यह बात सही है कि बॉलीवुड दुनिया में सफलता के आधार पर अभिनेता-अभिनेत्री की जोड़ी का बनना या टूटना तय होता है। पर रील और रियल लाइफ दोनों में सफलता उसी जोड़ी को मिलती है, जिसमें दोनों पक्षों में अच्छी ट्यूनिंग और गजब की कैमिस्ट्री हो। बॉलीवुड में ऐसी कई सफल जोडिय़ां हैं, जिनका बॉलीवुड से कोई रिश्ता नहीं था पर फिर भी उन्होंने वैवाहिक जीवन में सफलता के कीर्तिमान बनाए। जिस अभिनेता या अभिनेत्री ने व्यावसायिक और व्यावहारिक नजरिया अपनाते हुए सिर्फ काम पर ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित किया, उनकी सफल जोड़ी बनी और वह लंबी चली और चल भी रही हैं। इन सितारों में बॉलीवुड में जहां अमिताभ जया बच्चन, दिलीप-सायरा बानो का नाम लिया जाता है, वहीं आज के जमाने के कुछ ऐसे कपल भी हैं, जो वैवाहिक जीवन का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।

शाहरुख-गौरी खान

बॉलीवुड की इस खुशनुमा और आकर्षक जोड़ी की प्रेम कहानी बच्चे-बच्चे को पता है। इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। अलग-अलग धर्म होने के कारण शादी से पहले दोनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरी के परिवार वाले शादी के विरोध में थे, पर इसके बावजूद शाहरुख ने हार नहीं मानी और परिवार वालों का दिल जीत कर गौरी को हमेशा के लिए अपना बना लिया। गौरी और शाहरुख ने अपने वैवाहिक जीवन को बहुत ही अच्छे ढंग से मेंटेन किया है। गौरी के प्रति शाहरुख का प्यार और सम्मान हर मौके पर कहीं ना कहीं दिख जाता है। जब भी इन दोनों के प्यार की चर्चा होती है तो शाहरुख अपनी लव स्टोरी कुछ इस तरह बयान करते हैं मानो कल की बात हो। तीन बच्चों के माता-पिता होने के बावजूद इनके बीच रोमांस अभी भी जवां है। इनकी आपसी कैमिस्ट्री इतनी गजब की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह। इनके रिश्ते को कमजोर नहीं कर पाई। जब भी गौरी का जिक्र होता है तो शाहरुख कहते हैं कि उनकी सफलता के पीछे गौरी का बहुत बड़ा हाथ है।

अजय-काजोल देवगन
यह जोड़ी भी बॉलीवुड की सबसे हसीन जोडिय़ों में से एक है। वो इसलिए क्योंकि यह दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। अजय जहां शांत, रिजर्व और शर्मीले हैं वहीं काजोल उतनी हसंमुख और चुलबुली। लेकिन फिर भी इनकी जोड़ी टॉप जोडिय़ों में शामिल रही है। इनकी एक साथ मौजूदगी इस बात को जाहिर करती है कि दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। इनकी मुलाकात फिल्म हलचल की शूटिंग पर हुई। साथ-साथ काम करते हुए दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई फिर दोनों ने 1999 में शादी कर ली। शादी के बाद काजोल ने फिल्मों से ब्रेक लिया लेकिन उनके अभिनय में कभी भी कमी नहीं आई।अजय-काजोल एक-दूसरे के सबसे बड़े आलोचक और सहयोगी हैं। अजय कहते हैं कि काजोल अच्छी अभिनेत्री हैं, यह तो सभी जानते हैं पर वह अच्छी पत्नी, इंसान और बहुत अच्छी मां भी हैं। काजोल के कारण ही फेमिली इतनी खुश है। काजोल के बिना मेरी जिंदगी, जिंदगी नहीं है।

 

