ये फ्रॉक डिज़ाइन अपने कलेक्शन में करें शामिल, देंगे स्मार्ट लुक: Frock Designs
Frock Designs Style

अगर पाना चाहते हैं हॉट लुक तो इस तरह की फ्रॉक के डिजाइन देख सकते हैं

हम आपको फ्रॉक के खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

Frock Designs: जब हम ट्रेडीशनल आउटफिट की बात करते हैं, तो इसमें शरारा सूट, सलवार सूट सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। यह एक ऐसे परिधान होते हैं जिसमें महिलाएं न केवल ट्रेंडी दिखाई देती हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिखाई देती हैं। हर बार शादी में शरारा सूट या सलवार सूट पहनना ठीक नहीं रहता है। ऐसे में कई लोग ऐसे आउटफिट की तलाश करते हैं जिनको पहनने के बाद वह खूबसूरत और ट्रेडिशनल भी देख सकें। ऐसे में हम आपको फ्रॉक के खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

लखनवी फ्रॉक

Frock Designs
Lucknowi Design

अगर आप सिंपल फ्रॉक सेलेक्ट करने के बजाय लखनवी फ्रॉक पहनते हैं, तो यह आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकता है। इसके साथ आप फ्रेंच चोटी बना सकते हैं। यह एक खूबसूरत लुक देता है। इस तरह के बहुत सारे डिजाइन मार्केट में देखने को मिल जाते हैं। इसी के साथ लखनवी फ्रॉक में मिरर वर्क बहुत ही ज्यादा चल रहा है। अगर आप चाहे तो इस तरह के डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ प्लेन पेंट वियर ना करें। वह देखने में बिल्कुल बेकार लुक देता है। इसके लिए आप किसी स्टाइलिश बॉटम का चुनाव करें।

सिंपल अनारकली फ्रॉक

Anarkali Frock
Frock Designs-Anarkali Frock

अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहते हैं तो अनारकली फ्रॉक का सूट खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस समय अनारकली फ्रॉक का फैशन बहुत ही ज्यादा चलन में है। इसके लिए आप दुपट्टे का लॉन्ग फ्रॉक सूट भी खरीद सकते हैं। वह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। अनारकली फ्रॉक को सलवार के साथ पहना जा सकता है। इसके साथ पजामा ना पहने वह लोग को खराब कर सकता है।

पेप्लम शॉर्ट फ्रॉक

peplum frock
Frock Designs-peplum frock

अगर आप थोड़ी स्टाइलिश दिखना पसंद करती है तो इस तरह की शॉर्ट फ्रॉक चुनाव कर सकती हैं। यह देखने में और पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इस तरह की फ्रॉक को आप जींस, शरारा, सलवार, धोती सलवार इत्यादि के साथ पहन सकते हैं। पार्टी से लेकर ऑफिस वियर तक यह एकदम परफेक्ट कंबीनेशन होता है। अगर आप चाहे तो रेडीमेड फ्रॉक भी खरीद सकती हैं और टेलर से अपने हिसाब से डिजाइन भी करवा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग तरह के स्टाइल का भी चुनाव कर सकती हैं।

ब्रॉड प्रिंट और हैंड प्रिंट वाले फ्रॉक

broad print
Frock Designs-broad print

प्रिंटेड फ्रॉक या सिंपल फ्रॉक बाजार में हजारों डिज़ाइन में मिल जाते हैं, लेकिन आजकल ब्रॉड प्रिंट और हैंडप्रिंट वाले फ्रॉक सूट बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। आप इन्हें ट्रेडिशनल तौर पर वियर कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसी के साथ बाजार में प्रिंटेड दुपट्टे या फिर एंब्रॉयडरी वाले दुपट्टे भी मिल जाते हैं। आप उन्हें भी सूट के साथ कैरी कर सकते हैं, और आप इस तरह के दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो डिज़ाइनर हो और हैवी काम वाले हो।

अगर आप भी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो इस तरह के ट्रेडिशनल फ्रॉक अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।