ट पेयर किया है। इस सिंपल से लुक को खास बनाने के लिए मुस्कान ने मेहरूम बेस्ड मल्टी कलर एंब्रॉयडर्ड दुपट्टा कैरी किया। आप भी मुस्कान की तरह लाइट कलर लहंगा चोली को डार्क कलर कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर कर सिंपल और बेहद खास गोपी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu
डायना का विशेष गोपी लुक
मेहरूम ब्रोकेड ब्लाउज के साथ रेड पर्पल स्कर्ट और रेड दुपट्टा कैरी कर इस लुक में डायना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बीते कई सालों में विभिन्न देशों के लोगों का भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ा है, ऐसे में कई विदेशी मूल के निवासियों ने सनातन संस्कृति के अनुरूप अपनी वेशभूषा को भी बदल लिया है। इस लिस्ट में श्रीकृष्ण की भक्त चिंतामणि डायना भी एक प्रमुख नाम है। वो आए दिन अपने आराध्य श्री कृष्ण की गोपी का भेष धारण करती हैं। इससे संबंधित फोटोज वे अपने इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं। अगर आप चाहें तो आप भी इनके खास गोपी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
देवी ईवा का शानदार लुक
देवी ईवा एक वैष्णवी क्लॉथ डिजाइनर हैं जो स्पेशली गोपी ड्रेसेज और साड़ी डिजाइन करने के लिए मशहूर हैं। आप भी देवी ईवा का गोपी ड्रेस कैरी कर ये जन्माष्टमी खास बना सकती हैं। ईवा का ये खास गोपी गेटअप बेहद खूबसूरत है, जिसमे वो एक पिंक, ग्रे और व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट, ब्लाउज को एक दुपट्टा के साथ पेयर करके कैरी किया है। आप देवी ईवा के इस खास लुक से इंस्पायर हो सकती हैं, और जन्माष्टमी के त्योहार पर वैष्णव गोपी का रूप ले सकती हैं।
