Aamir Khan with His Father
Aamir Khan with His Father

Aamir Khan with His Father: आमिर ख़ान फ़िल्मी परिवार से आते हैं, लेकिन उनके लिए बॉलीवुड में करियर बनाना आसान नहीं था। उनके पिता ताहिर हुसैन जाने-माने फिल्म निर्माता थे, लेकिन वे अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं देखना चाहते थे। ताहिर को यह पेशा अस्थिर और जोखिम भरा लगता था। आमिर के चाचा नासिर हुसैन एक सफल फिल्ममेकर थे, फिर भी ताहिर हुसैन को इंडस्ट्री पर ज़्यादा भरोसा नहीं था।

हाल ही में एक समिट में आमिर ने अपनी ज़िंदगी के कुछ अहम किस्से साझा किए। उन्होंने बताया, “मेरे पिता ने मुझे फिल्मों में जाने से मना कर दिया था। मैं जानता था कि अगर उन्हें पता चल गया कि मैं फिल्म लाइन में जा रहा हूं, तो वो तो मेरी जान ही ले लेंगे।”

आमिर ने कहा “मैं ऐसे परिवार में बड़ा हुआ जहां मेरे पिता फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन फिर भी हमें फिल्मों से दूर रहने को कहा जाता था। मेरे माता-पिता सख़्ती से इसके खिलाफ़ थे। उन्हें पता था कि ये ऐसा इलाका है जिसका भरोसा नहीं किया जा सकता। हर पिता अपने बच्चों के लिए भरोसेमंद जगह चाहता है, वो भी ऐसा ही चाहते थे।”

आमिर ने आगे बताया कि उन्हें अपने परिवार की इच्छा के ख़िलाफ़ जाकर फिल्मों में आना पड़ा। आमिर कहते हैं, ” मुझे बात तक करने की इजाज़त नहीं थी। मेरे पिता बहुत गुस्सैल थे, तो हम उनके सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं करते थे।”

आमिर ने एक और क़िस्सा सुनाया जो उनकी ज़िंदगी में पिता की सख़्ती को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि टीनएज में वे टेनिस में बहुत अच्छे थे। वो याद करते हैं, “मैं महाराष्ट्र के सब-जूनियर्स में नंबर वन था और रोज़ 5–6 घंटे टेनिस खेलता था। लेकिन एक बार परीक्षा में कुछ अंकों से फेल हो जाने पर पिता को बहुत ग़ुस्सा आया और उन्होंने तुरंत टेनिस खेलना बंद करवा दिया। मेरे पिता ने ग़ुस्से में आकर कहा कि अब से टेनिस नहीं खेलोगे। मैं अपने खेल के शिखर पर था, लेकिन उसके बाद मैं फिर कभी टेनिस नहीं खेल सका।”

टेनिस के बाद, आमिर ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया। संयोग से अभिनेत्री शबाना आज़मी ने वह फिल्म देखी और आमिर के काम की तारीफ़ की। जब उन्हें पता चला कि आमिर, ताहिर हुसैन के बेटे हैं, तो उन्होंने कहा कि वह ये बात आमिर के पिता से ज़रूर कहेंगी। लेकिन इससे आमिर घबरा गए। वे बताते हैं. “मैंने उनसे कहा कि अगर आपने उन्हें बताया, तो मैं ज़िंदा नहीं बचूंगा- मैं कभी एक्टर नहीं बन पाऊंगा। कृपया उनसे मत कहना।”

कुछ साल बाद आमिर ने अपने चाचा नासिर हुसैन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “क़यामत से क़यामत तक” से डेब्यू किया, जिसे उनके चचेरे भाई मंसूर ख़ान ने निर्देशित किया था। अब आमिर ख़ान इंडस्ट्री में 36 साल से ज़्यादा समय बिता चुके हैं। यह वो ही जगह है जहां आने से उनके पिता सख़्ती से मना कर रहे थे। आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...