Celebrities Amazing Gopi Looks: भगवान श्री कृष्ण ने इस धरती पर धर्म की स्थापना हेतु अवतार लिया था। उनके सहयोग के लिए विभिन्न देवी देवता, ऋषि मुनि आदि भी धरा धाम पर ग्वाले, गोपी और इसी तरह अन्य रूपों में प्रकट हुए थे। जिस तरह उस समय गोपियां भगवान श्री कृष्ण के साथ अनेकों लीलाओं में भागी बनी, ठीक उसी तरह आज भी देवियों के गोपी स्वरूप को मनोभाव के साथ पूजा जाता है।
भगवान की सखियां होने के नाते, ललिता, विशाखा आदि प्रमुख गोपीयां जहां भगवान के निकट हैं, वहीं इस जन्माष्टमी आप भी भगवान के स्वागत में गोपी या फिर सखी का रूप ले सकती हैं। जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में कई सेलेब्स का गोपी लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इस साल जन्माष्टमी पर्व पर गोपी लुक में तहलका मचाने की बारी आप की है। तो आइए जानते हैं, सेलेब्स के टॉप गोपी लुक्स ।
यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं, सेलिब्रिटीज के ये शानदार गोपी लुक्स : Celebrities Beautiful Gopi Looks
इशिता गांगुली
टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली एक बेहद मंझी हुई एक्ट्रेस हैं, जो कई धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिल जीत चुकी हैं। जहां वो अपने मॉडर्न किरदारों से फैंस को प्रभावित करती रही हैं, वहीं साथ ही समय समय पर उन्होंने कई पौराणिक किरदार भी निभाए और हर किसी को हैरान कर दिया। बीते दिनों इशिता गांगुली ने अपने एक खास लुक साझा किया, जिसमे वो पीच कलर की एक ड्रेप ब्लाउज को रेड दुपट्टा के साथ पेयर करती नजर आई। फ्लोरल ज्वेलरी और आंखों के ऊपर सफेद चंदन की अंगराख ने इस गेटअप को और भी शानदार बना दिया। अगर आप इस जन्माष्टमी पर गोपी लुक लेना चाहती हैं, तो ये एक बेस्ट ऑप्शन है। ये लुक न सिर्फ गोपी लुक है, बल्कि अगर आप माता पार्वती का गेटअप लेना चाहती हैं, तो भी ये अटायर तहलका मचाने वाला है।
नंदरानी का खास गेटअप
माधवास का रॉकबैंड म्यूजिक की दुनिया में एक अजब गजब तहलका मचा रहा है। जहां उनके पॉप और भजन के मिक्सचर म्यूजिक को जनता का अटूट प्यार मिल रहा है, वहीं इस बैंड की प्रमुख सदस्या नंदरानी देवी यानिकि नेहा बहल अपने खास गोपी लुक से सभी को हैरान करती नजर आ रही हैं। नंदरानी के वैसे तो कई गोपी लुक खास हैं, लेकिन उनका पिंक लुक आपको गोपी लुक के लिए खास इंस्पायर कर सकता है। पिंक ऑरेंज शेडेड साड़ी को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप करते हुए उन्होंने तुलसी कंठी और चंदन तिलक कैरी किया। आप भी नंदरानी के इस खास लुक को अपनाकर अपनी जन्माष्टमी बेहतरीन बना सकती हैं।
मल्लिका सिंह
स्टार भारत पर भगवान श्री राधा कृष्ण की लीलाओं को आधार बनाकर प्रसारित किए गए सीरियल राधाकृष्णा में राधा रानी का किरदार निभाने वाली मल्लिका सिंह ने अपने हर गोपी भेष से सभी को हैरान कर दिया है। मल्लिका के जिस खास लुक की हम बात कर रहे हैं, उस खास गोपी अटायर में प्रिंटेड ब्लाउज और प्रिंटेड स्कर्ट को प्लेन दुपट्टा और फ्लोरल ज्वेलरी के साथ कैरी किया। मल्लिका के इस विशेष गोपी स्वरूप की ही तरह आप भी तैयार होकर अपने भगवान को रिझा सकती हैं।
यह भी देखे-ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं 8 कोरियन ब्यूटी टिप्स: Korean Beauty Tips
डेजी ऐजी
गुड़हल के फूल वाला डेज़ी का ये गोपी लुक बेहद खास है। इस लुक में जहां उन्होंने ओल्ड एस्थेटिक रेड एंब्रॉयडर्ड साड़ी को सीधा पल्ला स्टाइल में कैरी किया। वहीं गोल्डन ज्वेलरी ने डेज़ी के इस बेहद खूबसूरत लुक में जान फूंक दी। आंखों के ऊपर सफेद चंदन की अंगराख और ललाट पर वैष्णव तिलक ने इस खास लुक में चार चांद लगा दिए।
देवी ईवा
देवी ईवा एक विदेशी फैशन डिजाइनर हैं, जो मूल रूप से वैष्णव गोपी ड्रेस डिजाइन करती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक रील साझा की जिसमे वो गोपी रूप में नजर आ रही थी। फिरोजी रंग की येलो प्रिंटेड स्कर्ट को एक फिरोजी ब्लू ब्लाउज के साथ पेयर किया जिसमें येलो दुपट्टा काफी खूबसूरत लग रहा था और इस सिंपल से दुपट्टे ने लुक में चार चांद लगा दिए। आप इस खास लुक से इंस्पायर हो इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।