Outfit for Promise Day: प्रॉमिस डे वाले दिन पार्टनर एक दूसरे से वादा करते है। साथ ही एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन होता है। और हर साल 11 फरवरी को ही मनाया जाता है। ऐसे में यदि आप चाहती है कि आपका यह दिन आगे आने वालो सालों के लिए यादगार बन जाए। तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसा वियर करें कि आपका पार्टनर आपको निहारता ही रह जाए। आपकी ड्रेस आप पर इतनी खुबसूरत लगे कि आप उनमे आकर्षित नजर आए। आईए जानिए किस तरह की ट्रेंडी ड्रेस आप इस दिन कैरी कर सकती है। जो आजकल काफी ट्रेंड है साथ ही जो आपको सभी में डिफरेंट बना दे।
काफ्तान स्टाइल ड्रेस

यदि आपको अपने लुक को बेहद डिफरेंट और स्टाइलिश दिखाना है तो काफ्तान स्टाइल में ड्रेस पहनें। यह ड्रेस पहनी हुई बेहद जंचती है। आपकी चाहे जैसी मर्जी फिगर हो लेकिन ये काफ्तान ड्रेस सभी पर बेहद आकर्षित नजर आती है। इनमें आप फुल लेंथ लोंग काफतान ही पहनें। क्योंकि उसका लुक बेहतरीन नजर आता है। या फिर सूटस मे भी आजकल काफी काफ्तान स्टाइल चल रहा है। तो इन ट्रेंडी काफ्तान को सुंदर से कलर में पहनें। लेकिन ध्यान रखें कि इनमे कुछ खिलता हुआ कलर पहनें। तभी आपका लुक खिला खिला और ट्रेंडी नजर आएगा। इन्हे आप स्वयं के अनुसार डिजाइन भी करवा सकती है।
कोड सेट
सबसे ज्यादा ट्रेंडी ड्रेस में कोड सेट आजकल इन है। इन ट्रेंडी कोड सेट में आपको बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। कोड सेट में यदि आप कुछ प्रिंट में पहनती है तो आपका लुक बेहद आकर्षित नजर आता है। और यदि आपको इनमे कुछ वर्क वाला कोड सेट पहनना है तो आप उन्हे भी कैरी कर सकती है। कोड सेट कंफर्टेबल होने के साथ काफी स्टाइलिश नजर आते है। इनमे आपको बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी। लेकिन कोड सेट आपकी फिगर को बिल्कुल डिफरेंट बना देते है। अगर आप इनमे खिलता हुआ पिंक कलर पहनती है तो यह कलर आप पर सुंदर लगने के साथ आपके पार्टनर को आकर्षित भी करेगा। इनमे और भी कलर्स सुंदर लगते है। जैसे कि यलो,ऑरेंज,ग्रीन आदि।
डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप
कुछ भी डिफरेंट पहनने के लिए जरूरी है कि आपको फैशन की सही समझ होनी चाहिए। प्रॉमिस डे को अलग हट बनाने के लिए आप डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने क्योंकि डेनिम स्कर्ट पर क्रॉप टॉप जंचते है। डेनिम स्कर्ट में आजकल लोंग और साइड में होती है आजकल काफी ट्रेंडी है। डेनिम स्कर्ट यदि आप लोंग पहन रहे है तो जरूरी है कि उसके उपर क्रॉप टॉप पहनें। क्योंकि स्कर्ट के ऊपर कभी भी लोंग टॉप जंचते नहीं है। वह स्कर्ट की लुक को खराब कर देते है। तो इसके लिए जरूरी है कि डेनिम स्कर्ट के साथ स्टाइलिश सा क्रॉप टॉप पहन लें।
प्लाजो टॉप और शॉर्ट जैकेट
