छोटे फेस कट वाली लड़कियां ट्राई करें ये खूबसूरत इयररिंग डिजाइंस, सब करेंगे वाहवाही : Earrings for Small Face
Earrings For Small Face Cut Girls

Earrings for Small Face: फैशन और स्टाइलिंग में आपके आउटफिट से ज्यादा आपकी एक्सेसरीज और ज्वेलरी महत्वपूर्ण होती है। दरअसल अगर आप किसी भी खास मौके पर सबसे अलग और हटकर दिखना चाहते हैं, तो आपको अपने आउटफिट से लेकर हर छोटी एक्सेसरी तक काफी ध्यान से सिलेक्ट करनी चाहिए। किसी भी आउटफिट में आपकी फेस शेप बेहतर लगे, इसके लिए आपको अपने इयररिंग की चॉइस का भी खास ख्याल रखना चाहिए। दरअसल आपके फेस स्ट्रक्चर के हिसाब से ही आपके इयररिंग्स भी होने चाहिए। ऐसे में अगर आपका फेस छोटा है, तो ये इयररिंग्स आप पर खूब जचेंगे। आइए जानते हैं छोटे फेस वालों के लिए स्पेशली डिजाइंड इयररिंग्स।

Read More : प्री वेडिंग शूट की प्लानिंग है, तो इन इंडो वेस्टर्न आउटफिट को करें स्टाइल: Pre-Wedding Shoot Outfits

छोटे फेस कट पर जचेंगे ये खूबसूरत इयररिंग्स आप भी कर सकती हैं ट्राई : Earrings For Small Face Cut Girls

जेम स्टड

अगर आपका फेस काफी छोटा है और आप एक मिनिमल लुक लेना चाहती हैं तो आप ये खास जेम स्टड ट्राई कर सकती हैं। इसमें फ्लोरल और ज्योमेट्रीक कई पेटर्न्स आसानी से उपलब्ध हैं।

मंडला स्क्वायर

अगर आप देखें तो इन दिनों वॉल मुरल से लेकर क्लॉथ प्रिंटिंग तक, हर जगह मंडला का ट्रेंड है। ऐसे में अगर आपका छोटा फेस कट है, तो मंडला स्क्वायर इयररिंग जरूर कैरी करें।

क्रोशिया ट्राई किया?

अगर आप कुछ कूल इयररिंग पैटर्न ढूंढ रही हैं, तो ये क्रोशिया स्टाइल इयररिंग आप जरूर ट्राई करें। छोटे फेस से लेकर बड़े फेस तक, ये हर फेस कट पर जचता है।

टेंपल ज्वेल स्टड

अगर आप किसी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए कोई परफेक्ट इयररिंग खोज रही हैं तो ये टेंपल ज्वेल स्टड आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

गोल्डन स्टड

कई बार हेवी इयररिंग कैरी करने के बाद आपको कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, ऐसे में लाइट वेट गोल्डन स्टड आप जरूर ट्राई करें। इसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

मिरर मोसैक

अगर आप एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच इयररिंग खोज रही हैं तो ये मिक्सचर परफेक्ट है। टॉप पर ए डी पैटर्न और बॉटम में मोसैक मिरर पैटर्न बहुत खूब लग रहा है। अगर आपका फेसकट छोटा है तो आप इस परफेक्ट पीस को जरूर ट्राई करें।

कुंदन का चांद

चांद अगर कुंदन का हो, तो कितना खूब लगता है। अगर आप भी कुंदन के इस स्पेशल पैटर्न इयररिंग को ट्राई करना चाहती हैं, तो इसे बेझिझक सेलेक्ट करें। इसका पैटर्न काफी यूनिक है और छोटे चेहरे वालों पर खूब जचता है।

बीड कोलाज

अगर आप कुछ एस्थेटिक कैरी करने की इच्छुक हैं तो वाय वरी? ये बेहतरीन इयर पीस आपको बेहद पसंद आने वाला है। इस खास इयर पीस में बीड्स के कोलाज की मदद से खास तस्वीर उकेरी गई है। ये आपके छोटे से फेस को शार्प कट देगा।

जेन जी

आपके जेन जी अंदाज में चार नहीं बल्कि पूरे दस चांद लगाने के लिए ये इयररिंग बिलकुल परफेक्ट है। इस खास इयररिंग में हार्डबोर्ड के बने पैटर्न होते हैं, जो काफी कूल लगते हैं।

एडी का ग्रेप चेन

एडी का ग्रेप चेन पैटर्न भी आप बिंदास होकर ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट पर्ल की लटकन यानिकि हैंगिंग्स ने इस पीस को काफी खूबसूरत बना दिया है। एडी का ये पैटर्न आप ट्राई कर सकती हैं, और धमाल मचा सकती हैं।

Read More : त्‍योहार पर ट्राय करें आलिया कट कुर्ता सेट, मिलेगा न्‍यू फ्यूजन लुक: Alia Cut Kurta

मिरर पेंट

मिरर पैटर्न पर बेहतरीन पेंट से बना ये डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं। ये इयररिंग बिलकुल लेटेस्ट है और इसमें आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।

नाथ द्वारा स्टाइल

नाथद्वारा स्टाइल के ये हैंडपैंटेड इयररिंग आप ट्राई करेंगी तो बहुत खूब जचेंगी। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप कभी भी कहीं भी इस इयर पीस को ग्रेसफुली ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...