आजकल महिलाएं स्टाइलिश गहने ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं गहनें। अगर आप भी चाहती हैं कि लोगों के बीच सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनें तो यहां दिए गए ज्वैलरी ऑप्शन पर डालें एक नजर और इसके साथ बनाएं अपने लुक को अलग और खास…

1- बटरफ्लाई इयररिंग्स

 

2- डायमंड पोल्की इयररिंग्स विद रूबी

 

3- गोल्ड एंड पर्ल रिंग्स

 

4- व्हाइट एंड यलो गोल्ड फ्लॉवर डायमंड ड्राप इयररिंग्स

 

5- गोल्ड एंड पर्ल इयररिंग्स

 

6- बटरफ्लाई रिंग्स

 

7- गोल्डन इयररिंग्स

 

8- गोल्ड एंड पर्ल ब्रेसलेट

 

9- बटरफ्लाई रिंग्स

गहनों की देखभाल के 5 टिप्स

1. सोने के गहने के हर पीस को अलग-अलग मलमल के कपड़े में लपेटकर रखें।

2. प्लेटिनम ज्वैलरी को अमोनिया से साफ करें। प्लेटिनम ज्वैलरी को ज्यादा देर तक साबुन के पानी में ना रखें।

3. हीरे के गहनों को खास ज्वैलरी बॉक्स में सहेजकर रखें। हीरे के गहनों को अमोनिया और पानी मिलाकर साफ करें।

4. मोती के गहनों को मुलायम कपड़े से साफ करें और इन्हें एयरटाइट डिब्बे में रखें।

5. कुंदन ज्वैलरी की चमक बरकरार रखने के लिए उसे स्पॉन्ज या कॉटन लगे बॉक्स में रखें।

यह भी पढ़ें –कहीं ब्यूटी न बिगाड़ दे आपका पार्लर

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com