जरूरी है कि आप फैशनेबल दिखने के लिए ट्रेंडी ड्रेस को कैरी करें। जैसे कि आजकल आपने देखा होगा कि ए लाइन प्लाजो के साथ शॉर्ट कट स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल टॉप और ऊपर से शॉर्ट जैकेट। यह स्टाइल बेहद डिफरेंट नजर आता है। और आजकल कॉलेज गोइंग गर्ल्स को यह स्टाइल काफी फबता है। इनमें आप एक ही कलर में इसे ऑवरऑल वियर कर सकते है। या प्लाजो और टॉप एक जैसा लेकिन ऊपर से जैकेट को किसी सुंदर से फैब्रिक में डिजाइन करवाकर पहन सकती है। और यदि आपका मन रेडीमेड का है तो इनमे आप रेडीमेड स्टाइल में भी बहुत सारे डिजाइन आपको मिल जाएंगे। इनमे ध्यान रखें कि आपकी पर्सनैलिटी अलग से दिखें तो इनका फैब्रिक भी अच्छी क्वालिटी लें। जिससे आपकी ड्रेस का लुक ज्यादा सुंदर और बेहतरीन नजर आएगा।
शॉर्ट वन पीस
यदि आपका मन वेस्टर्न में कुछ शॉर्ट ट्राई करना है तो आजकल डेनिम शॉर्ट वन पीस काफी इन है। यह शॉर्ट वन पीस आपके लुक को बेहद डिफरेंट बना देती है। इनमे आपका कट स्लीव्स पहनें या फिर स्लीव्स वाली यह हर तरीके से बेहद जंचती है। इनमे भी आपको बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएंगी। इनमे आगे साइड नेक से लेकर नीचे तक बटन लगे होते है। जो देखने में काफी अट्रैक्टिव नजर आती है। और यदि आपका जॉर्जेट में इन्हे पहनने का है तो आप जॉर्जेट में भी इन्हें खरीद सकती है। जॉर्जेट फैब्रिक में आपका लुक बेहद ही स्लिम और मॉर्डन नजर आता है। इनमे कलर्स की तो जैसे भरमार है।
ब्लाउज,धोती और श्रग
इंडो वेस्टर्न ड्रेस में आजकल नीचे धोती,उपर ब्लाउज और उसके उपर श्रग चल रहा है। प्रॉमिस डे को यादगार बनाने के लिए आप इस तरह की इंडो वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर सकती है। इनमे आप हैवी से लेकर लाइट हर तरह की ड्रेस ले सकती है। किसी में ब्लाउज पर एम्ब्रायडरी होती है। तो किसी में श्रग को एम्ब्रायडरी के जरिए स्टाइलिश बनाया जाता है। इन्हे आप एक ही कलर में पहनेगी तो आपका लुक ज्यादा सुंदर और आकर्षित नजर आएगा। इनमें यदि फैब्रिक की बात की जाए तो क्रेप या फिर जॉर्जेट ही इसमें ज्यादा अच्छे लगते है। साथ ही इस ड्रेस में फॉल नीचे की तरफ गिरता हुआ बेहद आकर्षित लगता है।
ड्रेप साड़ी
मॉडर्न और ट्रेंडी लुुक के लिए ड्रेप साड़ी कैरी करें। क्योंकि ड्रेप साड़ी प्रोपर बनी हुई होती है। और इसे आपको पहनने में भी दिक्कत नहीं होती है। इनमे लाइक्रा साड़ी और साटिन फैब्रिक में ड्रेप साड़ी बेहद सुंदर नजर आती है। और आजकल तो इनमे आपको बहुत सारी वैरायिटी मार्केट में मिल जाएगी। इन्हे जब आप प्रॉमिस डे वाले दिन पहनेंगी तो आपके पार्टनर की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इनमे आपको बहुत सारे कलर्स और पेटर्न देखने को मिल जाएंगे। कलर्स में आप रेड,ब्लू,पिंक,पीच,ग्रीन आदि कोई भी कलर पहन सकती है। इनमे सभी कलर्स बेहद सुंदर नजर आते है।
