The journey of friendship between Aamir and Shahrukh
The journey of friendship between Aamir and Shahrukh

कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की फिल्म को कॉपी? फैंस ने टीजर पर दिया मजेदार रिएक्शन!

एक लेटेस्ट कोरियन ड्रामा की चर्चा तेज हो गई जिसके पीछे की वजह बॉलीवुड की किंग शाह रुख खान हैं।हाल ही में कोरिया के एक शो 'अंडरकवर हाईस्कूल' सीरीज का टीजर आया है।

K-Drama vs Shahrukh Khan: भारत में कोरियन ड्रामा के फैंस बहुत तेजी से बढ़े हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई स्क्विड गेम जैसे तमाम कोरियन सीरीज को इंडिया में बहुत प्यार मिला रहा है। इस बीच एक लेटेस्ट कोरियन ड्रामा की चर्चा तेज हो गई जिसके पीछे की वजह बॉलीवुड की किंग शाहरुख खान हैं। कोरिया के एक शो ‘अंडरकवर हाईस्कूल’ सीरीज का टीजर आया है। जिसे लोग शाहरुख खान की एक फिल्म की कॉपी बता रहे हैं।

बता दें कि 7 फरवरी को कोरियन एक्शन-कॉमेडी शो ‘अंडरकवर हाईस्कूल’ का टीजर रिलीज़ हुआ। टीजर में दिखाया गया है कि एक्टर सियो कांग जून खूफिया एजेंट हैं और वो किसी वजह से हाईस्कूल स्टूडेंट बनकर एडमिशन लेते हैं। साथ ही वो इसमें दुश्मनों से लड़ाई करते हैं।

Undercover highschool
Undercover highschool

‘अंडरकवर हाईस्कूल’ का टीजर वायरल होते ही भारतीय फैंस इसकी तुलना शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से करने लगे। शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है। साउथ कोरिया में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है और इस बात का सबूत है एक वीडियो एक कोरियन ड्रामा सीरीज का टीजर आया है जिसे लोग शाहरुख खान की एक फिल्म की कॉपी बता रहे हैं। जब इस सीरीज का टीजर सामने आया तो लोग हैरान हो गए और कमेंट बॉक्स में सीधे शाहरुख की उस फिल्म का नाम लिख दिया।

दरअसल, 2004 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैं हूं ना’ से इसकी तुलना होने लगी है। फिल्म में शाहरुख ने मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया था, जो एक अंडरकवर मिशन के तहत कॉलेज में दाखिला लेते हैं और दुश्मनों से लड़ते हैं। एक फैन ने कमेंट किया, “यह तो कोरियन मैं हूं ना लग रहा है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “कोरियन मेजर राम प्रसाद शर्मा मिल गया, अब मिस चांदनी कहां हैं?” बता दें कि ‘मैं हूं ना’ में मिस चांदनी का किरदार सुष्मिता सेन ने निभाया था।

बता दें कि फिल्म में लीड एक्टर शाहरुख खान थे और इनके अलावा फिल्म में जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, सतीश शाह, बिंदू, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, नसीरुद्दीन शाह और किरण खेर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख एक सीक्रेट मिशन के तहत कॉलेज में एडिमिशन लेते हैं। ये फिल्म उस साल सुपरहिट साबित हुई थी।

Show full story
Show full story

ये कहानी एक टीवी शो एनआईएस एजेंटी की कहानी है जिसमें वो एक सीक्रेट मिशन पर जाता है। चोई जंग इन के निर्देशन में बना ये शो 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगा। अब फैंस को इसका इंतजार है और वो शो देखकर ये पक्का करना चाहते हैं कि क्या सच में ये शो मैं हूं ना से इंस्पायर्ड है? असल में ऐसा है या नहीं ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि बॉलीवुड में कई फिल्में कोरियन फिल्मों की रीमेक या उनसे इंस्पायर्ड थीं। जैसे संजय दत्त की जिंदा और भट्ट कैंप की एक विलेन भी कोरियन फिल्मों का ही हिंदी वर्जन हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...