अरबाज-मलाइका खान

बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल अरबाज और मलाइका खान की शादी भी सक्सेफुल शादियों में शुमार है। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। एक कॉफी विज्ञापन के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई, क्योंकि इस विज्ञापन के लिए दोनों को एक साथ साइन किया गया था। हालांकि यह विज्ञापन इतना बोल्ड था कि इसको लेकर कुछ विवाद भी खड़ा हुआ था। इस विवाद के बीच दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी और फिर दोस्ती हुई। बाद में दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे। इस दोस्ती ने कब प्यार का रूप लिया पता ही नहीं चला। 5 साल तक एक-दूसरे के साथ डेटिंग करने के बाद दोनों ने 1997 में शादी कर ली। शादी के बाद इनके वैवाहिक जीवन में कभी कोई दिक्कत नहीं आई। इनके रिश्ते की मजबूती के बारे में मलाइका कहती हैं कि व्यस्तता के चलते हम एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते पर जब हमें समय मिलता है तो एक-दूसरे को पूरा समय देते हैं।

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन

अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेमस जोडिय़ों में से एक है। यह जोड़ी जब भी सार्वजनिक स्थानों पर साथ आती है तो दोनों की बॉन्डिग देखते ही बनती है। कहते हैं कि शादी के लिए लड़का पहले प्रपोज करता है पर इस जोड़े के साथ उल्टा हुआ। फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने नहीं बल्कि ऐश्वर्या ने अभिषेक को प्रपोज किया। फिर क्या था इस फिल्म के बाद हर सार्वजनिक जगह पर इस लव कपल का साथ नजर आना आम बात हो गई थी। 20 अप्रैल 2007 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए। एक-दूसरे के प्रति समर्पित इस जोड़ी ने हर चुनौती का सामना किया है। उम्र में अभिषेक से बड़ी ऐश्वर्या ने जहां हमेशा अच्छी पत्नी और प्रेमिका का फर्ज निभाया, वहीं अभिषेक भी अपनी पत्नी के दुख-सुख के साझेदार रहे हैं। अभिषेक कहते हैं कि आज मैं जो भी हूं वह ऐश्वर्या के प्यार और सहयोग के कारण ही हूं। उसने मेरे व्यक्तित्व को नई पहचान दी है। अभिषेक की तारीफ करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं कि अभिषेक काम को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं। शादी के बाद कई जगह पर लोग मुझे अभिषेक के कारण जानते हैं। मैं अपने को खुशनसीब मानती हूं कि अभिषेक मेरे पति हैं।

रितेश-जेनेलिया 

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रितेश और जेनेलिया ने विवाह के बंधन में बंधकर जब अपने रिश्ते को औपचारिक जामा पहनाया तो उनके चाहने वालों को सुखद आश्चर्य हुआ। 9 साल की लंबी डेटिंग के बाद बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया। रितेश के पिता विलासराव देशमुख इस शादी के खिलाफ थे। पिता की नाराजगी के चलते इस कपल ने अपने रिश्ते को एक अच्छी दोस्ती का नाम दिया। दो अलग धर्मों को मानने वाले इस कपल ने कभी भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। पर जब रितेश के पिता मान गए तो यह दोस्ती शादी में तब्दील हो गई। रितेश के बारे में जेनेलिया कहती हैं कि रितेश एक मंझे हुए कलाकार हैं और उनकी अभिनय सहजता ने मुझे मोह लिया। रितेश से शादी मुझे किसी सपने से कम नहीं लगती। और जब से हमारे बीच हमारा बेटा आया है तब से हम दोनों की जिंदगी ही बदल गई है। रितेश और जनेलिया की अंडरस्टैंडिग देखते हुए इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि दोनों के बीच प्यार बहुत गहरा है। रितेश जेनेलिया की तारीफ करते हुए कहते हैं कि मैं ऊपर वाले को थैंक्स देता हूं कि जेनेलिया मेरी जिंदगी का हिस्सा है। मैं जेनेलिया के बिना अधूरा हूं।