लखनवी कपड़े से बने आउटफिट इन दिनों काफी चलन में है. लखनवी चिकनकारी कुर्ती हो या फिर यह Lucknowi Saree पहनने में बहुत खूबसूरत लगती हैं, और शानदार ट्रेडिशनल लुक देती हैं. लखनवी आउटफिट इन दिनों महिलाओं की पहली पसंद है क्योंकि इस पर की गई कलाकारी हाथों से किया गया वर्क होता है जो बहुत ही खूबसूरत लगता है. बाजार में लखनवी साड़ियां लेने जाएंगे तो आपको इसमें कई तरह के फैब्रिक मिल जाएंगे जिनमें शिफॉन, मुरगिज, नेट, ऑर्गेजा शामिल है. लखनवी साड़ियों में डिजाइन एक ही तरह के मिलती हैं. इसलिए आप कोई भी साड़ी लें आपको सेम लुक ही मिलेगा लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक डिफरेंट लगे तो आप कुछ स्टाइलिश ब्लाउज के साथ अपनी लखनवी साड़ी को डिफरेंट लुक दे सकती हैं.
स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो लखनवी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज आपको पूरी तरह से स्टाइलिश दिखाएंगे. चिकनकारी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज इन दिनों फैशन में भी चल रहे हैं. स्लीवलैस ब्लाउज बन तो आसानी से जाएंगे लेकिन आप अपनी पसंद और बॉडी टाइप के अनुसार ही इसकी डिजाइन का चयन करें. अगर साड़ी थोड़ी ज्यादा हेवी है तो उसके साथ सिंपल ब्लाउज का चुनाव करें, वहीं अगर साड़ी में ज्यादा वर्क नहीं है तो आप हेवी ब्लाउज भी चुन सकती हैं.
बैकलेस ब्लाउज

अगर आप मॉडर्न लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो बैकलेस ब्लाउज आपके काम के हैं. इस तरह के ब्लाउज लुक को काफी अट्रैक्टिव बना देते हैं. बैकलेस ब्लाउज का मतलब यह नहीं है कि बैक में कुछ हो ही ना इसमें भी कई तरह की डिजाइन बनती है. इसमें आप दीप नेक बनवा सकती हैं, पीछे डोरी लगवा सकती हैं, या आजकल नेट लगाने का चलन भी बढ़ गया है. अपनी पसंद के हिसाब से आप इसे डिजाइन करवा लें.
डिजाइनर स्लीव्स ब्लाउज

आजकल ब्लाउज में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव उनकी स्लीव्स होती है, जो आपके साड़ी लुक को एलिगेंट बनाती हैं. अगर आप भी साड़ी के साथ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ब्लाउज केस लेस डिजाइनर बनवाए. आप पफ स्लीव्स, फ्रिल स्लीव्स, शोल्डर कट जैसी क्लब की डिजाइन बनवा सकती हैं, इससे आप का लुक काफी अट्रैक्टिव लगेगा.
डिजाइनर नेक ब्लाउज

ब्लाउज की डिजाइन में आजकल नए नए चलन ज्यादा बढ़ गए हैं. कई तरह की नेकलाइन के ब्लाउज आसानी से आपको मिल जाएंगे. अपनी लखनवी साड़ी को अगर आप स्टाइलिश और मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो डिजाइन में नेक लाइन के ब्लाउज पहन सकती हैं. मार्केट में कई तरह के डिजाइनर नेक लाइन ब्लाउज आपको मिल जाएंगे आप अपनी कंफर्ट और पसंद के हिसाब से इनका चुनाव कर सकती हैं.
इस तरह के ब्लाउज के साथ आप प्लेन और नेट के कपड़े के ब्लाउज भी अपनी लखनवी साड़ी के साथ पहन सकती हैं. इस तरह से आपकी लखनवी साड़ी में आपको स्टाइलिश और मॉडर्न टच मिल जाएगा और आप बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगी.