अगर आप इस गर्मी लखनवी पहन रही हैं तो इन फैशन ट्रिक्स के साथ बनाएं इसे सुपर स्टाइलिश: Style with Lucknowi
Style with Lucknowi


Style with Lucknowi: गर्मियों में लखनवी कुर्ते पहनना का हमेशा से ही पसंद किया जाता है। पहले जहां गर्मियों में महिलाएं कॉटन के लखनवी कढ़ाही वाले पूरे सूट या साड़ी पहना करती थीं वहीं अब कुर्तीज को अलग-अलग तरह के बॉटम के साथ पहनने का चलन बढ़ा है। सबसे अच्छी बात है कि यह गर्मी में आपके आराम का तो पूरा ध्यान रखती है आप इसे पहनकर स्टाइलिश और सहज भी लगते हैं। लेकिन अगर आप कुछ छोटी और अहम बातों का ध्यान रखेंगी तो इस आउटफिट में आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।

Also read: इन डिजाइनर ब्लाउज के साथ कमाल की लगेगी लखनवी साड़ी, आप भी करें ट्राय: Lucknowi Saree

थोड़ा लूज फिटिंग

अगर आप डेनिम के साथ लखनवी कुर्ते को पहन रही हैं तो आप अपने साइज से एक साइज ऊपर की कुर्ती का चयन करें। इससे इसका फॉल और लुक दोनों ही बहुत अच्छा आएगा। यह आपके पहनने भी सहज रहेगा। जॉर्जेट के लखनवी कुर्ते आप पर बहुत फबेंगे। इसके अलावा अगर आप लूज कुर्ता पहनेंगे और अगर आपका पेट थोड़ा बाहर की ओर निकला है तो इससे यह भी नजर नहीं आएगा।

बॉटम पर भी डालें नजर

Plazo and Pant
Plazo and Pant

कई लोग कई कुर्ती तो बहुत स्टाइलिश पहन लेते हैं लेकिन बॉटम पर ध्यान नहीं देते। ऐसा न करें। बॉटम में कुछ भी चलेगा वाला अपना एटिट्यूट छोड़ें। वैसे अगर आप असमंजस में हैं कि इससे साथ क्या पहनें तो आप डेनिम के साथ जा सकते हैं। लेकिन अगर प्लाजो या लूज पैंट पहनना चाह रहे हैं तो लाइट कलर की कुर्ती के साथ बहुत ब्राइट बॉटम का चयन न करें। इससे आपकी कुर्ती का लुक पूरा ही खराब हो जाएगा।

फुटवियर पर दें ध्यान

याद रखें कि चाहे कोई भी ड्रेस क्यों न हो आपका फुटवियर आपकी ड्रेस का लुक बना और बिगाड़ सकता है। हमेशा याद रखें कि लखनवी कुर्ते के साथ फ्लैट फुटवियर नहीं फबता। इसके साथ सैंडल अच्छे लगते हैं वहीं थोड़ी सी हील आपके लुक में जान डाल देती है। इसके अलावा अगर हम मेकअप की बात करें तो इसके साथ मिनिमल मेकअप और बहुत कम जूलरी अच्छी लगती है। वहीं एक अच्छा सा स्लिंग बैग भी आपके लुक को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।